भाजपा की मांग, श्रीमती स्वाति मालीवाल तुरन्त त्यागपत्र दें
उपराज्यपाल दिल्ली महिला आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने,
आयोग को पार्टी का अखाड़ा बनाने के लिए उन्हें बर्खास्त करें
नई दिल्ली, 26 जुलाई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं प्रदेश की महिला पदाधिकारियों श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती शिखा राय, श्रीमती विशाखा शैलानी, श्रीमती किरण चड्ढ़ा और श्रीमती कमलजीत सहरावत ने दिल्ली के उपराज्यपाल श्री नजीब जंग को पत्र लिखकर मांग की है कि वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती स्वाती मालीवाल को अविलम्ब बर्खास्त करें।
पत्र में भाजपा नेताओं ने कहा है कि श्रीमती स्वाति मालीवाल पर नियुक्ति के समय से ही ये आरोप लगते रहे हैं कि दिल्ली महिला आयोग को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है क्योंकि वह अपनी पार्टी के नेताओं द्वारा अपनी पत्नियों, पार्टी के सहयोगियों और अन्य महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामलों से अनभिज्ञ हैं। किन्तु बुराड़ी की बलात्कार पीड़िता की पहचान बताने के मामले में एफ.आई.आर. दर्ज हाने के बाद पद पर रहने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।
भाजपा यह मांग करती है कि श्रीमती स्वाति मालीवाल तुरन्त त्यागपत्र दें या उपराज्यपाल दिल्ली महिला आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने तथा आयोग को पार्टी का अखाड़ा बनाने के लिए उन्हें बर्खास्त करें।
Comments
Post a Comment