मुख्यमंत्री पर इस्तीफे के दबाव को लेकर दिल्ली भाजपा चलायेगी हस्ताक्षर अभियान
केजरीवाल सरकार में 3-सी घोटाला चल रहा है जिसके अंतर्गत कंसल्टेंट, काॅन्ट्रेक्चुअल एवं कोटर्मिनस नियुक्तियों द्वारा तुगलकी सरकार का लूट का खेल चल रहा है
भ्रष्टाचार पर केजरीवाल सरकार की दलीलें बिलकुल वैसी जैसी यू.पी.ए.-2 सरकार देती थी
आई.ए.एस. राजेन्द्र कुमार वह तोता हैं जिनमें अरविन्द केजरीवाल के प्रांण बसते हैं और अब जब तोता सी.बी.आई. के जाल में फस गया है तब केजरीवाल गैंग अपने भ्रष्टाचार के और कितने खुलने के डर से भयभीत हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कल से चल रही नौटंकी के पीछे शायद दिल्ली सरकार द्वारा बनाई विज्ञापन एजेंसी शब्दार्थ से मिलने वाले किक बैकों के परदे उठ जाने का भय है। शब्दार्थ की संरचना एवं कार्यकलाप बिलकुल वैसे हैं जैसे आई.ए.एस. राजेन्द्र कुमार द्वारा घोटाला करने के लिए बनाई गई कम्पनियों का था।
भाजपा नेताओं ने मीडिया के समक्ष वह प्रचार सामग्री जारी की जो पार्टी ने केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए विशेषरूप से बनवाई है।
श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल सरकार में 3-सी घोटाला चल रहा है जिसके अंतर्गत कंसल्टेंट, काॅन्ट्रेक्चुअल एवं कोटर्मिनस नियुक्तियों द्वारा तुगलकी सरकार का लूट का खेल चल रहा है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि भाजपा समझ रही है कि हर खुलते घोटाले के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़े प्रचार तंत्र द्वारा जो मिस्टर क्लीन की छवि का मुखौटा पहना था वह उतरता जा रहा है। पंजाब चुनाव से पहले धूमिल होती छवि के भय ने मुख्यमंत्री को अस्थिर कर दिया है। केजरीवाल गैंग को अब एक नये स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है क्योंकि चाहे वह घोटालों पर स्पष्टिकरण हो या भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव अब उनके रटे रटाये बयान बेअसर हो गये हैं।
श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि शीला सरकार के जल बोर्ड टैंकर घोटाले का मामला हो या अपने प्रमुख सचिव राजेन्द्र कुमार के बचाव का अब मुख्यमंत्री केजरीवाल की बोखलाहट साफ झलक रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि देश की जनता अब भलिभांति जान रही है कि आम आदमी पार्टी के पास कुछ नया नहीं है और वह कांग्रेस शासन द्वारा चलाये भ्रष्टाचार एवं साम्प्रदायिकता के खेल को ही सत्ता में बने रहने का माध्यम चुन चुके हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि मंत्री कपिल मिश्रा हों, गोपाल राय हों, मनीष सिसोदिया हों या खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल सब के भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया बिलकुल वैसी है जैसी 2009 से 2014 के बीच कांग्रेस (यू.पी.ए.-2) के केन्द्र सरकार के मंत्रियों की रहती थी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को अब यह समझ लेना चाहिए कि दिल्ली में उनकी सरकार के सुनियोजित भ्रष्टाचार के किस्से अब पंजाब की हर गली में उनका पीछा करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह ने कहा कि यूं तो दिल्ली जल बोर्ड टैंकर घोटाला शीला दीक्षित शासन में रचा गया था पर असल में इस घोटाले से केजरीवाल सरकार ने पिछले 17 माह में भी पूरा आर्थिक लाभ उठाया है और अब हम केजरीवाल सरकार के इस भ्रष्ट रूप को जनता के सामने बेनकाब करेंगे।
सरदार आर पी सिंह ने कहा कि दिल्ली भाजपा के कार्यकत्र्ता आम आदमी पार्टी को पंजाब के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने नहीं देगी और दिल्ली एवं पंजाब में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सघन अभियान चलायेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकत्र्ता एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे जिसके अंतर्गत दिल्ली की जनता के बीच जाकर लाखों हस्ताक्षर एकत्र कर मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं जल मंत्री कपिल मिश्रा के इस्तीफे के लिए दबाव बनाया जायेगा।
Comments
Post a Comment