दिल्ली भाजपा ने शोकाकुल परिवार की सहायतार्थ दिया 5 लाख रूपये का चेक

दुखद है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ड्यूटी पर मृत्य होने वाले सरकारी कर्मियों के लिए मुआवजे पर भी राजनीति कर रही है - सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली, 11 मई।   दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने रोड रेज में मारे गये डीटीसी ड्राइवर
श्री अशोक कुमार के परिवार के लिए यथाउचित मुआवजे की मांग को लेकर रोहिणी सेक्टर-3 डीटीसी डिपो में धरने पर बैठे डीटीसी कर्मियों से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिवंगत श्री अशोक कुमार के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

श्री उपाध्याय ने भाजपा दिल्ली प्रदेश की ओर से दिवंगत श्री अशोक के परिवार की सहायतार्थ 5 लाख रूपये का चेक धरना स्थल पर उपस्थित उनके परिजनों को सौंपा। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, पूर्व विधायक श्री कुलवंत राणा ने भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ श्री अशोक कुमार के परिजनों एवं सहयोगियों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।

 भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में संसद मार्ग से जन्तर-मन्तर तक कैन्डल मार्च निकालकर मृत डीटीसी ड्राइवर श्री अशोक कुमार की आत्मा की शांति और इंसाफ के लिए प्रार्थना की। भाजपा पूर्वांचल मोर्चा एवं असंगठित मजदूर मोर्चा के कार्यकर्ता इस सांकेतिक कैंडिल मार्च में सम्मिलित हुये।

श्री उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार चुनाव पूर्व डीटीसी बसों में सुरक्षाकर्मी नियुक्त करने की बड़ी-बड़ी बातें करती थी पर चुनाव बाद अब उन सब बातों से अब पीछे तो हट ही गई है पर यह बेहद दुखद है कि अब अरविन्द केजरीवाल सरकार ड्यूटी पर मृत्य होने वाले सरकारी कर्मियों के लिए मुआवजे पर भी राजनीति कर रही है।


विगत वर्ष अपना राजनीतिक हित साधने के लिए ड्यूटी पर मरने वाले पुलिसकर्मी के परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा श्री केजरीवाल ने दिया पर पुनः सत्ता मिलने के बाद चाहे आज डीटीसी ड्राइवर के परिवार को मुआवजा देने का विषय हो या विगत माह स्वाइन फ्लू से मरे डाॅ. दिनेश सिंह का अब श्री अरविन्द केजरीवाल उचित मुआवजा देने में आनाकानी करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

milay azaadi pollution se!, milay azaadi kachre se!

तीन दुखद दुर्घटनाओं ने साबित किया यह आपकी सरकार नहीं हत्यारी सरकार है