भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों एवं फरवरी 2015 के विधानसभा चुनाव मंे पार्टी प्रत्याशी रहे नेताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर दिल्ली जल बोर्ड घोटालों की सी.बी.आई. जांच और उन पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग की
नई दिल्ली, 13 जून। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आज दिल्ली जल बोर्ड में हुये 400 करोड़ रूपये के पानी के टैंकर घोटाले और उस पर आई फैक्ट फाइडिंग कमेटी की रिपोर्ट को जून, 2015 से दबाये रखने में दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार की भूमिका की सी.बी.आई. जांच कराये जाने की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकत्र्ता मांग कर रहे थे कि सी.बी.आई. जांच के साथ ही इस मुद्दे पर विधानसभा का भी विशेष सत्र बुलाकर चर्चा की जाये। उनका कहना था कि जब सरकार डीडीसीए जैसे गौण मसले पर विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकती है तो फिर दिल्ली जल बोर्ड में चल रहे घोटालों पर क्यों नहीं ?
प्रदर्शनकारी मेट्रो रेल द्वारा विधानसभा तक पहुंचे और अचानक हाथों में तख्तियां लिये एवं जल बोर्ड घोटालों की सी.बी.आई. जांच की मांग के नारे लगाते हुये विधानसभा मेट्रो स्टेशन के बाहर निकले।
प्रदर्शनकारियों में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ लगभग वे सभी 67 नेता उपस्थित थे जिन्होंने फरवरी, 2015 में पार्टी की ओर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इनमें प्रमुख थे विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पार्टी नेता श्री आशीष सूद, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री जय प्रकाश, श्री कुलजीत चहल, श्रीमती शिखा राय, श्रीमती किरण चड्डा, श्रीमती विशाखा शैलानी, श्री सुभाष आर्य, श्री विजय प्रकाश पाण्डेय, श्री रामनारायण दूबे, श्री जितेन्द्र सिंह जीतू, श्री जितेन्द्र सिंह शन्टी, श्री विनोद कुमार बिन्नी, श्री नीलदमन खत्री, श्री गुगन सिंह रंगा, श्री रणजीत कश्यप, डाॅ. महेन्द्र नागपाल, श्री जितेन्द्र महाजन, श्री नरेश गौड़, श्रीमती कृष्णा तीरथ, श्री प्रवीण जैन, श्री सुमन कुमार गुप्ता, श्री राजीव बब्बर, मास्टर आजाद सिंह, श्री रविन्द्र चैधरी, श्री राकेश गुलिया, डाॅ. नंदनी शर्मा, श्री श्याम लाल मोरवाल, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री हरीश खुराना, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्रीमती पूनम पराशर झा, श्रीमती सुधा शर्मा, श्री गोपाल झा, श्री गजेन्द्र यादव, श्री आनंद साहू आदि।
प्रदर्शनकारी मेट्रो रेल द्वारा विधानसभा तक पहुंचे और अचानक हाथों में तख्तियां लिये एवं जल बोर्ड घोटालों की सी.बी.आई. जांच की मांग के नारे लगाते हुये विधानसभा मेट्रो स्टेशन के बाहर निकले।
प्रदर्शनकारियों में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ लगभग वे सभी 67 नेता उपस्थित थे जिन्होंने फरवरी, 2015 में पार्टी की ओर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इनमें प्रमुख थे विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पार्टी नेता श्री आशीष सूद, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री जय प्रकाश, श्री कुलजीत चहल, श्रीमती शिखा राय, श्रीमती किरण चड्डा, श्रीमती विशाखा शैलानी, श्री सुभाष आर्य, श्री विजय प्रकाश पाण्डेय, श्री रामनारायण दूबे, श्री जितेन्द्र सिंह जीतू, श्री जितेन्द्र सिंह शन्टी, श्री विनोद कुमार बिन्नी, श्री नीलदमन खत्री, श्री गुगन सिंह रंगा, श्री रणजीत कश्यप, डाॅ. महेन्द्र नागपाल, श्री जितेन्द्र महाजन, श्री नरेश गौड़, श्रीमती कृष्णा तीरथ, श्री प्रवीण जैन, श्री सुमन कुमार गुप्ता, श्री राजीव बब्बर, मास्टर आजाद सिंह, श्री रविन्द्र चैधरी, श्री राकेश गुलिया, डाॅ. नंदनी शर्मा, श्री श्याम लाल मोरवाल, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री हरीश खुराना, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्रीमती पूनम पराशर झा, श्रीमती सुधा शर्मा, श्री गोपाल झा, श्री गजेन्द्र यादव, श्री आनंद साहू आदि।
Comments
Post a Comment