Posts

Showing posts from October, 2014

निगमायुक्त ने मुखर्जी नगर से अवैध पोस्टर व होर्डिंग हटाने के दिये निर्देश

Image
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त, श्री प्रवीण गुप्ता एवं क्षेत्रीय निगम पार्षद, सुश्री रजनी अब्बी ने आज सिविल लाइन्स क्षेत्र के अन्तर्गत मुखर्जी नगर और नेहरू विहार क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख अभियन्ता,  श्री के पी सिंह, प्रमुख निदेशक, पर्यावरण प्रबन्धन सेवायें, श्री अनिल प्रकाश, उपायुक्त, सिविल लाइन्स क्षेत्र, श्री विजय विधूड़ी, मुख्य अभियंता, श्री नौरंग सिंह व निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। मुखर्जी नगर स्थित दशहरा मैदान के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त, श्री प्रवीण गुप्ता ने समुदाय सदन के पुनःनिर्माण के कार्य में तेजी लाने को कहा ताकि क्षेत्रीय नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि मुखर्जी नगर स्थित सभी ढ़लावों से प्रतिदिन कूड़ा उठाने में कोई कोताही न हो। बत्रा सिनेमा काम्पलेक्स के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को अवैध पोस्टर व होर्डिंग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध पोस्टर व होर्डिंग लगाने वालों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाये। इसी के साथ उन्होंने

राष्ट्रवादी शिवसेना ने की जामा मस्जिद के शाही इमाम के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग

Image
नई दिल्ली 30 अक्टूबर। जामा मस्जिद के शाही इमाम द्वारा नायब इमाम की दस्तार बंदी में अन्य देशों के शासनाध्यक्षों को आमंत्रित कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित न किए जाने पर राष्ट्रवादी शिवसेना ने कड़ी नाराजगी जताई है। संगठन का मानना है कि इमाम ने ऐसा करके सरेआम प्रधानमंत्री का अपमान व देश में सामप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की है जिसके लिए इमाम पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये।    संगठन द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में राष्ट्रवादी शिवसेना अध्यक्ष व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के महासचिव श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि आगामी नवंबर माह में जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी अपने पुत्र शबाना बुखारी की दस्तार बंदी (जिम्मेदारी सौंपना) करने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने भाजपा के कई शीर्ष मंत्रीयों व नेताओं सहित विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को शाही इमाम ने इसलिए आमंत्रित नहीं किया कि श्री मोदी मुसलमानों का नाम लेने से बचते हैं।    श्री गोयल ने कहा कि इम

NCW Chief Wants Legalization of Sex Work

Image
Shrimathi Lalitha Kumaramangalam , Chairperson of the National Commission for Women (NCW) issued a clarification regarding   media report titled    “ NCW chief wants legalization of sex work” published in “ The Hindu” on   28 th Oct., 2014. The media report stated “ The Chairperson of the National Commission for Women (NCW), Lalitha Kumaramangalam, has advocated legalising sex work to regulate the trade and ensure better living conditions for women engaged in commercial sex work. Legalizing the trade, she says, will also bring down trafficking in women and lower the incidence of HIV and other sexually transmitted diseases.   Ms. Kumaramangalam said she would put forth the proposal at the empowered committee meeting of the Cabinet on November, 8.”      Reacting to the report,   the NCW   Chief       clarified   that she has been misquoted by the newspaper regarding putting forth the proposal at the empowered Committee meeting of the Cabinet   on November 8.   She said t

दिल्ली पुलिस : शहीद साथियों को शत्-शत् नमन

Image
आज प्रातः किग्जैवें कैम्प स्थित नई पुलिस लाइन मैदान में शहीद साथियों की याद में शोक परेड़ का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष, दिल्ली पुलिस 21 अक्तूबर को शहीदी दिवस के रूप में आयोजित करती है। जिसमें उन शहीदों को स्मरण दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुहित दी थी। पुलिस आयुक्त श्री भीम सैन बस्सी ने देश के अर्धसैनिक पुलिस संगठनों और पुलिस बलों के शहीद पुलिसकर्मियों की संख्या व नामों को उद्घोषित किया। ृगतवर्ष 1 सितम्बर 2013 से लेकर 31 अगस्त 2014 तक अर्धसैनिक पुलिस संगठनों एवं पुलिस बलों के कुल 662 अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने डयूटी के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देकर अपने अन्य साथियों के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।  इनमें दिल्ली पुलिस के भी 12 शहीद पुलिसकर्मी शामिल हैं।                    इस वर्ष कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अधिकारियों एवं जवानों की संख्या इस प्रकार है:-आंध्र प्रदेश (03), असम (06), अडंमान निकोबार (01), अरूणाचल प्रदेश (03), बिहार (16) छतीसगढ़ (19) गुजरात (05), हिमाचल प्रदेश (06) जम्मू एंड कश्मीर (16), झार

करवा चौथ @ जनकपुरी, नयी दिल्ली

Image
महिला जागृति संघए दिल्ली की अध्यक्षा श्रीमति प्रेम मुखी ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर के बतलाया कि आज उनकी संस्था महिला जागृति संघ ने करवा चैथ के महापर्व को बहुत ही धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम में हजारों सुहागिनों ने सज.संवर कर एवं सोलह सिंगार करके करवा चैथ के  इस कार्यक्रम में अपनी भागेदारी की। जनकपुरी के विषाल दषहरा गा्रउण्ड में हर्शोउल्लास का वातावरण था। साहित्य कला परिशद दिल्ली एवं सिंधी अकाडमी दिल्ली की ओर से उच्चस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। श्रीमति मुखी ने बतलाया कि गत 16 वर्शो से हमारी संस्था करवा चैथ के इस पर्व को पति दिवस के रूप में मनाती आ रही है। भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के अतिरिक्त सभी सुहागिन ने थाली बटाने एवं पूजा का कार्यक्रम में षुद्ध धार्मिक दृश्टि से भागेदारी की।    कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सासंद श्रीमति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पत्नियों के लिए पति सब से बड़े कवच होतेे हैं। इस लिए पत्नियाॅ अपने पति की दीर्घायु के निर्जला व्रत रखती हैं। उन्होनें हजारों की संख्या में उपस्थित सुहागिनों को करवा चैथ पर बधाई दी तथा सामूहिक पूजा के

Press Release of Shri Keshav Ramlila Comm NSP Pitampura

Image
श्री केशव रामलीला कमेटी छैच् पीतमपुरा के पांच मंजिला मंच पर भव्य रामलीला का मंचन अध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा जी के द्वारा गणेश पूजा से आरंभ हुआ। महामंत्री सुभाष गर्ग जी ने बताया कि भगवान राम ने अयोध्या में प्रवेश किया और उसके बाद उनका राजतिलक किया गया।  श्री केशव रामलीला कमेटी छैच् पीतमपुरा की पूरी टीम - अध्यक्ष श्री अशोक गोयल, महामंत्री श्री सुभाष गर्ग, उपाध्यक्ष श्री दीपक गोयल, श्री महेश अग्रवाल और  श्री महेश अवाना, कोषाध्यक्ष श्री अजीत गोयल, मंत्री श्री पंकज गोयल, श्री अर्चना सिंघल और श्री अमित कुमार, स्वागत मंत्री श्री विजय बिंदल, प्रचार मंत्री प्रवीन कसेरा, कार्यालय मंत्री श्री  राहुल अग्रवाल, सुरक्षा मंत्री श्री आनन्द जैन  सभी ने बहुत ही परिश्रम और प्रयास से इस वर्ष  बहुत ही सुन्दर और भव्य रामलीला का मंचन किया हैं। रामलीला की लीला के सभी कलाकारों  ने भी निष्ठा भाव से रामलीला का मंचन किया जिसका सभी ने आनंद लिया और प्रशंसा की। अध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा जी ने श्री केशव रामलीला कमेटी छैच् पीतमपुरा की पूरी टीम और रामलीला के सभी कलाकारों का धन्यवाद किया और राम-दरबार के प्रत

टाउन हाॅल की सुंदरता व स्वच्छता का रखें विषेश ध्यान - श्री योगेन्द्र चांदोलिया

Image
उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री योगेन्द्र चांदोलिया ने आज चांदनी चैक स्थित टाउन हाॅल का निरीक्षण कर 15 दिनों के भीतर ही इसकी सुंदरता व स्वच्छता पुराने समय की ही तरह बनाने के निर्देष दिए, जैसे पहले नगर निगम का एकाकृत कार्यालय हुआ करता था। उन्होंने कहा कि टाउन हाॅल हमारी धरोहर है और इसका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। श्री चांदोलिया ने टाउन हाॅल में रखे पुराने अनुपयोगी फर्नीचर और अन्य सामान का जल्द से जल्द निपटान करने के भी निर्देष दिए। गांधी जयंती के अवसर पर महापौर श्री योगेन्द्र चांदोलिया और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त श्री प्रवीण गुप्ता ने आजाद पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वाजंली अर्पित की। इस अवसर पर निगम विद्यालय के छात्रों और षिक्षकों ने रैली का आयोजन कर नागारिकों का बैनर और पोस्टर के जरिए स्वच्छता के महत्व को समझाया। टाउन हाॅल के साथ ही उन्होंने बंगलो रोड, कमला नगर, नेताजी सुभाश प्लेस, रोहिणी क्षेत्र व करोल बाग क्षेत्र का भीे निरीक्षण किया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्शद सुश्री सुरेखा गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त ;वित्तद्ध श्री पंकज के सिंह, अ

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निगमायुक्त श्री प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिषन में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया

Image
 उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सैकड़ों अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज गंाधी जयंती और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए ष्स्वच्छ भारत मिषनष् के अवसर पर डाॅ ष्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिविक सेंटर में निगमायुक्त श्री प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिषन में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ओपन एयर थियेटर में उपस्थित होकर एक वर्श में 100 घंटे सफाई हेतु समर्पित करने का संकल्प लिया।

गांधी जयंती मेले का हुआ शुभारंभ - 1 महीने के अंदर हो निगम कार्यालयों में रखे अपशिष्ट पदार्थों का निपटान - महापौर

Image
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री योगेन्द्र चांदोलिया ने आज डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में आयोजित एक दिवसीय गांधी जयंती मेला का शुभारंभ राष्ट्पिता महात्मा गांधी को श्रद्वासुमन अर्पित कर किया। महापौर श्री चांदोलिया ने अखंड चरखा यज्ञ का भी उद्घाटन किया जो मेले के अंत तक जारी रहेगा। इस अवसर पर नेता विपक्ष श्री मुकेश गोयल, तदर्थ समिति की अध्यक्ष सुश्री रेणु कम्बोज, पूर्व महापौर श्री महेश चंद्र शर्मा, निगमायुक्त श्री प्रवीण गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त श्री दीपक हस्तीर उपस्थित थे। महापौर श्री योगेन्द्र चांदोलिया ने इस अवसर पर कहा कि गांधी जी को स्वराज, स्वदेश और स्वच्छता से बहुत प्रेम था। बापू के जन्म दिवस के अवसर पर हमारी ओर से सच्ची श्रद्वांजली कल से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान को कामयाब बनाना है। उन्होंने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी कार्यालयों में रखी टूटे फुटे फर्नीचर और अन्य वस्तुओं को 1 महीने के अंदर निपटान करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने घर में गैर उपयोगी वस्तुओं को रखना पसंद नहीं करते ठीक उसी प्रकार कार्यालयों में भी गैर उपयोगी वस्तुओं को जमा नह