Posts

Showing posts from October, 2015

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री पावर डिस्काॅम आडिट मसले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सकते हैं

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर।  भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह ने मांग की है कि पावर डिस्काॅम को निजी कम्पनी मानते हुये आडिट से छूट देने के दिल्ली हाई कोर्ट के निर्णय के विरूद्ध केजरीवाल सरकार अविलम्ब सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करे। सरदार आर पी सिंह ने कहा है कि यदि केजरीवाल सरकार अविलम्ब अपील दायर नहीं करेगी तो मैं स्वयं सुप्रीम कोर्ट के समक्ष इस संदर्भ में एक जनहित याचिका दायर करूंगा।  हम सुप्रीम कोर्ट को बतायेंगे कि पावर डिस्काॅम में जनता का पैसा लगा है क्योंकि यह दिल्ली सरकार एवं निजी कम्पनियों की संयुक्त भागीदारी हैं अतः इनका सी.ए.जी. आडिट होना चाहिए।

केजरीवाल सरकार का कथन है कि दिल्ली के नगर निगम केन्द्र सरकार के अधीन हैं एक सफेद झूठ है - सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ने आज करोड़ों रूपये के विज्ञापन जारी कर नगर निगमों के मामले में दिल्ली की जनता को गुमराह करने का जो प्रयास किया है वह राजनीतिक मर्यादाओं का पूरी तरह उल्लंघन है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली के नगर निगम केन्द्र सरकार के अधीन हैं, यह एक सफेद झूठ है।  दिल्ली नगर निगम एक्ट 2012 के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम बटवारे के बाद दिल्ली के नव गठित तीनों नगर निगम दिल्ली सरकार के अधीन है, इनके आर्थिक पोषण के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्तियों, एक नगर निगम से दूसरे नगर निगम में कर्मियों का स्थानान्तरण आदि सभी कार्य दिल्ली सरकार करती है। श्री उपाध्याय ने कहा कि अभी इसी हफ्ते अपने एक पत्र में श्री अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मांग की थी कि डी.डी.ए. से नगर निगमों का बकाया दिलवायें, अगर नगर निगम दिल्ली सरकार के अधीन आते ही नहीं हैं तो श्री केजरीवाल ने यह चिंता क्यों की थी ? श्री उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तर्ज पर 10 स

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता से फिर किया फरेब - सतीश उपाध्याय

निजी कम्पनियों से सांठगांठ के चलते केजरीवाल सरकार ने उच्च न्यायालय में पावर डिस्काॅम के संयुक्त भागीदारी होने के तथ्य को नहीं रखा जिसके चलते उन्हें निजी कम्पनी मानकर सी.ए.जी. आडिट मुद्दे पर राहत मिली  नई दिल्ली, 30 अक्टूबर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि आज जहां दिल्ली उच्च न्यायालय के पावर डिस्काॅम आॅडिट विषय के निर्णय के बाद अरविन्द केजरीवाल सरकार कटघरे में आती है तो नगर निगमों को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा अखबारों मंे जारी विज्ञापन एक नया झूठ है और दिल्ली की जनता को भ्रमित करने का नया प्रयास है।  दिल्ली की जनता के साथ केजरीवाल सरकार लगातार फरेब कर रही है।  पत्रकारवार्ताओं के माध्यम से जनता को कहते हैं हम पावर डिस्काॅम का आडिट करायेंगे पर न्यायालय में अपना रूख बदल देते हैं।  इसी तरह आज नगर निगमों को केन्द्र के आधीन बताने वाले विज्ञापन दिल्ली के जनता के साथ एक नया फरेब हैं।  दिल्ली नगर निगम एक्ट बिलकुल स्पष्ट है कि दिल्ली के तीनों नगर निगम दिल्ली सरकार के आधीन हैं और उनके आर्थिक पोषण की जिम्मेदारी दिल्ली सकरार की है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि श्री अरविन्द

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर अरविन्द केजरीवाल की टिप्पणी यह दिखाती है कि वह दिल्ली में अपनी नाकामियों से जनता और मीडिया का ध्यान भटकाना चाहते हैं - सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली, 29 सितम्बर |  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल निराशा के दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उनकी नाकामियों और उनकी पार्टी के विधायकों के भ्रष्टाचार ने उन्हें आम लोगों से दूर कर दिया है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल को खबरों में बने रहने के लिए कुछ न कुछ बोलने की आदत है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर उनकी टिप्पणी उनकी नाकामियों और उनके विधायकों के कुकृत्यों से जनता और मीडिया का ध्यान भटकाने का प्रयास है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल अपने अंहकार युद्ध के ही शिकार हैं जिसके कारण अन्य लोगों की सफलता या कार्य की सराहना नहीं करते। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि यह अच्छा होगा कि श्री केजरीवाल बोलने के पहले विदेश नीतियों की बारिकियों को समझें।  देश के निर्धनों की तरक्की और अर्थव्यवस्था के विकास के लिए आज देश श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से गौरवान्वित महसूस करता है।
नई दिल्लीः ईमानदार राजनीति की शुरुआत। पारदर्शी राजनीति की शुरुआत। नई तरह की राजनीति की शुरुआत। जनलोकपाल के माध्यम से भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करने की शुरुआत इत्यादि-इत्यादि, का चुनाव के समय(विधानसभा चुनाव-2015) दावा करने वाली आम आदमी पार्टी(आप) ने जो लुभावने वायदे दिल्ली की जनता से किए थे। उस घोषण-पत्र को सरकारी रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं बनने दिया! यह खुलासा हुआ है सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत मिलने वाली कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली से प्राप्त(सीईओ/आरटीआई/ 106/आईडी169/ 2015/12) सूचना से।      ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आम आदमी पार्टी ने ऐसा जानबूझकर किया है? क्या वह जानती थी कि उसके द्वारा किए जा रहे दिल्ली की जनता से लुभावने वायदे केवल सत्ता को हथियाने की जुगत है और जिसमें वह कामयाब भी रही है। लेकिन जनता से किए गए वायदों का क्या होगा? आए दिन दिल्ली सरकार के मुखिया श्री केजरीवाल केन्द्र सरकार से लोहा लेते हुए दिखाई देते हैं। दिल्ली की समस्याओं के लिए देश के प्रधानमंत्री को टारगेट किया जाता है

बदले की भावना के कारण निगमों का 4400 करोड़ रुपया नहीं दे रही सरकार - विजेन्द्र गुप्ता

चतुर्थ वित्त आयोग लागू करने की मांग को लेकर आगामी सत्र में सरकार पर धावा बोलेगी भाजपा -विजेन्द्र गुप्ता नई दिल्ली, 27 अक्तूबर । नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार तीनों नगर निगमों के साथ बदले की भावना से कार्य कर रही है । सरकार नहीं चाहती कि निगम आर्थिक रूप से मजबूत होकर दिल्लीवासियों की सेवा करें । इसीलिए मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे दिल्ली चतुर्थ वित्त आयोग की रिपोर्ट को आगामी सत्र में सदन पटल पर तो रखेगी, लेकिन उसे लागू नहीं करेगी । श्री गुप्ता ने कड़े षब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि भाजपा चतुर्थ दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिषें तुरंत लागू करने के लिए विधानसभा के 18 नवम्बर से जारी होने वाले सत्र में सरकार पर धावा बोलेगी । उन्होंने कहा कि तीनों नगर निगम दिल्ली सरकार की उपेक्षा के कारण जबरदस्त आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं । सरकार पर तीनों नगर निगमों का 4400 करोड़ रुपये बकाया है । इसमें से 1000 करोड़ रुपये पूर्वी दिल्ली नगर निगम, 1600 करोड़ रुपये दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और 1800 करोड़ रुपये उत्तरी दिल्ली नगर निगम को दिल्ली सरकार द्वारा तुरंत

भाजपा नेताओं ने दिल्ली सरकार को निगम फंड के मुद्दे पर सार्वजनिक चर्चा की दी चुनौती

Image
दिल्ली सरकार जनता के हित में नगर निगमों की बकाया राशि के भुगतान के साथ-साथ चैथे वित्त आयोग की रिपोर्ट आगामी विधानसभा सत्र में सदन पटल पर रखकर उसके अनुरूप नगर निगमों का भुगतान करें नई दिल्ली, 26 अक्टूबर।   दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय तथा दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौर श्री सुभाष आर्य, श्री रविन्द्र गुप्ता एवं श्री हर्ष मल्होत्रा ने आज एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार निहित राजनीति स्वार्थों के चलते निगम सेवाओं को ठप्प करने के प्रयास कर रही है जिसका परिणाम दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है।  श्री उपाध्याय एवं तीनों महापौरों ने दिल्ली सरकार को चुनौती दी है कि वह नगर निगमों के महापौरों एवं प्रतिनिधियों के साथ सार्वजनिक मंच पर बैठ कर चर्चा करें ताकि जनता के सामने सच उजागर हो कि केजरीवाल सरकार भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरह ही नगर निगमों के फंड रोक कर उनकी सेवाओं को पंगू बनाने का राजनीतिक खेल खेल रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपने संवैधानिक दायित्व का उल्लंघन कर नगर निगम

Gang of Active Auto-Lifters Busted

The staff of Anti-Auto Theft Squad/ West District has arrested following three active auto-lifters from Outer Ring Road, near DDA Distt. Park, Paschim Vihar, Delhi U/S 41.1 (d) Cr.P.C. Five stolen cars have been recovered. PROFILE : 1.                   Harsh Dhingra S/o Mahender Pal Dhingra R/o WZ-275A, Sri Nagar, Shakur Basti, Delhi, Age 25 years. He studied upto 9 th class. He left school and started assisting his father in their factory. Due to loss in business, they had to close the factory. Thereafter, he worked in a factory situated in Alipur, Delhi. In the meantime, he fell in bad company and became drug addict. He was not earning enough to meet his expanses so he decided to steal cars. He used to steal old model cars with the help of master key and sell them to a receiver namely Parvesh, a resident of Badaun, U.P.        Besides, he was also indulged in supply of illicit liquor and used the stolen cars in transportation of illicit liquor. For the past quit