Posts

Showing posts from March, 2016

भाजपा को राश्ट्रविरोधी कहना उनकी घबराहट का सबूत - विजेन्द्र गुप्ता

पंजाब में करारी हार सुनिष्चित जान केजरीवाल अपना आपा खो बैठे हैं  नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का बयान कि ‘भाजपा सबसे अधिक राश्ट्रविरोधी है‘ की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि उनका यह बयान उनकी घबराहट का सबूत है । पंजाब का कई बार दौरा कर चुके अरविन्द केजरीवाल को पता चल चुका है कि उनकी पार्टी की पंजाब विधानसभा चुनावों में करारी हार निष्चित है । इसीलिए वे आपा खो चुके हैं और अनाप-षनाप बक रहे हैं । उन्होंने कहा कि सतलज यमुना लिंक नहर की खिलाफत करके अरविन्द केजरीवाल हरियाणा का पानी बंद कराना चाहते हैं । उन्हें यह भी पता है कि यदि हरियाणा का पानी बंद हो गया तो दिल्ली का पानी भी बंद हो जायेगा और राजधानी की दो करोड़ जनता बूँद-बूँद पानी का तरस जायेगी । दिल्ली की जनता की कीमत पर मुख्यमंत्री पंजाब में चुनाव लड़ना चाहते हैं । जिस तरह उन्होंने चुनावों के पहले दिल्ली की जनता को 70 वायदे करके सब्जबाग दिखाये थे, उसी तरह अब वे पंजाब की जनता को सुनहरे सपने दिखा रहे हैं । उन्हें यह नहीं मालूम है कि काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ती है । दिल्ली की जनता से किये गये

 3 NOTORIOUS ROBBERS ARRESTED

Ø   2 MOBILE PHONES, GOLD CHAIN, ROBBED CASH & OTHER ITEMS RECOVERED Ø   BUTTANDAR KNIEF RECOVERED The North West District  has worked out three cases of robberies committed in the area of PSs Mahendra Park  & Subhash Place.  The case FIR No.167/2016 Dated 16.03.2016 U/S 392/397/411 IPC & 25/54/59 Arms Act, P.S. Mahendra Park and FIR Nos.239 & 240 u/s 394/34 IPC of PS Subhash Place have been worked out.  03 accused in different cases (three) have been arrested with the stolen property alongwith the weapon used in the commission of offence have been recovered. Incidents PS MAHENDRA PARK : 1 ACCUSED ARRESTED, 1 GOLD CHAIN & KNIFE RECOVERED In the first incident, Smt Baijanti Mala w/o Shalender Sharma R/o Sant Nagar, Burari stated that on 16.03.2016 while she was on the Main A-Block Road, Jahangir Puri, near A-1 Market Pulia, one boy came from behind.  He was holding an open knife in his hand and robbed her off her gold chain at the point of the knife

ROBBERS/SNATCHERS ARRESTED

·         TWO MOBILE PHONES & ONE MOTOR CYCLE RECOVERED.  ·         5 CASES WORKED OUT         Team of Special Staff/ West District has arrested the following two Robbers/snatchers. From their possession, 02 mobile phones were recovered (one from each). PROFILE ·          Sanjay @ Barood s/o Birmanand r/o H. No. 665 LIG flats Pocket 3 Paschim Puri Madipur, Delhi . Age 38 Yrs. He is a BC of PS  Punjabi Bagh. He studied up to 8th standard. He was wanted and absconding in FIR No1258/15 u/s 457/380 IPC PS Punjabi Bagh & FIR No 180/16 u/s 324 IPC PS Punjabi Bagh. Previous Involvement: 02 (murder & robbery). ·          Amit s/o Pradeep r/o H No 52 MCD flats Sec 4 Rohini Delhi Delhi. Age 25 Yrs. He is Absent BC of PS  Vijay Vihar. He studied up to 8th std. He fell in bad company. He committed crime of robbery and snatching and was under constant surveillance of Police. To avoid it, he kept on shifting his residence from one place to another and was absent BC for

केन्द्र सरकार द्वारा बिजली बिलों में 4 से 6 प्रतिषत अधिभार कम करने का स्वागत -विजेन्द्र गुप्ता

आज से दिल्लीवासियों के बिजली बिलों में कमी षुरू विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आज केन्द्र सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया है जिसमें आज से दिल्ली में बिजली खरीद समायोजन षुल्क अधिभार ( पी.पी.ए.सी. ) समाप्त कर देने का निर्णय लिया गया । उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर बिजली वितरण कम्पनियाॅं आज से समायोजन अधिभार वसूल नहीं कर सकेंगी । इससे बिजली उपभोक्ताओं के बिल में 4 से 6 प्रतिषत तक की कमी आयेगी । खरीद समायोजन लागत अधिभार लगाये जाने के कारण प्रतिमाह 400 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर जहाॅं एक ओर उपभोक्ताओं को सबसिडी का लाभ नहीं मिल रहा था वहीं दूसरी ओर उन्हें बिजली की मूल दरों पर 4 से 6 प्रतिषत तक का  ( पी.पी.ए.सी. ) देना पड़ रहा था । अभी तक बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड तथा यमुना पावर लिमिटेड दोनों की 6 प्रतिषत खरीद समायोजन लागत अधिभार लगाती थीं । टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूषन लिमिटेड उपभोक्ताओं से 4 प्रतिषत अधिभार वसूल करती थी । यह अधिभार प्रतिमास बिल में लगकर आता था । श्री गुप्ता ने कहा कि अब इसके समाप्त होने से दिल्लीवासी बिजली के बिलों में काफी राहत महसू

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिल्ली सरकार के खिलाफ अवमानना का केस दायर करेगी यदि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने निगम के उपचुनाव कराने के लिए पैसा नही जमा कराया - अजय माकन

नई दिल्ली , 16  मार्च , 2016 -   दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम में  13  वार्डों में खाली पड़ी सीटों पर उप-चुनाव कराने के लिए  30  दिन में पैसा जमा करने के आदेश दिए है। दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश जारी हुए  30  दिन बीत चुके है परंतु दिल्ली सरकार ने अभी तक कोर्ट के आदेश का पालन नही किया है। श्री माकन ने कहा कि यद्यपि आम आदमी पार्टी ने  13  वार्डों के चुनाव  के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं परंतु सरकार यह इंतजार कर रही है कि कोई सर्वोच्च न्यायालय जाकर वहां से स्टे आर्डर ले आए ताकि चुनाव टल सकें।  प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के साथ प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी भी मौजूद थीं। संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार  13  वार्डो में उप-चुनाव कराने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार दिल्ली चुनाव आयोग

Desperate robber arrested by a joint effort by PCR Staff & Outer District Police

Neetu @ Seeta S/o Sukhbir R/o Village Madina,  Gohana Tehsil, Distt. Sonipat, Haryana was arrested from Auchandi Border Picket, while he along-with his other associate tried to flee away after robbing a Mahindra XUV 500, DL-4C-NB-7553 on gun point from PS Begum pur area.  They were chased by the two PCR Vans and were intercepted with the help of Auchandi Border Picket staff of PS Bawana.  INCIDENT:           On the intervening night of 14-15/03/2016, Ct. Ankit No. 2755/PCR, I/C Van, & HC (Dvr) Rishipal of PCR van were on duty at Qutubgarh Village, PS Kanjhawala.  At about 10.45 PM, they received a wireless message regarding an armed robbery of a Mahindra XUV 500, Car No. DL-4C -NB- 7553 from the area of PS Begum Pur.  They took position & started checking the vehicles by stationing the PCR Van on the road.  At about 10.56 PM, an XUV Car came at very high speed from Kanjhawla side & Ct. Ankit signaled the vehicle to stop. Instead of stopping, the vehicle hit the PCR va

DREADED CONVICTED CRIMINAL AND PAROLE JUMPER JITENDER @ JEETU ARRESTED.

Ø     KILLED YOUNGESTER SACHIN GUPTA (AGE 21) IN A FIGHT DURING CRICKET MATCH IN 2004. Ø     HAD JUMPED PAROLE AFTER LIFE SENTENCE IN MURDER CASE OF PS-AMBEDAKAR NAGAR. Ø     REWARD OF RS. 50,000/- WAS DECLARED ON HIS ARREST. Crime Brach has arrested one absconding notorious convicted criminal named Jitender Kumar @ Jeetu (33 yrs) s/o Karan Singh r/o Village Pahar Garhi, District Bullandshahar, UP, who is accused in case FIR No.230/04 dated 08.06.2004 U/S 302/34 PS Ambedkar Nagar, New Delhi and was convicted with life imprisonment in the above case by the Court of Ms Poonam Bansal, ASJ, Patiala House Court. He was undergoing life imprisonment at Central Jail, Tihar. On 30/03/2015, he was released on furlough and was supposed to surrender to jail authorities within two weeks but he did not surrender after expiry of the furlough period.   BRIEF FACTS : - On 08.05.2004, accused Jitender @ Jeetu along with Mahesh Sharma brutally killed a youngster named Sachin Gupta, when the

दिल्ली देहात के दौरे के बाद भाजपा नेताओं ने कहा 60 से 80 प्रतिशत फसल की बर्बादी हुई और क्षति अनुसार मांगा 50 से 70 हजार प्रति एकड़ मुआवजा

नई दिल्ली, 13 मार्च।  दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेताओं ने आज सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के नेतृत्व मंे दिल्ली देहात के गांवों का दौरा कर दिल्ली में बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से फसल क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित किसानों से मिलकर उन्हें भाजपा के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने उपराज्यपाल श्री नजीब जंग से अनुरोध किया है कि दिल्ली में किसानों को हुई क्षति के आंकलन के लिये अविलम्ब नोडल आॅफिसर नियुक्त किया जाये। यह अधिकारी सुनिश्चित करे कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष दिल्ली के पटवारियों द्वारा किसानों से क्षति आंकलन के नाम पर लूट-खसोट न हो। सभी पटवारियों को इस नोडल अफसर के अंतर्गत लाया जाये और होली से पूर्व किसानों को अंतरिम राहत चैक दिये जायें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं सांसद श्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने कहा है कि दिल्ली में विभिन्न इलाकों में वर्षा, ओलावृष्टि एवं अंधड़ के चलते 60 से 80 प्रतिशत गेहूं एवं सरसों की खड़ी फसलों का नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को क्षति आंकलन अनुसार 50 से 70 हजार रूपये प्रति एकड़

BRUTAL MURDER OF A YOUTH WHOSE M/CYCLE WAS BURNT ALONGSIDE BODY WORKED OUT WITHIN 48 HOURS, 2 ARRESTED

Ø   THE DECEASED WAS A SUSPECT IN A RECENT BURGLARY CASE Ø   THE DECEASED WAS CARRYING STOLEN GOLD The North West District Police has worked out a brutal murder case of a youth and arrested two accused persons namely Sandeep S/O Jamna Parsad R/O 181, Gali No.4, Rameshwar Nagar, Azadpur, Delhi and Vinod@Kukku S/O Santosh R/O Gali No.7, MukandPur, Delhi.  The deceased was carrying stolen gold jewellery and mobile phone stolen by him during a burglary on the night of 6/7.3.16. INCIDENT On 09.02.2016, a body of a naked youth with its head crushed was found alonwith one burnt bike at a distance of 15-20 meters in the area of PS Jahangir Puri, Delhi.  A case vide FIR No.195/15 u/s 302/201 IPC was registered and taken up for investigation. TEAM, INFORMATION & OPERATION Keeping in view the gruesome murder and sensitivity of the case, a dedicated team led by ACP/Jahangir Puri Shri Prashant Priya Gautam comprising of SHO/Jahangir Puri Inspr Naresh Chander, Insp. (Inv.)