Posts

Showing posts from January, 2016

सरकार नहीं दे रही है निगमों को उनका ग्लोबल शेयर

दिल्ली सरकार की मनमानी से संवैधानिक संकट की स्थिति  राश्ट्रपति तुरंत हस्तक्षेप करें -विजेन्द्र गुप्ता नई दिल्ली, 31 जनवरी। नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने राश्ट्रपति महोदय से माँग की है कि दिल्ली सरकार द्वारा तीनों नगर निगमों के ग्लोबल षेयर का पैसा न देकर उन्हें आर्थिक रूप से बदहाल बनाने की साजिष को विफल बनाने हेतु स्वयं हस्तक्षेप करें । दिल्ली सरकार को निर्देष दें कि वह अपना संवैधानिक दायित्व निभाये और नगर निगमों के संविधान प्रदत्त कुल बकाये का तुरंत भुगतान करे ताकि कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करायी जा सके और दिल्ली के 182 लाख नागरिकों को राहत मिल सके । उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपना संवैधानिक दायित्व निभाने में पूर्ण रूप से असफल हो गयी है । यह सरकार संविधान की धज्जियाँ उड़ा रही है । दिल्ली के उपराज्यपाल का आदेष मानने से इंकार कर रही है । राजधानी में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । सरकार और प्रषासन पूरी तरह से ठप पड़ा है । जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । तीनों नगर निगमों के एक लाख से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं । राजधानी एक कूड़ा घर में तब्दील हो

30 जनवरी को भाजपा करेगी सचिवालय की ओर मार्च - सतीश उपाध्याय

Image
दिल्ली भाजपा ने निगम बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा खुला पत्र नई दिल्ली, 29 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र जारी किया जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है वह दलगत राजनीति से उपर उठकर दिल्ली की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें और नगर निगमों के तीसरे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर लम्बित लगभग 3,000 करोड़ रूपये अविलम्ब जारी करे और अविलम्ब चैथे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार नगर निगमों को भुगतान करें। पत्र में कहा गया है कि यह दुख का विषय है कि जहां नगर निगम के कर्मचारी अपने वेतन के लिए परेशान हैं उनके परिवार तकलीफ में हैं, सरकार अपने जिम्मेवारियों का निर्वाह करने की बजाये अस्थायी कर्मचारियों जिनमें अधिकतर सफाई कर्मचारी हैं उनकी नियुक्ति पर सवाल उठा रही है।  वही सरकार दिल्ली प्रशासन में हजारों पार्टी वोलेन्टियरों को लाखों के वेतन पर अस्थायी नौकरियों बांट रही है और नित नये आयोजनों की आड़ में पार्टी कार्यकत्र्ताओं को रेवडि़यां बांटती है। भाजपा की ओर से प्रेषित

केजरीवाल सरकार सफाई कर्मियों को बदनाम करना छोड़े - सतीश उपाध्याय

Image
 दिल्ली भाजपा ने पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग से दिल्ली सचिवालय तक नगर निगमों के फंड की मांग को लेकर किया विशाल विरोध मार्च (प्रदर्शनकारियों ने जनता की सुविधा का ख्याल रख ट्रैफिक में बाधा नहीं आने दी)  नई दिल्ली, 30 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में आज पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार से विकास मार्ग हेाते हुये दिल्ली सरकार के सचिवालय तक विशाल विरोध मार्च किया।  आज के प्रदर्शन की विशेषता रही कि अनुशासित भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने व्यस्त विकास मार्ग पर ट्रैफिक में कम से बाधा आने दी।  इसके पीछे पार्टी का उद्देश्य था कि हम यहां जनता के सहयोग से जनता की समस्यायें उठाने आये हैं पर जनमानस को तकलीफ पहुंचाने नहीं। प्रदर्शनकारी केजरीवाल सरकार के दुष्प्रचार एवं कुनीतियों के कारण निगम सेवाओं के ठप होने को लेकर नारे लगा रहे थे।  उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल द्वारा नगर निगमों के आर्थिक संसाधन रोकने के विरोध में पुतले जलाये।  निगमकर्मी भूखा है - केजरीवाल धोखा है और आज दो अभी दो - निगम का पैसा तुरन्त दो आज के प्रदर्शन के मुख्य नारे थे।  दिल्ली

Three Burglars Arrested: One TSR One Iron Rod, Two Screw Drivrers & Cash Rs 1000/- Recovered

With the arrest of Police of (1) Jair Mohd, aged about 24 years r/o Shahdara Delhi. (2) Shahrul Haq, aged about 21 years r/o Nangloi, Delhi and (3) Mohd Karamat Hussain, aged about 21 years r/o Chandni Chowk, Delhi, all belong to Bihar, Central District police has busted a gang of burglars. One TSR, one iron rod, two screw drivers and cash Rs. 1000/- have been recovered from their possession. INCIDENT On 12.01.2016, one Sh. Arpit r/o Lajpat Nagar, Delhi reported at PS Paharganj that he runs a shop at main bazar,  Paharganj, Delhi. At about 12.00 Noon when he came to his shop, he noticed that shutter of his shop was broken from the middle side. On checking, he found that some cash was missing from his shop. Immediately, a case vide FIR No. 26/16 dated 12.01.16 u/s 457/380 IPC PS Paharganj, Delhi was registered and investigation was taken up. TEAM AND INVESTIGATION A team consisting of Inspr. Rajender Kumar, SHO/Paharganj, HC Ram Vilas, HC Jitender Malik, HC Vikender Kuma

सुबह्रमण्यम स्वामी के पास भ्रश्टाचारों के पर्याप्त सबूत - विजेन्द्र गुप्ता

मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री पर भ्रश्टाचारों के आरोपो को देखते हुये उप राज्यपाल उन पर तुरंत मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान करें -विजेन्द्र गुप्ता  नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने उपराज्यपाल से मांग की है कि वे देष के प्रसिद्ध कानूनविद् राजनेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीश सिसोदिया के खिलाफ लगाये गये भ्रश्टाचारों के गम्भीर आरोपों को देखते हुये उन पर तुरंत मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान करें । मुकदमें का निर्णय आने तक इन दोनों द्वारा वित्तीय फैसले लेने पर भी रोक लगायें। श्री गुप्ता ने कहा कि भ्रश्टाचारमुक्त सरकार का वायदा करके सत्ता में आयी आम आदमी पार्टी पर श्री स्वामी द्वारा लगाये गये आरोप अतिगम्भीर हैं। इनकी तत्काल समयबद्ध जांच आवष्यक है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो सके। एक तरफ दिल्ली सरकार बजट के अनुरूप राजस्व वसूली में पूरी तरह फेल हो गयी है, दूसरी तरफ उन कंपनियों से आम आदमी पार्टी ने दो करोड़ रुपये का चंदा पार्टी के नाम पर वसूला है जिन पर वैट के उल्लंघन का गम्भीर आरोप है। जिन चार कंपनियों ने आम आदमी पार्

नगर निगमों को भंग करने की बात स्वराज की भावना पर कुठाराघात - सतीश उपाध्याय

Image
मनीष सिसोदिया के बयान से केजरीवाल सरकार के मन का पाप उजागर हुआ  नई दिल्ली, 28 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं तीनों नगर निगम के नेता सदन श्री योगेन्द्र चांदोलिया, श्री आशीष सूद एवं श्री रामनारायण दूबे ने आज नगर निगमों में हड़ताल एवं आर्थिक बदहाली पर दिल्ली सरकार की भ्रमात्मक प्रतिक्रियाओं को लेकर एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित किया।  उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री द्वारा नगर निगमों को भंग करने की बात उठाने की कड़ी निंदा करते हुये इसे स्वराज की भावना पर कुठाराघात बताया है।  लगता है केजरीवाल दल अब अपने स्वराज के संकल्प पर भी यू-टर्न ले रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार आज नगर निगमों के खातों में अव्यवस्था की बात कर रही है जबकि नगर निगमों के खाते प्रति वर्ष सी.ए.जी. से आॅडिट होते हैं और कभी कोई अनियमितता नहीं पाई गई।  यह वही सी.ए.जी. है जिसके माध्यम से केजरीवाल सरकार बिजली कम्पनियों के खातों की जांच कराने के लिए कोर्ट तक जा पहुंची।  दिल्ली सरकार जवाब दे कि क्या उसके द्वारा स्थापित कोई कमेटी सी.ए.जी. से भी ज्यादा विश्वसनीय है ? श्री उपाध्याय ने कह

Valiant Women Personnel Nabbed a Jilted Lover With a Loaded Country Made Pistol

Valiant efforts of women personnel namely HC Jashvini and Ct. Pooja of P.S. Adarsh Nagar,  North-West District have resulted in nabbing of a jilted lover with loaded country made pistol  who was obsessive in one sided love affair. The person has been identified as Sunil, age 34 years, resident of Azadpur Village. The note recovered from the alleged suggested that he was determined to kill the girl and himself. The alleged had already been arrested in a case of molestation registered at PS Adarsh Nagar on the complaint of the girl.                 Brief Facts                                 Brief facts of the case are that On 28.01.16 while W/HC Jaswini and W/Ct. Pooja were present in the area of Lal Bagh for meeting with women and girls under the operation Bharosa, someone told them that a person having pistal in his hand had kidnapped a girl and taking her in the street. Both women police officers rushed towards the street indicated by that person and at some distance they fou

नगर निगम अधिकारियों ने आर्थिक बकायों पर दिल्ली के प्रमुख सचिव वित्त को लिखे पत्र

Image
अपने आर्थिक बकायों एवं चैथे वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू न करने को लेकर दिल्ली सरकार पर अवमानना याचिका दायर करेंगे तीनों नगर निगम नई दिल्ली, 27 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के तीनों महापौरों श्री सुभाष आर्य, श्री हर्ष मल्होत्रा एवं श्री रविन्द्र गुप्ता एवं अन्य निगम नेताओं के साथ आज एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित किया और पत्रकारों के समक्ष दिल्ली के तीनों नगर निगमों की ओर से अपने आर्थिक देयों की मांग रखते हुये दिल्ली के प्रमुख सचिव वित्त श्री एस. एन. सहाय को प्रेषित पत्रों की प्रति रखी।  उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली के तीनों नगर निगम अब शीघ्र ही बकाया आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने एवं चैथे वित्त आयोग की सिफारिशें लागू करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन न करने पर दिल्ली सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करेंगे।  न्यायालय के संज्ञान में यह भी लाया जायेगा कि पांचवें दिल्ली वित्त आयोग के गठन को लेकर भी दिल्ली सरकार ने प्रक्रिया अभी तक प्रारम्भ नहीं की है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नेता श्री आशीष सूद एवं श्री राधेश्याम शर्मा, उत्तरी दिल्ली

19TH NATIONAL E-GOVERNANCE AWARD 2015-16 BY DEPARTMENT OF ADMINISTRATIVE REFORMS & PUBLIC GRIEVANCES, MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES & PENSIONS, GOVERNMENT OF INDIA.

Image
Delhi Police has launched a slew of mobile and web applications in recent times that have not only benefited the citizens but also made policing easier, faster and more effective. While these applications provide a hassle-free experience to citizens, they are also aimed at improvising the internal practices of Delhi Police.  Delhi Police has found in e-governance a solution to problems of inaccessibility, slow response time, and corruption. It has established a broad spectrum of e-governance systems that bring the police closer to citizens. The initiatives of Delhi Police are in line with Hon’ble PM Shri Narendra Modi’s vision of SMART policing.  Mobile phones are one of the most critical tools to further e-governance initiatives, and form the basis of cutting-edge applications launched by the Delhi Police in Lost Report and Delhi Traffic Police Mobile Application.                     The range of mobile and web application devised by Delhi Police has increased transparency

One Boot- Legger Arrested by Swaroop Nagar Police

With the arrest of accused person namely Abdolla S/o Sh. Ali Mohmad r/o D-192, Jhuggi Sarai Pipal Thala, Adarsh Nagar, Delhi (Aged-22 Years), Swaroop Nagar Police, North West District, Delhi recovered 78 boxes of illicit liquor from his possession with vehicle bearing No. DL-1L-W-4961 (Tempo). INCIDENT / OPERATION / Investigation On 26.01.2016 HC Ranbir Singh No. 535/NW and Const. Vijay Kumar No. 2471/NW while on patrolling in their respective beat near Hanumaan Mandir they received a secret information that a Van containing illicit liquor will came from Alipur side to Nangli Poona. On receipt of this information Nakabadi was done near Lee Garden Banquet Hall, Nangli Poona, Swaroop Nagar, Delhi. At about 11.25 PM one Tempo bearing No. DL-1L-W-4961 came from Alipur side in suspicious circumstances, which was stopped by the staff and on checking 78 Boxes of illicit liquor containing 50 Quarters in each box recovered from the possession of the accused person namely Abdolla  S/

Robbery Case of P.S. Ranjit Nagar Solved: Two Arrested

With the arrest of (1) Naveen Kumar, aged about 32 years r/o Shadipur, Delhi and (2) Naveen Jindal, aged about 32 years r/o Najafgarh, Delhi, Central District Police has cracked a robbery case within 36 hours in which Rs. around 19 Lakhs/- cash was robbed away from a cash collection agent in the area of PS Ranjit Nagar, Central District, Delhi.   All the looted booty has been recovered from the possession of the accused persons. INCIDENT AND INVESTIGATION               On 25.01.2016, information was received at P.S. Ranjit Nagar that cash around Rs. 19 Lakhs was taken away by hitting the scooter of a collection agent of a private company. The collection agent received some injuries. Immediately, a case vide FIR No. 50/16 u/s 394 IPC dated 25-01-2016 was registered at P.S. Ranjit Nagar, Delhi and the investigation was taken up.   SEARCH AND INTERROGATION The complainant Navaeen Kumar was interrogated at length.  He told that he is working as a field boy (collection agent)

Three Extortionists Arrested from U.P in a Sensational Extortion Case Solved by The Police Of North East District

With the arrest of three accused namely (1)Mohd. Burahanuddin @ Burahan S/o Mohd. Hasann R/o Village Tewadi, PS- Kakarauli, Mujaffar Nagar, Delhi (2) Sameer s/o Bundu Hasan R/o gali adjacent to Attaullah Masjid, Mohalla- Sajii ka sarai, Saharanpur, U.P. (3) Billa s/o Mohd. Imran R/o gali adjacent to Attaullah Masjid, Mohalla- Sajii ka sarai, Saharanpur, U.P.  from Saharanpur(U.P), North East District Police has solved a case which involves murder, superstitions and extortion. INTRODUCTION & TEAM A team under the close supervision of Sh. Anand Kr. Mishra, ACP/Seelampur, Delhi lead by Insp. C.L Meena (SHO Jafrabad, Delhi) and comprising SI Manoj Kumar, HC Layak Ali, Ct Sandeep, Ct Mukesh, Ct Sonu, Ct Vipin apprehended three extortionist namely (1)Mohd. Burahanuddin @ Burahan S/o Mohd.Hasann R/o Village Tewadi, PS- Kakarauli, Mujaffar Nagar, Delhi (2) Sameer S/o Bundu Hasan R/o Gali adjacent to Attaullah Masjid, Mohalla- Sajii ka sarai, Saharanpur, U.P.(3) Billa S/o Mohd. I

तीन मंत्रियों के क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के नगर निगम का वेतन बिल उसकी कुल सभी स्रोतों की आय से अधिक पर बेशर्म सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते फंड देने को तैयार नहीं

नई दिल्ली, 27 जनवरी।  दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली सरकार के मंत्री श्री कपिल मिश्रा द्वारा आज सायं एक प्रेस वार्ता में आंकड़ों की बाजीगरी एवं झूठी बातों के आधार पर नगर निगमों की आर्थिक स्थिति पर विशेष कर वेतन के मुद्दे पर भ्रम फैलाने के प्रयास की कड़ी निंदा की है और यह सारा खेल चैथे दिल्ली वित्त आयोग की सिफोरिशों को रोकने का प्रयास है। श्री कपूर ने कहा है कि आज भाजपा की प्रेस वार्ता के बाद दिल्ली सरकार ने बौखलाहट में यह बयान जारी किया है। हम दिल्ली सरकार को चुनौती देते हैं कि वह नगर निगम आयुक्तों का कोई ऐसा पत्र दिखा दें जिसमें उन्होंने यह कहा हो कि तृतीय दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों अनुसार सारा भुगतान नगर निगमों को मिल चुका है। श्री कपूर ने कहा है कि हम तीनों नगर निगमों का विस्तृत ब्यौरा दिल्ली के समक्ष रखेंगे पर जिस पूर्वी दिल्ली से श्री कपिल मिश्रा स्वयं आते हैं उस नगर निगम को दिल्ली सरकार ने 465 करोड़ रूपया नाॅन प्लान फंड का दिया है और अपने विभिन्न स्रोतों से पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 650 करोड़ रूपये का राजस्व जुटाया है जो कि कुल 1115 क

दिल्ली भाजपा ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के नागरिकों को बधाई दी

स्वच्छ यमुना मिशन भाजपा के सामाजिक आंदोलन का एक भाग नई दिल्ली, 25 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के नागरिकों को बधाई देते हुये कहा है कि भारतीय संविधान की यह विशेषता है कि इसमें प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और उसके सम्मान की भी गारंटी दी गई है।  एक नागरिक के रूप में हम सभी को देश को कमजोर करने वाली भ्रष्ट, जातिवादी और छद्म धर्मनिर्पेक्ष शक्तियों को परास्त करके राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। स्वच्छ यमुना मिशन को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत दिल्ली भाजपा के दक्षिणी दिल्ली जिला के कार्यकत्र्ताओं ने यमुना तल के कालिंदी कुंज क्षेत्र में श्रमदान किया। दक्षिणी दिल्ली जिला अध्यक्ष श्री छोटे राम के नेतृत्व में सभी 20 मंडलों के कार्यकत्र्ताओं ने श्रम दान किया।  दिल्ली भाजपा के संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मांगे राम गर्ग और जिला प्रभारी श्री गजेन्द्र यादव ने श्रमदान में कार्यकत्र्ताओं का साथ दिया। सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक क

2014-15 में भी गणतंत्र दिवस को किया था केजरीवाल ने विवादित - सतीश उपाध्याय

हर वर्ष गणतंत्र दिवस को विवादित करना केजरीवाल की अराजकता का प्रमाण नई दिल्ली, 25 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने उन पर एक अराजक और संविधान विरोधी व्यक्ति होने के आरोप को आज पुनः प्रमाणित कर दिया। 2014 में गणतंत्र दिवस के पूर्व सप्ताह में भी मुख्यमंत्री रहते हुये श्री केजरीवाल ने संविधान का मखौल बनाया था और गणतंत्र दिवस समारोह में विघ्न डालने का प्रयास किया था।  2015 में उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के आमंत्रण को विवाद का विषय बनाया था। श्री उपाध्याय ने कहा है कि राष्ट्रीय दिवस को विवादित करने की अपनी उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुये आज दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में राजनीतिक भाषण देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने संविधान की भावना को आघात पहुंचाया है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि शायद श्री केजरीवाल को बार-बार अपनी सरकार जाने का डर इसलिये सताता रहता है क्योंकि उन्हें स्वयं एहसास है कि उनकी सरकार से जनता पूरी तरह निराश हो चुकी है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि बेहतर होगा कि दिल्ली सरकार हर मुद्दे पर राजनी

यदि केजरीवाल चाहते हैं कि केन्द्र बड़े भाई की भाॅंति बर्ताव करे तो उनकी भी फर्ज है कि वे छोटे भाई की तरह बर्ताव करें - विजेन्द्र गुप्ता

गणतंत्र दिवस पर आत्मनिरीक्षण की आवष्यकता यदि केजरीवाल सरकार चाहती है कि केन्द्र भगवान श्रीराम की तरह बड़े भाई के रूप में दिल्ली सरकार के प्रति भावना व व्यवहार रखें तो उसे भी छोटे भाई लक्ष्मण तथा भरत की तरह बनना होगा । यह विचार आज प्रतिपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता ने रखे । वे मुख्यमंत्री केजरीवाल के छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे । केजरीवाल ने कहा था कि केन्द्र को राज्यों के प्रति श्री राम की तरह बड़े भाई की भूमिका निभानी चाहिये । उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल सरकार ने मोदी सरकार को कभी बड़ा भाई माना है ? प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि गणतंत्र दिवस वह मौका है जब श्री केजरीवाल को इस बात के लिये आत्मनिरीक्षण करना चाहिये कि क्या वह भारत के संविधान का सच्चे हृदय से पालन कर रहे हैं ? क्या उन्होंने कभी केन्द्र सरकार व उप राज्यपाल को वह आदर दिया है जो संविधान के अनुरूप उन्हें दिया जाना चाहिये ? क्या यह सत्य नहीं है कि वह हमेषा आंदोलनकारी तथा केन्द्र के साथ टकराव के मूड में रहते हैं ? केन्द्र सरकार और उप राज्

उच्च न्यायालय ने कांग्रेस सरकार द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट को अवैध करार दिया

आप सरकार सभी अनधिकृत काॅलोनियों को नियमित करे - विजेन्द्र गुप्ता नई दिल्ली, 24 जनवरी। नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से माँग की है कि वे कल के उच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में कांग्रेस सरकार द्वारा वर्श 2008 में अनधिकृत काॅलोनियों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी करने के मामले की जाँच के लिए उच्चस्तरीय अधिकार प्राप्त समिति का गठन करें, ताकि दिल्ली में बस चुकी सभी काॅलोनियों को नियमित किया जा सके । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2008 के पहले दिल्ली की जनता को सब्जबाग दिखाने के लिए कांग्रेस ने अनेक लुभावने वायदे उसी तरह किये थे, जिस तरह आम आदमी पार्टी ने जनता से चुनाव पूर्व अनेक वायदे किये थे । दिल्ली में उस समय मौजूद 1639 अनधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के नाम पर छत्रसाल स्टेडियम में एक बड़ा जलसा करके तत्कालीन मुख्यमंत्री षीला दीक्षित ने अक्तूबर 2008 में अनधिकृत काॅलोनियों को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के हाथों से प्रोविजनल सर्टिफिकेट बंटवाये थे । अब उच्च न्यायालय ने उन सभी प्रोविजनल सर्टिफिकेट को काॅलोनियों के नियमितीकरण का आधार मानने से इंकार कर दिया है