Posts

Showing posts from November, 2018

आप के साढ़े तीन साल मोदी के 12 साल पर भारी : केजरीवाल

आज दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है : अरविन्द केजरीवाल  दुनिया के कोने- कोने से बड़े बड़े लोग दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने आ रहे हैं : अरविन्द केजरीवाल  देश, पार्टी से बड़ा है।अगर कभी पार्टी और देश में से किसी एक को चुनना पड़े तो देश को चुनना, पार्टी को छोड़ देना : केजरीवाल  नवम्बर 26, 2018। "पिछले साढ़े तीन साल में हमने दिल्ली में जो काम करके दिखाए हैं, उसकी प्रशंसा देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हो रही है। मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने तब सरे देश में घूम- घूम कर गुजरात मॉडल का गुणगान कर रहे थे। मैं मोदी जी को चैलेंज करता हूँ कि गुजरात के स्कूल देख लें और दिल्ली के स्कूल देख लें। गुजरात की बिजली व्यवस्था देख लें और दिल्ली की बिजली व्यवस्था देख लें। गुजरात की सड़कें देख लें और दिल्ली की सड़कें देख लें।गुजरात की सीवर व्यस्था देख लें और दिल्ली की सीवर व्यस्था देख लें और तय कर लें कि गुजरात डेवलपमेंट मॉडल बेहतर है या दिल्ली डेवलपमेंट मॉडल बेहतर है। " आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में

दिल्ली में छठ पर्व के अवसर पर भाजपा शासित हरियाणा सरकार से समय पर यमुना में पानी छोड़ने के लिए दबाव क्यों नही बनाया

·           बड़े दुख की बात है कि छठ कमेटियां को यह कहा जा रहा है कि जब तक वे दिल्ली सरकार के मंत्रियों व विधायकों की फोटो अपने घाट पर नही लगाते तब तक उनको सरकार की ओर से फंड मुहैया नही कराया जाएगा। ऐसा करके दिल्ली सरकार छठ जैसे पवित्र पर्व पर औछी राजनीति करके पूर्वांचलियों को वर्गीकृत कर रही है। - अजय माकन ·           दिल्ली में छठ पर्व के अवसर पर भाजपा शासित हरियाणा सरकार से समय पर यमुना में पानी छोड़ने के लिए दबाव क्यों नही बनाया। जबकि कांग्रेस के शासन में कांग्रेस की दिल्ली सरकार  3-4   महीनें पहले ही हरियाणा सरकार पर यमुना में पानी छोड़ने के लिए दवाब बनाती थी और छठ से पहले दो बार यमुना में पानी छोड़ा जाता था।- अजय माकन ·           दिल्ली में कांग्रेस के समय छठ पूजा की तैयारियां जैसे कि घाटों का निर्माण व उनका रख-रखाव ,  टैंट ,  रोशनी ,  साफ-सफाई , हरियाणा सरकार के द्वारा पानी का छोडे़ जाना तथा छठ पूजा के लिए राशि मुहैया कराने के इत्यादि कार्य छठ पूजा से तीन महीन पूर्व ही कर लिए जाते थे।- अजय माकन ·           दिल्ली सरकार ने विभिन्न छठ पूजा समितियों को कहा है कि वे बिजली

प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री गंभीर नहीं हैं जिसका खामियाजा दिल्ली को भुगतना पड़ रहा है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी

दिल्ली के लोगों का दम घुट रहा है और केजरीवाल सपरिवार अज्ञात कारणों से दुबई घूम रहे हैं, उनकी पार्टी भी मुख्यमंत्री की यात्रा को छुपा रही है, कहीं कोई नया षड़यंत्र तो नहीं-मनोज तिवारी नई दिल्ली, 10 नवम्बर।  दिल्ली में लगातार दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ रहा है, दिल्ली की जनता जहरीले धुंये से भरी सांस लेने को मजबूर है। दिल्ली में हर तरफ जहरीले धुंये का गुबार है। दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल परिवार सहित दुबई की सैर कर रहे हैं। इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि दिल्ली प्रदूषण भरी आंखों से बिलख रही है... जहरीले धुंयें से सांसे थमी पड़ी है पर आप सपरिवार दुबई की सैर पर हैं दिल्ली के मालिक अरविन्द केजरीवाल यह सही नहीं है... चंदे के नाम पर ब्लैक को वाइट करने की सिग्नेचर डील चल रही है, इसे जनता माफ नहीं करेगी। श्री तिवारी ने कहा कि यह देख कर भी डर लगता है कि जिस तरह से एंटी पोल्यूसन मास्क और एयर प्यूरीफायर बिक रहे हैं, यह एक व्यापार की तरह विकसित हो रहा है यदि यह व्यापार प्रगति कर गया तो ताउम्र प्रदूषण खत्म नहीं होने देग

ऐसा लगता है कि दिल्ली की पुलिस ने पेंट के नीचे खाकी निक्कर पहनना शुरू कर दिया है : राघव चड्ढा

भाजपा द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ था सिग्नेचर ब्रिज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हमला : आतिशी  शनिवार, दोपहर पत्रकारों से बात चीत करते हुए दक्षिणी दिल्ली से आप लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन वाले भाजपा के सांसद एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने सैकड़ो गुंडों के साथ सरकारी कार्यक्रम में आकर तोड़फोड़ की, कुर्सियां तोड़ी, होर्डिंग्स फाड़े, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और मंच पर बैठे अन्य मंत्री गण पर पानी की बोतले फेंकी, वहां मौजूद पुलिस अधिकारीयों के साथ गाली-गलोच की, थप्पड़ मारा, और गिरेबान पकड़ा! ये सारी घटनाए सभी मीडिया चैनलों के कैमरे में कैद हुई, सभी मीडिया चेनलों ने टीवी पर इसको दिखाया! लेकिन ये बड़ी ही शर्मनाक बात है की आज मनोज तिवारी पर FIR दर्ज करने की बजाए उल्टा दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई! अर्थात जिसने हमला किया उसे छोड़ दिया गया, और जिसपर हमला हुआ उसी पर FIR दर्ज कर ली गई! एक तरफ दिल्ली की जनता द्वारा चुने हुए लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हैं, जो कि अगर दिल्ली पुलिस का कोई भी क