एनडीएमसी के भ्रष्ट अधिकारियो द्वारा गरीब रेहड़ी पटरी वालों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में
एनडीएमसी के भ्रष्ट अधिकारियो द्वारा गरीब रेहड़ी पटरी वालों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेंदर सिंह ने जंतर मंतर से एनडीएमसी मुख्यालय पालिका केन्द्र तक हज़ारों लोगों के साथ मार्च किया और एनडीएमसी एरिया में रेहड़ी पटरी वालों को रोज़ाना तंग करने और जबरन पैसा वसूलने के विरोध में रोष जताते हुए एनडीएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार के कार्यालय पहुंचे।
सुरेंदर सिंह ने आरोप लगाये की एनडीएमसी के कर्मचारी जबरन वसूली करने के लिए और गरीब रेहड़ी पटरी वालों को डराने धमकाने की कार्यवाही करते रहते हैं और जब मन किया इनकी दुकाने और सामान उठाकर जब्त कर लेते हैं और ये सब एनडीएमसी में बैठे उपाध्यक्ष और भाजपा नेता करण सिंह तंवर के इशारों पर चल रहा है ताकि एनडीएमसी के साथ साथ लोगों में भी उसका डर बना रहे।
सुरेंदर सिंह ने कहा की हम आम आदमी के साथ खड़े हैं और एनडीएमसी का सदस्य होने के नाते मैं किसी भी तरह का अत्याचार और अमानवीय व्यव्हार किसी के भी प्रति सहन नहीं करूँगा और जब जब बात गरीब आदमी के हक़ की आएगी मैं सबसे आगे उनके साथ खड़ा दिखूंगा।
ये गरीब लोग अपनी रोज़ी रोटी चलने के लिए रेहड़ी पटरी पर सामान लगाते हैं और कई वर्षों से लगाते आ रहे हैं तो अब क्या समस्या आ गई जो इनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जा रहा है?
सुरेंदर सिंह का कहना है की करण सिंह तंवर जान बूझकर इन गरीबों का सामान उठवाता है और फिर वाह वाही लूटने के लिए चिठियाँ लिखता रहता है, ये ओछी राजनीती ही कहलायी जाती है।
सुरेंदर सिंह ने कहा की हम आम आदमी के साथ खड़े हैं और एनडीएमसी का सदस्य होने के नाते मैं किसी भी तरह का अत्याचार और अमानवीय व्यव्हार किसी के भी प्रति सहन नहीं करूँगा और जब जब बात गरीब आदमी के हक़ की आएगी मैं सबसे आगे उनके साथ खड़ा दिखूंगा।
ये गरीब लोग अपनी रोज़ी रोटी चलने के लिए रेहड़ी पटरी पर सामान लगाते हैं और कई वर्षों से लगाते आ रहे हैं तो अब क्या समस्या आ गई जो इनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जा रहा है?
सुरेंदर सिंह का कहना है की करण सिंह तंवर जान बूझकर इन गरीबों का सामान उठवाता है और फिर वाह वाही लूटने के लिए चिठियाँ लिखता रहता है, ये ओछी राजनीती ही कहलायी जाती है।
एनडीएमसी अध्यक्ष श्री नरेश कुमार के सामने अपनी बात रखते हुए सुरेंदर सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पारित स्ट्रीट वेंडॉर्स (प्रोटेक्शन ऑफ़ लाइवलीहुड एंड रेगुलेशन ऑफ़ स्ट्रीट वेंडिंग) एक्ट, 2014 के तहत आप इन गरीब रेहड़ी पटरी वालों को जबरन नहीं हटा सकते क्योंकि उन्हें भी जीने के लिए रोज़ी रोटी कमाने का अधिकार है।
तथा जो मूल आवनटी की सूची 628 + 126 दोनो सूचियों से जो 109 लोगो को उजाड़ने के बाद आज तक नहीं बैठाया गया है साथ ही जनपत तथ कनाट प्लेस से उजाड़े गए उन सभी वेंडर्स को बैठाने का काम भी जल्द से जल्द किया जाना चाहिए ये माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 13/09/2013 आदेश का पालन भी होगा
तथा जो मूल आवनटी की सूची 628 + 126 दोनो सूचियों से जो 109 लोगो को उजाड़ने के बाद आज तक नहीं बैठाया गया है साथ ही जनपत तथ कनाट प्लेस से उजाड़े गए उन सभी वेंडर्स को बैठाने का काम भी जल्द से जल्द किया जाना चाहिए ये माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 13/09/2013 आदेश का पालन भी होगा
इस पर एनडीएमसी अध्यक्ष श्री नरेश कुमार ने कहा कि हम इन शिकायतों और आपकी मांगो को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही करेंगे और इस तरह की कार्यवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment