Posts

Showing posts from September, 2014

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में ’हिन्दी सप्ताह’ का शुभारम्भ

Image
हिन्दी दिवस के अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज हिन्दी सप्ताह के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अरूणा आसफ अली सभागार (चतुर्थ तल), ’ए’-ब्लाॅक, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेन्टर में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर, श्री योगेन्द्र चांदोलिया, विशिष्ट अतिथि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भारद्वाज, सदन की नेता सुश्री मीरा अग्रवाल, श्री महेश चंद्र शर्मा, निगमायुक्त श्री प्रवीण कुमार गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त श्री दीपक हस्तीर व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष हिन्दी समिति की अध्यक्ष सुश्री सत्यवती चैहान ने की।        उत्तरी दिल्ली के आयुक्त, श्री प्रवीण गुप्ता ने केन्द्रीय गृहमंत्री, श्री राजनाथ सिंह का राष्ट्र के नाम संदेश, सभागार में उपस्थित सभी निगम कर्मियों एवं नागरिकों को पढ़ कर सुनाया। अपने संदेश में गृहमंत्री ने सरकारी कामकाज में सरल व सुबोध हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया है।        इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चांदोलिया ने कहा कि भाषा जीवन की तरह है, जिस पर हमें गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा

उत्तरी दिल्ली नगर निगम मेडिकल काॅलेज के छात्रों ने पहले तीनों स्थान हासिल किए

Image
उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री योगेन्द्र चांदोलिया तथा निगमायुक्त श्री प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के द्वारा घोषित एमबीबीएस के परिणाम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम मेडिकल काॅलेज के 45 के 45 छात्र जो परीक्षा में बैठे थे उत्तीर्ण घोषित किए गए है। यही नहीं काॅलेज के छात्रों ने पहले तीनों स्थान हासिल किए। इस क्रम में पहला स्थान काॅलेज की सुश्री रूपाली दहिया ; रोल नं 02650259013  ने प्रथम तथा श्री सुहैल छाबड़ा ; रोल नं 02250259013 ने द्वितीय स्थान हासिल किया      महापौर श्री चांदोलिया ने कहा कि निगम के लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि इसके प्रमुख अस्पताल में स्थापित किए गए मेडिकल काॅलेज के परिणाम बेहद उत्साहवर्धक है। इस संस्थान को बहुत कम समय में काफी कठीनाईयों का समाना करते हुए सभी आवश्यक अनुमतियां एवं मान्यताएं प्राप्त कर प्रारंभ किया गया था।      निगमायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि यद्यपि यह संस्थान पिछले वर्ष ही प्रारंभ किया गया था फिर भी इसके परिणाम काफी अच्छे है। यह परिणाम हमें इस प्रकार के और संस्थान विकसित करने के लिए प्रेरित करता है जिससे

फायर विभाग की नोटिफिकेशन को अनदेखा कर रही है उत्तरी दिल्ली नगर निगम

Image
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री प्रवेश वाही ने दिल्ली में मकानों की ऊॅंचाई 17.5 मीटर तक करने हेतु भारत सरकार द्वारा दिनांक 23.09.2013 को जारी नोटिफिकेशन के उपरांत भी फायर विभाग द्वारा उत्पन्न की जा रही बाधाओं के संबंध में बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात भी फायर विभाग अपनी कमियों के कारण इस नोटिफिकेशन का अनदेखा कर रही है और दिल्ली के लोगों को अपने मकानों की ऊॅंचाई 17.5 मीटर तक बढ़ाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने से इंकार कर रही है। श्री वाही ने बताया कि फायर विभाग के पास अभी तक 15 मीटर तक के मकानों में लगी आग बूझाने के ही संयंत्र उपलब्ध हैं और अगर उससे उपर की ऊॅंचाई के मकान में कभी आग लगती है तो उनके संयंत्र उस ऊॅंचाई तक के आग बूझाने में सक्षम नहीं हैं और उनकी इस नाकामी का खामियाजा आज पूरे दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। श्री प्रवेश वाही ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया जाता है वह सारे पहलूओं को ध्यान में रखकर ही जारी किया जाता है और यह पूर्ण रूप से अंतिम निर्णय होता है, अतः इसमें किसी विभाग को किसी प्रकार की कोई आपत्त

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 72 कर्मचारी आज सेवानिवृत्त

Image
आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 72 निगमकर्मी सेवानिवृत्त हुए। अरूणा आसफ अली सभागार, चतुर्थ तल, ए-ब्लाॅक, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित एक सादे समारोह में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निदेशक अस्पताल प्रशासन, डाॅ. डी.के. सेठ ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को टर्मिनल बैनेफिट्स प्रदान कियेे। सभी सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ-साथ सुखमय जीवन की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह् भी भेंट किये गये। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।