मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए क्षमा मांगना एक राजनीतिक हथियार के अलावा कोई महत्व नहीं रखता - सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, 9 जुलाई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि श्री हरमन्दिर साहिब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा 18 जुलाई को पश्चाताप सेवा करने की आम आदमी पार्टी की घोषणा एक राजनीतिक छलावा है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा पश्चाताप की घोषणा पंजाब और देश के सिखों एवं श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अनुनायियों को उसी तरह गुमराह करने का प्रयास है जैसा दिल्ली चुनाव से पहले राजघाट पर यह शपथ लेकर किया था कि मैं अब कभी दिल्ली छोड़कर राजनीति करने नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए क्षमा मांगना एक राजनीतिक हथियार के अलावा कोई महत्व नहीं रखता।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल को वास्तव में चुनाव से जुड़े मेनीफेस्टो पर श्री हरमन्दिर साहिब का चित्र और उसके साथ झाडू के चित्र छापने का या फिर चुनाव मेनीफेस्टो की श्री गुरू ग्रंथ साहिब या अन्य धर्म ग्रंथों से तुलना पर सच्चा अफसोस है तो वह यह सब करने की दोषी अपनी पार्टी की टीम के विरूद्ध कार्रवाई करें।
भाजपा ने मांग की है कि यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल को सच्चा पश्चाताप है तो वह गुरू घर में जाकर सेवा करने से पहले श्री हरमन्दिर साहिब के दोषी आशीष खेतान को आम आदमी पार्टी से निष्कासित करें।
भाजपा से जुड़े अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री का किया अभिनंदन
नई दिल्ली, 9 जुलाई। अधिवक्ता श्री वीरेन्द्र प्रातप सिंह चरक के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा से जुड़े वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय कानून मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से मिला और उनके द्वारा अपने पूर्व कार्यकाल में दिल्ली के वकीलों की धनीय अधिकारिता से जुड़ी समस्या का समाधान करने के लिये आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल ने उनका ध्यान दिल्ली के अधिवक्ताओं को न्यायालय परिसरों में होने वाली समस्याओं की ओर आकृष्ट किया और उनके समाधान का अनुरोध किया। मंत्री महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को अश्वस्त किया कि सरकार न्यायालयों में व्यवस्था पर तो ध्यान दे ही रही है वहीं सरकार का एक लक्ष्य है कि शीघ्र देश ई-कोर्ट व्यवस्था लागू हो जिससे अधिवक्ताओं और मुवक्किलों सबको पूरी जानकरी एवं सुविधा मिले।
Comments
Post a Comment