केजरीवाल द्वारा अपने विधायकों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से किये जाने के विरोध में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों ने की विरोध प्रार्थना
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वतंत्रता सेनानियों से माफी मांगनी चाहिये अन्यथा हम इस मामले को भारत के राष्ट्रपति के समक्ष ले जायेंगे
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद परिवारजन वहां बैठे और प्रार्थना की। केजरीवाल द्वारा अपने विधायकों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से किये जाने के विरोध में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों ने विरोध स्वरूप वहां एकत्रित हुये।
दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामचंद्र शर्मा, श्री शंकर कपूर, श्री चिंतामनी शर्मा, श्री मदनलाल अग्रवाल, श्री सूदन सिंह के पुत्र क्रमशः पूर्व महापौर श्री महेश चन्द शर्मा, दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण शंकर कपूर, भाजपा कार्यकर्ता श्री योगेन्द्र शर्मा, श्री राजीव अग्रवाल और श्री कृष्ण कुमार ने श्री सतीश उपाध्याय के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जो अन्य व्यक्ति उपस्थित थे उनमें सम्मिलित हैं स्वतंत्रता सेनानी श्री बनारसी दास की पौत्रवधु श्रीमती प्रीति अग्रवाल, महाशय गंगाराम सहाय के पोते श्री रविन्द्र तंवर, श्री डालचंद के पोते श्री हुकुम सिंह, श्री प्रभुदयाल के पोते श्री विनोद सहरावत, श्री गोविन्द सिंह के पोते श्री कृष्णपाल त्यागी, श्री गोपाल गुप्ता के पोते श्री आदेश गुप्ता और आपातकाल बंदी स्मरण समिति के प्रतिनिधि श्री वेदव्यास महाजन और श्री हेमन्त कोली।
पत्रकारों से बात करते हुये दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा अपने विधायकों की जानबूझकर स्वतंत्रता सेनानियों से तुलना करना एक गंभीर बात है। ये ऐसे विधायक हैं जो महिला उत्पीड़न, जाली डिग्री बनाने, जमीन पर अवैध कब्जा करने, अवैध वसूली और सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने का षडयंत्र करने के अरोप में गिरफ्तार किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वतंत्रता सेनानियों से माफी मांगनी चाहिये अन्यथा हम इस मामले को भारत के राष्ट्रपति के समक्ष ले जायेंगे।
श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली भाजपा यह महसूस करती है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीवन में नैतिकता छोड़ दी है क्योंकि एक अनैतिक व्यक्ति ही स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की तुलना वर्तमान राजनेताओं अथवा विधायकों से करेगा। भाजपा यह चाहती है कि मुख्यमंत्री को यह अनावश्यक तुलना वापस लेनी चाहिये जो उन्हांेने कुछ दिनों पूर्व एक कार्यक्रम में की थी।
पूर्व महापौर श्री महेश चन्द शर्मा जो स्वयं आपातकाल में मीसा के अधीन बंदी बनाये गये थे कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा की गई तुलना देशभक्तों का अपमान है और यह मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता और हमारा यह सुझाव है कि मुख्यमंत्री अपने इन शब्दों को वापस लें।
दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री को एक विरोध पत्र भी लिखा है और यदि वह अपने शब्द वापस नहीं लेते तो हमारा परिवार दिल्ली सरकार द्वारा हमारे माता-पिता को दी गई स्वतंत्रता सेनानी पेंशन वापस करने पर विचार करेगा।
Comments
Post a Comment