BJP समर्थकों की गुंडागर्दी को दिल्ली पुलिस का संरक्षण: AAP
आज देश में हालात ऐसे हो गए हैं कि अगर आप भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं और आपके सर पर बीजेपी के नेताओं का हाथ है तो आप कितना भी बड़ा अपराध कर लें, पुलिस आपके ख़िलाफ़ कुछ नहीं करेगी। हाल की कई घटनाओं पर नज़र डालें तो ऐसा ही लगता है कि अगर अपराधी भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखता है तो उसके ख़िलाफ़ पुलिस अपनी आंखें मूंद लेगी। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में एक बार फिर से सामने आया है जहां देशबंधू कॉलेज में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के पुत्र हिमांशु बिधूड़ी ने एक छात्र को इतना बुरी तरह से पीटा कि पीड़ित छात्र को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और पुलिस सांसद पुत्र के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ़ से आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि 'दिल्ली और देशभर में बीजेपी नेताओं और उनके करीबियों की गुंडागर्दी खुले-आम जारी है और पुलिस की तरफ़ से उनको पूर्ण संरक्षण दिया जा रहा है। हाल ही में देशबंधू कॉलेज में भी ऐसा ही देखने को मिला है जहां दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के पुत्र हिमांशु बिधूड़ी ने कॉलेज के बाहर बैठे एक छात्र को इतनी बुरी तरह से पीटा कि छात्र बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया है जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, इतना कुछ हो जाने के बाद भी पुलिस सांसद पुत्र के ख़िलाफ़ मामला तक दर्ज़ नहीं कर रही है। दिल्ली में ऐसा पहली बार नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी के करीबियों के खिलाफ़ पुलिस मौन हो गई हो, एनडीएमसी अफ़सर एम एम ख़ान की हत्या में सीधे तौर पर बीजेपी सांसद महेश गिरी, बीजेपी नेता करण सिंह तंवर और दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय श्री नजीब जंग की भूमिका सवालों के घेरे में है लेकिन पुलिस इन तीनों के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आज दिल्ली की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं क्योंकि उनको यह अहसास होता है कि अगर अपराधी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ होगा तो उसके खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होगी। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के पुत्र हिमांशु बिधूड़ी के ख़िलाफ़ तुरंत FIR करे और उन्हे गिरफ्तार कर मामले की जांच करे'
प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए आप विधायक नितिन त्यागी ने कहा कि 'आज दिल्ली में एक भय का माहौल बन गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और बीजेपी से जुड़े लोग खुलकर गुंडागर्दी कर रहे हैं और पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनकर देख रही है। दिल्ली नगर निगम में आप के दलित पार्षद राकेश कुमार को कैमरों के सामने भारतीय जनता पार्टी के नेता खुलेआम बुरी तरह से पीटते हैं और पुलिस उसके बाद भी उन बीजेपी नेताओं के खिलाफ़ मामला तक दर्ज़ नहीं करती है तो कार्रवाई की तो बात ही कोसों दूर है। आज दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि दिल्ली पुलिस बीजेपी के गुंडों के साथ खड़े होकर बेकसूर लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लेती है और झूठे मामलों में उन्ही पीड़ित बेकसूर लोगों को फंसा देती है'
यह बड़ा दुर्भाग्यपू्र्ण है कि राजधानी दिल्ली और देश का माहौल आज बेहद भयानक हो गया है जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनके करीबी लोग आम जनता को जहां चाहें पीट रहे हैं और पुलिस उनको खुले-आम ना केवल संरक्षण दे रही है बल्कि बीजेपी के ख़िलाफ़ बोलने वालों को झूठे मामलों में फंसा रही है।
Comments
Post a Comment