सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दायर मानहानि मामले में अरविन्द केजरीवाल को लेनी पड़ी जमानत
आज न्यायालय में केजरीवाल के आम आदमी चरित्र का कहीं लोप दिखा और वह एक वीआईपी फरयादी की तरह कोर्ट में पेश हुये-भाजपा
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज पटियाला हाउस स्थित न्यायाधीश श्री हरविन्दर सिंह की कोर्ट में सांसद श्री रमेश बिधूड़ी द्वारा दायर मानहानि के मामले में आज पेश हुये जहां उन्हें मामले में जमानत लेनी पड़ी। जमानत मिलने के बाद खुद को दिल्ली का मुख्यमंत्री बताते हुये अरविन्द केजरीवाल ने न्यायालय से पेशी में छूट की मांग की जिसे न्यायालय ने ठुकरा दिया।
श्री आशीष सूद एवं श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा है कि सत्ता में आने से पहले अरविन्द केजरीवाल कहा करते थे कि न्याय के सामने सब एक समान होने चाहिए किसी को पद के आधार पर कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए पर आज न्यायालय में केजरीवाल के आम आदमी चरित्र का कहीं लोप दिखा और वह एक वीआईपी फरयादी की तरह कोर्ट में पेश हुये।
Comments
Post a Comment