Posts

Showing posts from June, 2015

पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. साहिब सिंह वर्मा की पुण्य तिथि पर भाजपा नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की

Image
नई दिल्ली, 30 जून।  दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. साहब सिंह वर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर आज घेवरा गावं स्थित उनकी समाधी पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाजपा नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर प्रातः सर्व प्रथम डाॅ. वर्मा के पुत्र सांसद श्री प्रवेश वर्मा, भाई एवं निगम पार्षद मास्टर आजाद सिंह सहित अन्य परिजनों द्वारा हवन आयोजित किया गया। केन्द्रीय मंत्री श्री विरेन्द्र सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, सांसद श्री सतपाल सिंह, महापौर श्री सुभाष आर्य, पूर्व उपमहापौर श्री राजेश गहलोट, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश एवं श्री कुलजीत चहल, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती कमलजीत सहरावत और प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से चैधरी हुकुम सिंह ने डाॅ. साहिब सिंह वर्मा की समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति में आयोजित शांति पाठ एवं भजनों में सम्मिलित हुये।  इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने श्रद्वांजलि अर्पित करते हुये कहा कि दिल्ली में भाजपा के विस्तार में डाॅ. साहिब सिंह वर्मा का स्मरणीय योगदान है।  दिल्ल

दिल्ली भाजपा ने दिल्ली में बढ़ रहीं भू्रण हत्याओं का विषय उपराज्यपाल के समक्ष उठाया

नई दिल्ली, 30 जून।  दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के उपराज्यपाल श्री नजीब जंग को पत्र लिख कर उनका ध्यान दिल्ली में भ्रूण हत्याओं और लिंग निर्धारण टैस्ट से जुड़े मामले सामने आने की खबरों की ओर आकृष्ट किया है। श्री उपाध्याय ने मांग की है कि उपराज्यपाल दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्तों को भी निर्देश दें कि वह यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउन्ड सेन्ट्रों में किसी प्रकार के लिंग निर्धारण टैस्ट न हों और निजी डाॅक्टरों द्वारा गर्भपात पर भी प्रतिबंध लगाया जाये। श्री उपाध्याय ने कहा है कि केन्द्र सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों के माध्यम से लड़कियों को सुरक्षा का भाव देने का प्रयास कर रही है वहीं देश की राजधानी में लिंगानुपात में भारी अंतर होना और भ्रूण हत्याओं पर राज्य सरकार की लापरवाही असहनीय है।

सरकारी निवासों में बिजली एवं सुविधाओं के विषयों को केजरीवाल ने स्वयं राजनैतिक एजेंडा बनाया - सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली, 30 जून।  दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास के लाखों रूपये के बिजली बिलों पर दी गई सफाई को सरकार के दोगले पन का एक ओर प्रमाण बताया है। श्री उपाध्याय ने कहा कि हम बंग्ला नहीं लेंगे, हम सरकारी सुविधायें नहीं लेंगे, हम गाड़ी नहीं लेंगे यह गाते-गाते सत्ता में आई केजरीवाल पार्टी ने यह सब प्रश्न स्वयं राजनीतिक एजेंडे में डाले ऐसे में अब श्री अरविन्द केजरीवाल सरकार का यह तर्क कि आधा बिल घर का है और आधा कैम्प आॅफिस का बिलकुल बेमाने हैं।  अगर ए.सी. घर में नहीं चलवाते तो कैम्प आॅफिस में क्यों चलवाते हैं ? उन्होंने कहा है कि भाजपा के लिये मुद्दा यह नहीं है कि मुख्यमंत्री के आवास का बिल कितने का आ रहा है हमारा विषय यह है कि श्री अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं इन सब चीजों को मुद्दा बनाया तो अब वे सुनिश्चित करें कि अब उन बातों का पालन हो।  अगर मुख्यमंत्री आवास में बिजली की खपत बिलकुल साधारण है तो फिर बिजली मीटर 22 किलो वाट लोड का क्यों लगा है ?

भाजपा बैठक में वैट दरों में वृद्धि के विरूद्ध प्रस्ताव पारित

केजरीवाल सरकार बताये कि कौन से जनता डाॅयलाॅग में वैट दरें बढ़ाने के सुझाव आये-सतीश उपाध्याय नई दिल्ली, 30 जून।  दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली सरकार द्वारा विधानसभा में पैट्रोलियम पदार्थों सहित 11 आवश्यक वस्तुओं पर वैट कर में वृद्धि के प्रस्ताव और दिल्ली के मंत्री श्री सतेन्द्र जैन द्वारा दिये गये बयान की हम पैट्रोल एवं डीलज पर टैक्स बढ़ा सकते हैं कि कड़ी निंदा की है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने अपने बजट के बारे में यह प्रचारित किया है कि हमनें बजट दिल्ली की जनता से डाॅयलाॅग के बाद बनाया है ऐसे में दिल्ली की जनता, दिल्ली के व्यापारी और भाजपा यह जानना चाहते हैं कि सरकार बताये कि कौन से डाॅयलाॅग में जनता ने पैट्रोलियम पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं पर वैट कर बढ़ाने का सुझाव दिया है ? स्मरणीय है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पैट्रोल और डीजल के दाम देश में सबसे कम हैं और उपलब्धता सबसे अच्छी क्योंकि जहां राजधानी होने के कारण केन्द्र सरकारों ने पैट्रोलियम पदार्थों की स्वच्छ उपलब्धता सुनिश्चित की वहीं दिल्ली की सरकारों ने वैट या बिक्री

International Narcotic Syndicate Busted

A team of Special Cell led by Insp. Attar Singh, under the supervision of ACP Shri Sandeep Byala, has busted an international narcotic syndicate by arresting three of its members namely, Musfique Alam @ Babloo (Age 37 yrs) s/o Faruq Alam r/o H No 134, Mandel, Anchal Baisi, Distt Purnea, Bihar, Dipti Purtti @ Sumita (Age 23 yrs)  w/o J. Purtti r/o Ward No-03, Golaganth, Assam and Rahees (Age 45 yrs) s/o Nasir Ahmad r/o Village Kartoli, Distt Badun, UP. 15 kgs opium has been recovered from their possession at the time of their arrest. Case FIR No. 44/2015 dated 28/06/2015 u/s 18/21& 29/61/85 NDPS Act, PS Special Cell has been registered in this regard. Three mobile phones with SIM cards used in drug trafficking have been recovered. Inspr. Attar Singh received an input regarding drug trafficking activities of members of this syndicate in Delhi, UP and North Eastern states for the last 03 months. SI Rakesh Kumar alongwith staff were deputed to collect intelligence in this regard.

One Rewardee Proclaimed Offender, Wanted in a Murder Case Arrested

Crime Branch has apprehended one rewardee criminal namely Ashish Shokeen @ Monu (25 yrs) s/o Vijay Pal r/o Sec-22, Gurgaon, (Haryana). He was declared proclaimed offender in a murder case of PS Kundli, Sonipat, Haryana and absconding since last four years.        On 28/06/15, secret Information was received by Special Team of Crime Branch that one Ashish Shokeen @ Monu who is involved in a murder case of PS Kundli (Sonipat) would come near Madhuban Chowk, Rohini, Delhi. Accordingly, a team lead by DCP Bhisham Singh and consisting of ACP Ranbir Singh, Inspr. Hariwansh Singh, ASIs Gurcharan, Yashpal, HCs Kapil Tyagi, Surender, Sanjeev, Anil, Cts Sandeep, Ranbir and Ashok was constituted under the supervision of Addl.CP/Crime to nab him. A trap was laid near the expected place and the accused Ashish Shokeen was nabbed.   PROFILE:- Accused Ashish Shokeen @ Monu was born in village Mangol Pur, Delhi and he had left studies in 2nd year of graduation. He was acquainted with one

दिल्ली बजट पर बी जे पी की प्रेस विज्ञप्ति

1. घाटे वाले बजट को लाभ वाला बजट बताया गया 2. खर्चा कम करने के उपाय नहीं 3. नगर निगमों को वित्त सहायता देने वाले आंकड़े गलत 4. मंहगी षराब की बिक्री से अधिक प्राप्ति की राह 5. वेट को बढ़ाने की तैयारी 6. मंहगाई में वृद्धि व मनोरंजन मंे कटौती 7. गरीबों तथा मध्यम वर्ग के अपना मकान अब दूर का सपना होगा 8. पुरानी योजनाओं को अपने खाते में डालना 9. अनुसूचित जाति व जनजाति तथा अल्पसंख्यों के लिये कोई योजना या फंड नहीं 10. केन्द्र सरकार का आभार नहीं नयी दिल्ली, 29 जून। उपमुख्यमंत्री/वित्तमंत्री श्री मनीश सिसोदिया द्वारा दिल्ली विधान सभा में दिल्ली सरकार के वर्श 2015-16 के लिए प्रस्तुत बजट प्रस्तावों पर चर्चा प्रारम्भ करते हुये प्रतिपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता ने इसे आंकड़ों की बाजीगरी बताया । उन्होंने कहा कि बजट प्रस्ताव आंकड़ों को गलत ढंग से प्रस्तुत कर रहे हैं । हवा-हवाई प्रस्तावों से वास्तव में मंहगाई बढ़ेगी । घाटे वाले बजट को लाभ वाला बजट बताया गया विपक्ष के नेता ने इस बात पर बल दिया कि इस बजट प्रस्तावों में 371 करोड़ रू. का लाभ दिखाया गया है जबकि वास्तव में

इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय एमबीबीएस प्रवेष परीक्षा में धांधली पर भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई

Image
मामले की गंभीरता से जांच होगी-एम. के. मीणा नई दिल्ली, 28 जून । गुरू गोबिन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विष्वविद्यालय में हुए एम.बी.बी.एस. प्रवेष परीक्षा में हुई धांधली की जांच और दोशियों को दंडित करने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज एंटी करप्षन ब्यूरो के चीफ श्री एम. के. मीणा से मिला और अपनी षिकायत दर्ज करायी । श्री मीना ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच होगी । जांच के बाद दोशी पाये गये व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी । प्रतिनिधि मंडल में श्री गुप्ता के साथ विधायक श्री ओ पी षर्मा और श्री जगदीष प्रधान षामिल थे । श्री गुप्ता ने एसीबी प्रमुख को परीक्षा में हुई धांधली के दस्तावेज सौंपे । ये दस्तावेज उन्हें पीडि़त परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने सौंपे थे । इनमें परीक्षा में हुई अनियमितताओं, नियमों का सरासर उल्लंघन और पक्षपात से संबंधित कागजात षामिल हैं । श्री गुप्ता को उनके कार्यालय में एक परीक्षार्थी सुश्री तृप्ति झा की डाॅक्टर माॅं श्रीमती निषि झा ने संपूर्ण धांधली की लिखित षिकायत की थी

Passing Out Parade Held

Image
On 26th June 2015, the combined Passing Out Parade of 10 DANIPS, 101 male & 23 Female Constables of Daman & Diu Police was held at Police Training College, Jharoda Kalan, New Delhi. They took the oath in a colorful ceremonial parade after successfully completing their basic training. Shri. Bhim Sain Bassi, Commissioner of Police, Delhi took the salute of the marching contingents. The parade was also attended by senior officers of Delhi,  Daman & Diu police.               During long & hard training the trainees were trained to learn skills required for their profession. The DANIPS officers have been trained in Law, police science, computer application, security management and cyber Crime investigation. Constables of Daman & Diu have also been trained in their police rules as well as local laws. For effective community policing they have been sensitized on gender issues, Crime against women, children & senior citizens. With special emphasis on safety and

Certificate of Recognition awarded to Delhi Police by Hon’ble External Affairs Minister, Smt. Sushma Swaraj

Image
Today, i.e. 26.06.2015, a Certificate of Recognition was awarded to Delhi Police by Hon’ble External Affairs Minister, Smt. Sushma Swaraj at Jawaharlal Nehru Bhawan on the occasion of Passport Seva Divas as one of the 3 best States of India in acknowledgment of the high level of service, commitment and contribution to good governance by way of speedy verification of passport applicants during 2014-15. The Certificate was received by Shri Balaji Srivastava, Special Commissioner of Police, Intelligence, Delhi. 2. Special Branch of Delhi Police conducts field enquiries in respect of passport applications based on online passport verification software of Ministry of External Affairs. The applications, which are received online in Special Branch office from RPO, Delhi are sorted out among the 11 zones in Delhi, field enquiry is conducted through domiciliary visit and thereafter the verification reports are uploaded online, after checking the criminal record of the applicants if any.   T

Businessman Extortion Case Solved

Ø   Nephew planned the extortion bid on his uncle Ø   Two more sensational cases of house robberies of PS Keshav Puram worked out                     With the arrest of two persons namely Shivan @ Shibbu and Ajeet , the joint team of Special Staff and PS Rani Bagh of North-West District, worked out a case of extortion reported at PS Rani Bagh on 22.6.15 in which a demand of Rs.30 lakh was made threatening the complainant kidnapping of his son if he does not meet their demand. With their arrest, two more sensational cases of house robberies reported at PS Keshav Puram have also been worked out. Brief facts of the case are that on 22.6.15, Sh. Rajesh (name changed) r/o Saraswati Vihar, Delhi reported in PS Rani Bagh that on 17.6.15 at 11.25 AM, he received a telephonic call from an unknown caller who demanded Rs. 30 lacs and threatened to kidnap his child if money is not paid. The caller also sent a threatening ‘SMS’. On 19.6.15 and 20.6.15, complainant again received the ex

Vigilance Registers Corruption Case against Traffic Constable

As an innovative measure to combat corruption, the Vigilance Branch has constituted Special Surveillance Teams in the last few months to keep an eye on any act of corruption by Delhi Police Personnel.  These teams, headed by Inspectors of the Vigilance Unit,  conduct surprise checks at various inter-sections in the city from time to time.  One such Special Surveillance Team of the Vigilance Branch of Delhi Police, during surveillance of traffic police staff, caught a constable who accepted Rs. 200/- as bribe from a Maruti Van driver to let him go without challan. On 24.6.2015 a Vigilance Team of Delhi Police while conducting surveillance of Traffic staff reached at Ridge Road near Shankar Road Roundabout at about 3:30 PM and noticed that traffic police personnel have stopped 3 vehicles for checking on Ridge Road going towards Dhaula Kuan. After passing the traffic checking point, the Vigilance Team took position to interact with the drivers of the vehicles. Out of these vehicle one

भारत आप सभी लोकतंत्र प्रहरियों का ऋणी है जिन्होंने यातनाओं का सह कर भी भारत में लोकतंत्र की रक्षा की - अमित शाह

Image
नई दिल्ली, 25 जून।  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शोध अधिष्ठान और आपालकाल बन्दी स्मरण समिति द्वारा आयोजित एक समारोह में आपातकाल के दौरान बंदी बनाए गए अथवा भूमिगत होने पर मजबूर किए गए लगभग 300 लोकतंत्र प्रहरियों का अभिनन्दन किया। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री रामलाल, उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, प्रसार भारती अध्यक्ष डा. सूर्य प्रकाश, दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा, श्री अरूण सिंह एवं पूर्व महापौर श्री महेश चन्द्र शर्मा भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बोलते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि आपातकाल न तो न्यायपालिका के झगड़े से न ही उस वक्त चल रहे आंदोलनों के दबाव से लगाया गया था। इसका मूल कारण था कि तत्कालीन शासकों के दिल दिमाग पर तानाशाही प्रवृतियां हावी हो गयी थीं। श्री शाह ने कहा कि भारत आप सभी लोकतंत्र प्रहरियों का ऋणी है जिन्होंने यातनाओं का सह कर भी भारत में लोकतंत्र की रक्षा की। श्री रामलाल ने वर्तमान पीढ़ी के राजनीतिक कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वे लोकतंत्र सेनानियो का अभिनन्दन करें और उनसे प्रे

अतिरिक्त टोल टैक्स का पड़ेगा रसोई घरों पर सीधा प्रभाव

जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेता बजट से पूर्व सपने बेचते थे आज वित्त मंत्री ने आंकड़ों के बल पर सपने दिखाकर दिल्ली के युवाओं को पुनः गुमराह करने का प्रयास किया - विजेन्द्र गुप्ता नई दिल्ली, 25 जून।  दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि आज दिल्ली के वित्त मंत्री श्री मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत 2015-16 का बजट एक दिशाहीन छलावा है।  बहुत सारे त्वरित सपने दिखा सत्ता में आई आम आदमी पार्टी सरकार की बौखलाहट इस बजट में साफ नजर आ रही है।  जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेता बजट से पूर्व सपने बेचते थे आज वित्त मंत्री ने आंकड़ों के बल पर सपने दिखाकर दिल्ली के युवाओं को पुनः गुमराह करने का प्रयास किया। श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि चाहे स्वराज निधि का मामला हो या चुने हुये 11 विधानसभा क्षेत्रों को 20 करोड़ रूपया देने का सरकार ने कहीं यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस रूपये को खर्च करने की अधिकारिता किस पर होगी।  इसी तरह बजट प्रारूप में सरकार ने कहा कि हम दिल्ली में निर्णायक निकायों मे कमी करेंगे पर इसी बीच “डूडा“ नामक एक नई संस्था बना डाली है। उन्होंने कहा है

दिल्ली बजट “आप“ विधायकों के भ्रष्टाचार और अराजकता से नष्ट हो रही सरकार की छवि को बचाने का एक छलावा - सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली, 25 जून।  भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली सरकार के बजट को नौटंकी करार देते हुए इसे “आप“ पार्टी के चुनावी भाषणों की निरंतरता बताया। श्री उपाध्याय ने कहा है कि आम आदमी पार्टी हमेशा कहती थी कि वह मोहल्ला सभा से प्राप्त सुझावों के आधार पर अपना बजट बनाएगी। परन्तु जब कथनी को करनी में लागू करने का समय आया तो दिल्ली सरकार ने स्वराज निधि में मात्र 253 करोड़ रूपए आवंटित किए जो कि बजट का केवल 0.65 प्रतिशत है। फ्री वाई-फाई के लिए केवल 50 करोड़ रूपए का प्रावधान करके सरकार ने दिल्ली के युवाओं के साथ भी धोखा किया है। श्री उपाध्याय ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि कैसे 50 करोड़ रूपए में सरकार सभी स्कूलों, काॅलेजों और समस्त ग्रामीण क्षेत्र में वाई-फाई सुविधा मुहैय्या कराएगी। बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 9,000 करोड़ रूपए का प्रावधान भी एक ढोंग प्रतीत होता है। आवंटित बजट का अधिकांश हिस्सा नए भवन बनाने व अध्यापकों की कमी को दूर करने में ही खप जाएगा तो फिर शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कम्प्युटर और कौशल गतिविधियों के लिए आवश्यक तंत्र कहां से उपलब्ध कराया जाएग

चैथे दिल्ली वित्त आयोग की रिपोर्ट को लेकर भाजपा पार्षदों का धरना दूसरे दिन भी जारी

Image
नई दिल्ली, 25 जून।  चैथे दिल्ली वित्त आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत करने की अपनी मांग को लेकर भाजपा निगम पार्षदों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री सुभाष आर्य एवं स्थायी समिति अध्यक्ष श्री राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली के निगम पार्षदों ने आज विधानसभा भवन के निकट धरना दिया। दिल्ली भाजपा के महामंत्री एवं सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार पूरी तरह से शीला दीक्षित सरकार की राह पर चल रही है और नगर निगमों को कमजोर बनाने के लिए काम करती है।  इसी उद्देश्य से नगर निगमों का फंड देने में देरी की जाती है।  उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली नगर निगमों की सेवाओं में तो कमियां तलाशती है और उन पर राजनीति करती है पर दिल्ली की बिजली-पानी की कमी हो या लचर अस्पताल कहीं भी सुधार का कोई ठोस कार्य नहीं करती। धरने को सम्बोधित करते हुये महापौर श्री सुभाष आर्य ने कहा कि पिछले 15 साल में नगर निगमों के वेतन खर्च एवं विकास कार्यों पर लगने वाली लागत तीन गुना बढ़ चुके हैं पर दिल्ली सरकार से नगर निगमों को आज भी उतना ही पैसा म

21 विधायकों को लाभ पहुंचाने के उद्देष्य से पारित संषोधन न्यायिक प्रक्रिया का घोर उल्लंघन करने के कारण असंवैधानिक - विजेन्द्र गुप्ता

नयी दिल्ली, 24 जून।  नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधान सभा मंे आज विधायकों की अयोग्यता को दूर करने के लिये जो विधेयक आनन फानन में प्रस्तुत कर बिना विपक्ष की बात सुने पारित किया गया, वह न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन करने के कारण पूरी तरह से असंवैधानिक है । उन्होंने खेद व्यक्त किया कि भाजपा विधायक चर्चा में भाग नहीं ले सके क्योंकि तीनों विधायकों -  उन्हें स्वयं, श्री ओमप्रकाष षर्मा तथा श्री जगदीष प्रधान को मार्षलों द्वारा विधान सभा से बाहर कर दिया गया था । प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि यह मामला पहले से ही दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है । मामले को गत 20 मई को माननीय मुख्य न्यायाधीष तथा माननीय न्यायाधीष श्री राजीव सहाय एन्डले के बेंच के समक्ष प्रस्तुत किया गया था । इस मामले में दिल्ली सरकार की स्टेंडिंग कौंसिल ने सरकार से निर्देष प्राप्त करने के उद्देष्य से कुछ समय मांगा । माननीय न्यायाधीष श्री एन्डले ने सरकारी कौंसिल की बात दृश्टि में रखते हुये इस मामले को 1 जुलाई को पुनः नोटिफाई करने के आदेष दिये । अतः यह मामला अब 1 जुलाई को पुनः प्रस्तुत किया जायेगा । ज

Accused of Pre-Republic Day Ara Court Bomb Blast Arrested

A team of Special Cell led by Inspectors Lalit Mohan Negi, Hriday Bhushan and Chandrika Prasad has arrested Sachidanand Sharma @ Lambu Sharma @ Munna Sharma, aged 25 yrs, s/o Samahul Sharma @ Nand Kishore Sharma, r/o Village Piro, Gandhi Chowk, District Ara Bhojpur, Bihar, a most wanted criminal and the chief architect-accused of the sensational bomb blast which happened in Ara District court on 23 rd January 2015, just before the Republic Day celebrations which had sent the police and security forces into a massive man hunt of this don apart from alarming the central as well as state intelligence agencies as the don had known Maoist links. Lambu Sharma, the prisoner who had executed his escape from police custody after the Ara civil court blast on 23 rd January 2015, is a notorious criminal accused in cases of murder, bomb blast and Arms Act filed with the Piro, Town, Barhara and other police stations in Bhojpur district, Bihar. He had earlier also twice escaped from police cu