दिल्ली में महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराधों के के सम्बन्ध में और महिलाओं के बचाव और उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
नई दिल्ली,
12 जुलाई, 2016- दिल्ली में
महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराधों के के सम्बन्ध में और महिलाओं के बचाव
और उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती बरखा
सिंह ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल श्री
नजीब जंग को एक ज्ञापन सौंपा। श्रीमती बरखा सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि आम आदमी
पार्टी की दिल्ली सरकार महिला के विरुद्ध आरोपी विधायक के खिलाफ कार्यवाही करने
में असफल रही है। दिल्ली महिला आयोग इस पर कार्यवाही करने में विफल रही है।
श्रीमती बरखा सिंह ने ज्ञापन के जरिए श्री नजीब जंग से यह
मांग की वे तुरंत प्रभाव से आप पार्टी की दिल्ली सरकार के क्रिमनल पब्लिक रिप्रसेन्टेटिव को बरखास्त
करे और यह निर्देश दे कि पुलिस इस तरह के केसों में दोषी के साथ सख्त से सख्त
कार्यवाही करे ताकि दिल्ली में महिलाऐ बिना किसी डर के सम्मान के साथ रह सके।
ज्ञापन की कापी साथ लगाई जा रही है।
Comments
Post a Comment