सी.वाई.एस.एस. को आगामी डूसू चुनाव से अलग रखने का फैसला स्थापित करता है की केजरीवाल दल ने यह स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली के युवा एवं छात्र इस पार्टी के साथ नहीं है
नई दिल्ली, 7 जुलाई। दिल्ली प्रदेश भाजपा पदाधिकारी एवं पूर्व डूसू अध्यक्ष श्री जयवीर राणा, श्री नकुल भारद्वाज एवं सुश्री नूपुर शर्मा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी छात्र ईकाई सी.वाई.एस.एस. को आगामी डूसू चुनाव से अलग रखने का फैसला स्थापित करता है की केजरीवाल दल ने यह स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली के युवा एवं छात्र इस पार्टी के साथ नहीं है।
उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष भी आम आदमी पार्टी द्वारा किये महंगे प्रचार के बावजूद दिल्ली के छात्रों ने सी.वाई.एस.एस. को नकारा था और इस वर्ष तो फ्री वाई-फाई, महिला सुरक्षा, नये काॅलेज एवं एडमीशन से जुड़े मसलों पर छात्रों ने केजरीवाल दल के प्रति भारी रोष है और शायद इसी को समझते हुये सी.वाई.एस.एस. को इस वर्ष के चुनाव से अलग रखने का फैसला केजरीवाल दल ने लिया गया है।
उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष भी आम आदमी पार्टी द्वारा किये महंगे प्रचार के बावजूद दिल्ली के छात्रों ने सी.वाई.एस.एस. को नकारा था और इस वर्ष तो फ्री वाई-फाई, महिला सुरक्षा, नये काॅलेज एवं एडमीशन से जुड़े मसलों पर छात्रों ने केजरीवाल दल के प्रति भारी रोष है और शायद इसी को समझते हुये सी.वाई.एस.एस. को इस वर्ष के चुनाव से अलग रखने का फैसला केजरीवाल दल ने लिया गया है।
Comments
Post a Comment