दिल्ली प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता, वाईस चेयरमैन एनडीएमसी एवं पूर्व विधायक श्री करण सिंह तंवर द्वारा आज सोमवार, दिनांक 04 जुलाई, 2016 को दिया गया वक्तव्य
भाजपा दिल्ली प्रदेष के वरिष्ठ नेता, वाईस चेयरमैन एनडीएमसी एवं पूर्व विधायक श्री करण सिंह तंवर ने आज देष के केन्द्रीय गृहमंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह का ध्यान आम आदमी पार्टी द्वारा ओछी और घटिया राजनीति के तहत उन्हें (तॅंवर), सांसद महेष गिरी व दिल्ली के उप-राज्यपाल श्री नजीब जंग को एनडीएमसी लाॅ आॅफिसर स्व. श्री एमएम खान का हत्यारा बताते हुए सभी के फोटो सहित पोस्टर दिल्ली की दिवारों पर लगवाकर जनता को भ्रमित करने व स्व. श्री एमएम खान की लाष पर राजनैतिक रोटियां सेकने की ओर आकर्षित किया। (पोस्टर की काॅपी संलग्न)।
श्री तॅंवर ने आगे कहा कि उपरोक्त पोस्टर बड़ी संख्या में नारायणा थाने के अन्तर्गत सारे नारायणा क्षेत्र, दिल्ली कैंट थाना के अन्तर्गत सम्पूर्ण छावनी क्षेत्र, साउथ कैम्पस थाने के अन्तर्गत मोती बाग-1 क्षेत्र, सरोजिनी नगर थाने के अन्तर्गत नेताजी नगर में और चाणक्यपुरी थाने के अन्तर्गत सारे चाणक्यपुरी क्षेत्र में उन्होंने स्वयं दिवारों पर पोस्टर लगे हुये देखे हैं, जो कि आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा रात्रि में चोरी-छिपे लगवाये गये हैं। यदि सुरेन्द्र सिंह से पूछताछ की जायेगी तो सारे मामले का खुलासा हो जाएगा कि पोस्टर कहां और किसकी प्रेस में छपे और इस अपराध में आम आदमी पार्टी के कौन कौन से नेता शामिल हैं।
श्री तॅंवर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं- दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल, दलीप पाण्डे, विधायक सुरेन्द्र सिंह व अमानुतुल्ला को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि बड़े शर्म की बात है कि एल.जी. जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर भी हत्या जैसे संगीन अपराध में सम्मिलित होने का झूठा आरोप लगाकर आखिर कौन सा मकसद पूरा करना चाहते हैं। हत्या में संलिप्तता के तॅंवर, गिरी व एलजी के खिलाफ न तो कोई सबूत हैं, न कोई गवाह और न ही कोई जानकारी है। तो फिर ये लोग किन तथ्यों के आधार पर बदनाम करके बेदाग छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल को निष्पक्ष जाॅंच के लिये चिट्ठी लिखने से हत्या का कोई संबंध नहीं है। एक महीने से रट लगाकर नित्य समाचार-पत्रों, टी.वी.चैनलों पर झूठे, मनगढ़ंत व आधारहीन बयान देते आ रहे हैं कि तॅंवर, गिरी व एलजी को हत्याकाण्ड में गिरफ्तार करो। यह हास्यास्पद नहीं तो और क्या है?
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पागल हो गये हैं। इनका दिमागी संतुलन खराब हो गया है, जिसके चलते इनका मेंटल अस्पताल में इलाज अति आवष्यक है।
श्री तॅंवर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निषाना साधते हुए कहा कि यदि केजरीवाल, दलीप पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह व अमानुतुल्ला पाक-साफ हैं और कनाट होटल के मालिक रमेष कक्कड़ से कोई संबंध नहीं है तो श्री खान की हत्या के दिन से लेकर आज तक सभी पकड़े गये हत्यारों के विरूद्व एक शब्द भी ठोस कार्रवाई के लिये क्यों नहीं बोला गया। यह भी एक बड़ा रहस्य है और यदि इन सभी आम आदमी पार्टी नेताओं की काॅल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो राज खुल जायेगा और इन्हें जेल की सींखचो में जाना पड़ेगा तथा उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत चरितार्थ हो जायेगी। इसी के मद्देनजर एक सोची समझी साजिष के तहत उपरोक्त आम आदमी पार्टी के नेता जनता को गुमराह करने के लिये जो इस तरह की नौटंकी करने में लगे हुये हैं, उसका भी पर्दाफाष हो जायेगा।
श्री तॅंवर ने बताया कि यदि वह श्री खान के पीड़ित परिजनों को एनडीएमसी से उनकी पत्नी निषत खान को कम्पेषनेट ग्राउण्ड के आधार पर ।ेेजजण् ैवबपंस म्कनबंजपवद व्ििपबमत की स्थाई नौकरी, 25 लाख माननीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने, 35 लाख रूपये एनडीएमसी कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी से और बच्चों की षिक्षा का पूरा खर्चा एनडीएमसी से देने की घोषणा नहीं करते तो केजरीवाल उनको 1 करोड़ रूपये नहीं देते। क्योंकि वह परिवार को ब्लैकमेल करने में लगे हुये थे ताकि गिरी व तॅंवर का नाम हत्या में सम्मिलित करके मामले में फंसाया जा सके।
अंत में श्री तॅंवर ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से दिवारों पर सारी दिल्ली में पोस्टर लगवाने वाले आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल, दलीप पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह व अमानुतुल्ला के खिलाफ क्मंिबमउमदज व िच्तवचमतजल ।बज व बेदाग छवि को धूमिल करने के तहत दिल्ली के सभी थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
श्री तॅंवर ने आगे कहा कि उपरोक्त पोस्टर बड़ी संख्या में नारायणा थाने के अन्तर्गत सारे नारायणा क्षेत्र, दिल्ली कैंट थाना के अन्तर्गत सम्पूर्ण छावनी क्षेत्र, साउथ कैम्पस थाने के अन्तर्गत मोती बाग-1 क्षेत्र, सरोजिनी नगर थाने के अन्तर्गत नेताजी नगर में और चाणक्यपुरी थाने के अन्तर्गत सारे चाणक्यपुरी क्षेत्र में उन्होंने स्वयं दिवारों पर पोस्टर लगे हुये देखे हैं, जो कि आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा रात्रि में चोरी-छिपे लगवाये गये हैं। यदि सुरेन्द्र सिंह से पूछताछ की जायेगी तो सारे मामले का खुलासा हो जाएगा कि पोस्टर कहां और किसकी प्रेस में छपे और इस अपराध में आम आदमी पार्टी के कौन कौन से नेता शामिल हैं।
श्री तॅंवर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं- दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल, दलीप पाण्डे, विधायक सुरेन्द्र सिंह व अमानुतुल्ला को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि बड़े शर्म की बात है कि एल.जी. जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर भी हत्या जैसे संगीन अपराध में सम्मिलित होने का झूठा आरोप लगाकर आखिर कौन सा मकसद पूरा करना चाहते हैं। हत्या में संलिप्तता के तॅंवर, गिरी व एलजी के खिलाफ न तो कोई सबूत हैं, न कोई गवाह और न ही कोई जानकारी है। तो फिर ये लोग किन तथ्यों के आधार पर बदनाम करके बेदाग छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल को निष्पक्ष जाॅंच के लिये चिट्ठी लिखने से हत्या का कोई संबंध नहीं है। एक महीने से रट लगाकर नित्य समाचार-पत्रों, टी.वी.चैनलों पर झूठे, मनगढ़ंत व आधारहीन बयान देते आ रहे हैं कि तॅंवर, गिरी व एलजी को हत्याकाण्ड में गिरफ्तार करो। यह हास्यास्पद नहीं तो और क्या है?
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पागल हो गये हैं। इनका दिमागी संतुलन खराब हो गया है, जिसके चलते इनका मेंटल अस्पताल में इलाज अति आवष्यक है।
श्री तॅंवर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निषाना साधते हुए कहा कि यदि केजरीवाल, दलीप पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह व अमानुतुल्ला पाक-साफ हैं और कनाट होटल के मालिक रमेष कक्कड़ से कोई संबंध नहीं है तो श्री खान की हत्या के दिन से लेकर आज तक सभी पकड़े गये हत्यारों के विरूद्व एक शब्द भी ठोस कार्रवाई के लिये क्यों नहीं बोला गया। यह भी एक बड़ा रहस्य है और यदि इन सभी आम आदमी पार्टी नेताओं की काॅल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो राज खुल जायेगा और इन्हें जेल की सींखचो में जाना पड़ेगा तथा उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत चरितार्थ हो जायेगी। इसी के मद्देनजर एक सोची समझी साजिष के तहत उपरोक्त आम आदमी पार्टी के नेता जनता को गुमराह करने के लिये जो इस तरह की नौटंकी करने में लगे हुये हैं, उसका भी पर्दाफाष हो जायेगा।
श्री तॅंवर ने बताया कि यदि वह श्री खान के पीड़ित परिजनों को एनडीएमसी से उनकी पत्नी निषत खान को कम्पेषनेट ग्राउण्ड के आधार पर ।ेेजजण् ैवबपंस म्कनबंजपवद व्ििपबमत की स्थाई नौकरी, 25 लाख माननीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने, 35 लाख रूपये एनडीएमसी कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी से और बच्चों की षिक्षा का पूरा खर्चा एनडीएमसी से देने की घोषणा नहीं करते तो केजरीवाल उनको 1 करोड़ रूपये नहीं देते। क्योंकि वह परिवार को ब्लैकमेल करने में लगे हुये थे ताकि गिरी व तॅंवर का नाम हत्या में सम्मिलित करके मामले में फंसाया जा सके।
अंत में श्री तॅंवर ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से दिवारों पर सारी दिल्ली में पोस्टर लगवाने वाले आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल, दलीप पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह व अमानुतुल्ला के खिलाफ क्मंिबमउमदज व िच्तवचमतजल ।बज व बेदाग छवि को धूमिल करने के तहत दिल्ली के सभी थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment