नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् की समिति बैठक हुई
आज दिनांक 25 जुलाई 2016 को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् की समिति बैठक हुई, जिसमें नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के सदस्य शामिल रहे इस बैठक में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के कर्मचारियों के साथ होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछली समिति बैठक दिनाक 27 जून 2016 को माननीय मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के अध्यक्षता मे जो बैठक हुई थी, जिसमें कर्मचारियों के साथ होने वाले हादसों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के तर्ज पर 1 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता देने की बात कमांडो सुरेंद्र सिंह विधायक दिल्ली केंट सदस्य NDMC द्वारा रखी गयी, जिस पर पूरी कौंसिल की सहमति बनी इस एजेंडे को आज अमलीजामा पहनाया गया जो की इस प्रकार से है :-
1 नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् में कार्यरत कर्मचारी की किसी आतंकवादी हमले में मृत्यु हो जाने पर 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी और परिवार के किसी एक सदस्य को करुणामूलक आधार पर नोकरी पर नियुक्ति दी जाएगी तथा उसके परिवार को मकान भी दिया जाएगा I
2 नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के कर्मचारी की काम करते समय/कार्यकाल के दौरान किसी कारण मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी तथा परिवार के सदस्य को नोकरी पर नियुक्त किया जाएगा I
3 नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के अस्थाई व् स्थाई रेगुलर मस्टरोल कर्मचारी की कार्य करते समय मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की सहायता धनराशि दी जाएगी i इसी प्रकार कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी को भी सहायता देने की बात की गयी परंतु इनका मामला विचार अधीन रहा जोकि आने वाले शुक्रवार को समिति की बैठक में रखा जाएगा तथा साथ ही करुणा मूलक आधार पर नोकरी लगाए गए TMR कर्मचारियों को रेगुलर करने का मामला भी इसी समिति बैठक में रखा जाएगा i
4 कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नए आवासीय मकानों को मंजूरी दी गयी जिसमे खासकर अस्पतालों में आने वाले मरीजो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सीनयर व् जूनियर डॉक्टरों को रहने के लिए नए मकान चरक पालिका अस्पताल के रेजिडेंस काम्प्लेक्स में बनाये जाएंगे i पश्चिमी किदवई नगर अर्जुन दास कैंप में आवासीय काम्प्लेक्स के निर्माण पर विचार किया गया और योजना पर काम करने की मंजूरी दी गयी i
5 यशवतं प्लेस चाणक्य पूरी में मार्किट के क्षेत्र को और ज्यादा विस्तार किया जाएगा और कमर्शियल बिल्डिंग बनाई जाएगी
6 नई दिल्ली नगर पालिका के क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नयी योजनाओं को मंजूरी दी गयी तथा इसके अतंर्गत विधुत सबस्टेशनों की मरम्मत तथा आगामी तीन वर्षो हेतु नयी नगर पालिका परिषद् तथा सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के मध्य समझौते को मंजूरी दी गयी i नयी क्षेत्र में बिजली तथा पानी के स्थानांतरण करवाने हेतु नयी नीति जोकि काफी सरल है उसे मंजूरी दी गयी ई
7 नेताजी नगर में महिला तकनिकी संस्था में नए वे आधुनिक 8 कोर्स को मंजूरी दी गयी तथा महिलाओं को तकनिकी शिक्षा में अच्छे अवसर प्रदान होंगे i इससे दिल्ली अलग अलग क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को काफी फायदा होगा i आगामी बैठक में नए और तीन कोर्स को मंजूरी दी जाएगी i
8 नयी नगर पालिका परिषद् के क्षेत्र में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट के महत्व को तथा मोबाइल कॉल ड्रॉपिंग जैसी समस्याओं से नितांत के लिए नए मोबाइल टॉवर लगाने की नयी पालिसी मंजूरी दी गयी i जिससे काफी उपभौक्ताओं को इस समस्या से निजात मिलेगा i इसके अलावा अनेको कामों पर सभी सदस्यों की सहमति से मंजूरी दी गयी i कमांडो सुरेद्र सिंह ने नयी दिल्ली एरिया के विकास के लिए अनेकों सुझाव तथा NDMC के सभी कर्मचारी व् सदस्यों को एकजुट काम करने के लिए जोरदार प्रयास करने की आवश्यकता है ताकी यह सब मिलकर मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के नेत्त्रव में नयी दिल्ली को देश का नंबर 1 क्षेत्र बना सके i
Comments
Post a Comment