Posts

Showing posts from January, 2018
Image
·           दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने माॅनिटरिंग कमेटी से दिल्ली में सीलिंग को रुकवाने के लिए अपना कानूनी पक्ष रखने के लिए समय मांगा है और यदि माॅनिटरिंग कमेटी ने उनकी बात नही सुनी तो वे सर्वोच्च न्यायालय जाऐंगे। ·           दिल्ली कांग्रेस  2-3  फरवरी को दिल्ली के व्यापारियों द्वारा सीलिंग के खिलाफ बुलाए गए बंद का समर्थन करेगी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लाक व जिला अध्यक्षों सहित अलग-अलग बाजारों में व्यापारियों का समर्थन करने ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाऐंगे- अजय माकन ·           दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार को दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से राहत दिलाने के लिए मुफ्त कानूनी सलाह देने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। ·           भाजपा की केन्द्र सरकार अटोर्नी जरनल के द्वारा दिल्ली में हो रही सीलिंग को तुरंत रुकवाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखकर दिल्ली के व्यापारियों को राहत दिलवाऐ।  2006  में जिस समय दिल्ली में सीलिंग की तलवार लटकी थी उस समय का

दिल्ली में कई दिनों से सीलिंग हो रही है परंतु न तो भाजपा और न आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए कोई कदम उठा रही है- अजय माकन

·           दिल्ली में हो रही सीलिंग को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी की नूरा कुश्ती में दिल्ली का व्यापारी पिस रहा है ,  जिसके कारण न सिर्फ  व्यापारी बल्कि उनके कर्मचारी और मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुच गए है। - अजय माकन ·           सरकार द्वारा पहले नोटबंदी ,  उसके बाद जीएसटी और अब सीलिंग ने व्यापारियों को भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।- अजय माकन ·           1  जून  2014  तक जो दिल्ली में अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगी हुई थी यदि उस रोक की तारीख  1  जून  2017  तक नही की गई तो दिल्ली में शहरीकृत गांव और अनाधिकृत कालोनियों में बड़े स्तर पर तोड़फोड़ होगी ,  जिसके लिए सीधे तौर पर भाजपा की केन्द्र सरकार और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जिम्मेदार होंगें। - अजय माकन ·           कांग्रेस की यूपीए सरकार ने दिल्ली में तोड़फोड़ को रोकने के लिए दिल्ली स्पेशल लॉ एक्ट बनाया था जिसमें  8  फरवरी  2007  तक दिल्ली में अनाधिकृत निर्माण को सुरक्षित किया गया था उसके बाद इस तारीख को बढ़ाकर  1  जून  2014  कर दिया गया था - अजय माकन नई दिल्ली , 23,  जनवरी , 2017 -  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अ

दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता दिल्ली बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे

मुख्यमंत्री एवं विधायक सौरभ भारद्वाज सहित आप नेता सफेद झूठों भरे ट्वीटों से व्यापारियों को गुमराह करना बंद करें या फिर सीलिंग में भ्रष्टाचार के आरोपों की शिकायत माॅनिटरिंग कमेटी के समक्ष रखकर सत्यापित करें - मनोज तिवारी भाजपा प्रयासरत हैं कि दिल्ली की सीलिंग की समस्या शीघ्र हल हो पर यह खेद का विषय है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बजाय समस्या का समाधान ढूंढने के खुद ही समस्या का भाग बनती जा रही है नई दिल्ली, 23 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं विधायक सौरभ भारद्वाज सहित आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा सीलिंग के मुद्दे पर व्यापारियों को गुमराह करने के लिये सफेद झूठों से भरे ट्वीट किये जाने की कड़ी भत्र्सना की है।  श्री तिवारी ने आज मुख्यमंत्री द्वारा विधायक सौरभ भारद्वाज के एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दिल्ली में चल रही सीलिंग के पीछे भ्रष्टाचार होने की बात कही है, कड़ी निंदा करते हुये एक ट्वीट कर आप नेताओं को चुनौती दी है कि यदि उन्हें लगता है कि सीलिंग कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह अपने आरोप की शिकायत सर्वोच्च न्यायालय

कांग्रेस-बीजेपी की सराकारों ने 1984 सिख क़त्लेआम के आरोपियों को बचाने का काम किया

साल 1984 में सिखों का कत्लेआम दिल्ली के इतिहास में सबसे काला और दर्दनाक अध्याय है। आज तक कांग्रेस- बीजेपी की सरकारों ने सिख क़त्लेआम के आरोपियों को बचाने का काम किया है। अब बस उम्मीद माननीय सुप्रीम कोर्ट से ही है, जहां से इस क़त्लेआम के पीड़ितों को न्याय मिल सकता है। पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रैस कॉंफ्रैंस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद संजय सिंह ने कहा कि  ‘बड़े शर्म की बात है कि लगभग तीस साल तक कांग्रेस और बीजेपी इस नरसंहार के दोषियों को बचाने की पूरी कोशिश करती रही , हम याद दिलाना चाहते हैं कि पहली बार आम आदमी पार्टी की 49 दिन की सरकार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का प्रस्ताव दिल्ली के एलजी को भेजा था। हमारी सरकार जाने के बाद एक साल तक एसआईटी पर कोई पहल नहीं हुई, मई 2014 तक जब तक केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तब तक एसआईटी में कोई प्रगति ना होना तो समझ में आता है क्योंकि ये नरसंहार कांग्रेस द्वारा ही प्रयोजित था लेकिन  मई 2014 के बाद एसाईटी के प्रति मोदी सरकार के द्वारा अपनाई गई उदासीनता चौंकाने

आम आदमी पार्टी भाजपा की बी-टीम है और उनके कहने पर ही काम करती है।- अजय माकन

·           अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि उनकी आम आदमी पार्टी ,  पार्टी विद डिफरेन्स होगी ,  जो कि केजरीवाल ने राज्यसभा के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के चहेते और जीएसटी समर्थक श्री एन.डी. गुप्ता तथा मास बेस्ड लीडर न होकर माल बेस्ड लीडर श्री सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए चयनित करके अपने कथन को सिद्ध कर दिया। - अजय माकन ·           कांग्रेस के के नेता डा 0  करण सिंह ,  श्री जनार्दन द्विवेदी तथा श्री परवेज हाश्मी तीनों राज्यसभा सदस्यों की तुलना में अरविंद केजरीवाल ने श्री एनडी गुप्ता व श्री सुशील गुप्ता जैसे लोगों को राज्यसभा में भेजने का फैंसला लिया है जो कि अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी की सोच को दर्शाता है।- अजय माकन ·           आम आदमी पार्टी के गठन के समय श्री केजरीवाल ने यह दावे किए गए थे कि उनकी पार्टी में पारदर्शिता होगी ,  आंतरिक लोकतंत्र होगा और पार्टी में भ्रष्टाचार भी नही होगा परंतु आज ये सब आदर्श उनकी पार्टी में कहीं पर भी दिखाई नही पड़ते और एक इतिहास बनकर रहे गए है। - अजय माकन   नई दिल्ली , 5,  जनवरी , 2018 -  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्

KEJRIWAL HAS SHAMED DEMOCRACY BY CREATING CONTROVERSY OVER RAJYA SABHA NOMINATIONS

Image
The controversy arising out of nomination for Rajya   Sabha by Aam Aadmi Party has offended the people of Delhi and they want to know the reality behind this controversy, why questions are being raised about money deal? According to information under RTI the decrease in  the number of beds in Super Specialty Hospitals and the proposal of the Government to allow treatment in private hospitals shows that Government has failed to improve health services and now serious questions are being raised over nomination of a person managing  a private hospital New Delhi, 5  th  Jan.   Delhi BJP President Shri Manoj Tiwari has in  a press conference today said that the claims of achievements by the Arvind Kejriwal Government are being exposed in every sphere of public life.  The decreasing number of beds in Hospitals of  Delhi and now this nomination of an administrator of private hospital for Rajya Sabha when put in perspective exposes the claims of Kejriwal Government of strengt