केजरीवाल उन विधायकों और नेताओं को निष्कासित करें, जिन पर महिलाओं को प्रताड़ित करने के आरोप हैं
श्रीमती सोनी की आत्महत्या, श्रीमती सरिता द्वारा आत्महत्या की कोशिश और श्रीमती शीला द्वारा आम आदमी पार्टी नेता के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल से भाजपा यह स्पष्ट रूप से जानना चाहती है क्या वह अभी भी कहेंगे कि केन्द्र सरकार उनके नेताओं को फंसा रही है-सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, 26 जुलाई। आज आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज होने के दो मामलों का उल्लेख करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से यह स्पष्ट करने को कहा है कि वह दिल्ली के लोगों को यह बतायें कि ये दोनों मामले भी फर्जी हैं या केजरीवाल आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं तथा विधायकों के कुकृत्यों को स्वीकार करते हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि पहला मामलों में आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ता श्रीमती सरिता द्वारा एक अन्य आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ता सुश्री सुमन के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और जिसमें विधायक राजेश रिषी को भी इस बात के लिए दोषी बताया गया है कि उसने श्रीमती सरिता के पति को इस हद तक प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। चार दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद उनकी जान बचाई जा सकी।
दूसरे मामले में पूठ खुर्द की निवासी श्रीमती शीला ने बवाना पुलिस थाने में अमन कुमार के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई है जिसमें उनके साथ मारपीट करने और बच्चों को मारने की भी धमकी दी गई है क्योंकि उन्होंने अमन कुमार को उनकी जमीन पर गैर कानूनी रूप से कब्जा करने से रोकने का प्रयास किया। अमन कुमार आम आदमी पार्टी के युवा विंग के उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की यह आदत है कि वह अपनी पार्टी के नेताओं और विधायकों को फसाने का दोष केन्द्र सरकार पर मढ़ते हैं किन्तु उनकी पार्टी की कार्यकत्र्ता श्रीमती सोनी द्वारा आम आदमी पार्टी नेता रमेश भारद्वाज और विधायक शरद चैहान पर आरोप लगने के कुछ दिनों बाद ही आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ता श्रीमती सरिता द्वारा अपनी ही पार्टी की कार्यकत्र्ता सुश्री सुमन और विधायक राजेश रिषी के विरूद्ध शिकायत, केजरीवाल की पार्टी के कार्यकत्र्ताओं एवं विधायकों के आचरण पर बहुत कुछ कहती है।
श्रीमती सोनी की आत्महत्या, श्रीमती सरिता द्वारा आत्महत्या की कोशिश और श्रीमती शीला द्वारा आम आदमी पार्टी नेता के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल से भाजपा यह स्पष्ट रूप से जानना चाहती है क्या वह अभी भी कहेंगे कि केन्द्र सरकार उनके नेताओं को फसा रही है ? भाजपा यह मांग करती है कि केजरीवाल अपनी पार्टी के उन विधायकों और नेताओं को तुरन्त पार्टी ने निष्कासित करें जिन पर महिलाओं को प्रताड़ित करने के आरोप हैं।
Comments
Post a Comment