Posts

Showing posts from January, 2015

आआपा घोषणा पत्र में सब कुछ है किन्तु विजन की कमी - निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली, 31 जनवरी।   प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारण ने कहा कि आआपा का यह घोषणा पत्र केवल 2013 के घोषणा पत्र का कट पेस्ट ही है।  उन्होंने कहा कि इसमें 70 मुद्दे उठाना और दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों से जोड़कर दिल्ली के लोगों को मुर्ख बनाने का एक प्रयास मात्र है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि ऐसा लगता है कि घोषणा पत्र तैयार करने वालों ने यह भी ध्यान नहीं रखा कि वे क्या छाप रहे हैं क्योंकि यदि उन्होंने यह पढ़ लिया होता कि वे क्या छपवा रहे हैं तो उन्हें पता चल जाता कि अनधिकृत कालोनियों का नियमितकरण झुग्गीवासियों का कल्याण, सीसी टीवी लगाना, मुनक नहर से पानी, ई-रिक्शा की अनुमति या भूमि सुधार जैसे मुद्दे भाजपा द्वारा पिछले 9 महीनों में सुलझाये गये हैं क्योंकि इन मुद्दों के संबंध में केवल केन्द्रीय मंत्रालय में ही निर्णय किया जा सकता था। इसी प्रकार महिला सुरक्षा, त्वरित न्यायालय या पीडीएस की बहाली के संबंध में यह नहीं बताया गया है कि उन्हें किस प्रकार लागू किया जायेगा। श्रीमती सीतारमण ने यह भी कहा कि कान्ट्रैक्ट लेबर की सेवाओं

कांग्रेस, आआपा, बसपा नेता भाजपा में शामिल, ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ा

नई दिल्ली, 31 जनवरी।   भाजपा दिल्ली प्रदेश में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार, श्रीमती निर्मला सीतारमण, चै. वीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आज ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक प्रसिद्ध सामाजिक, राजनेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले इन नेताओं का स्वागत करते हुये कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों से इतनी बड़ी संख्या में लोग भाजपा में आ रहे हैं।  इससे पता चलता है कि दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है। चै. गोबर्धन सिंह ऽ 360 ग्राम पंचायत के प्रधान, महरौली।  आआपा ने इन्हें महरौली से टिकट दिया था किन्तु बाद में बिना कोई कारण बताये वापस ले लिया।  चै. गोबर्धन ने कहा कि मैंने कभी भी पार्टी से टिकट नहीं मांगा था और मुझे बाद में पता चला कि वह वापस ले लिया क्योंकि मैंने पार्टी को अपेक्षित चंदा नहीं दिया। श्री मुकेश अहलावत ऽ बसपा नेता, वर्ष 2008 में सुलतानपुर माजरा से वर्ष 2013 में मंगोलपुरी से विधानसभा का चुनाव

भारतीय जनता पार्टी का आआपा से 5 सवाल

नई दिल्ली, 31 जनवरी।   भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में स्थायी सरकार बनाने और दिल्ली के सर्वांगीण विकास तथा दिल्ली को वल्र्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाने के लिये चुनाव लड़ रही है।  दूसरी तरफ आआपा झूठे वायदे और अफवाहों को आधार बनाकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का कुप्रयास कर रही है। दिल्ली भजापा द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आज केन्द्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसलिए आआपा एवं उसके संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल से 5 सवाल पूछ रही है क्योंकि वह लगातार दिल्ली की जनता को गुमराह करने वाला भ्रामक अभियान चला रहे हैं पर जनता या किसी भी राजनैतिक दल के सीधे प्रश्न का उत्तर नहीं देते हैं।  उन्होंने कहा कि इसमें कुछ सवाल पुराने हो सकते हैं लेकिन अभी तक इनका उत्तर आआपा ने नहीं दिया इसलिए उनको पूछना आवश्यक है। प्रश्न-1 वैट की रेड, व्यापारी परेशान:  आआपा ने बार बार यह दावा किया है कि वह दिल्ली के व्यापारियों की शुभचिंतक है और यह दिखाने का प्रयास किया है कि 49 दिनों की सरकार दिल्ली के व्यापारियों के लिए स्मरणीय थी परन्तु सच्चाई इसके विपरीत है।  दिल्ली के

भारतीय जनता पार्टी का आआपा से 5 सवाल

नई दिल्ली, 31 जनवरी।   भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में स्थायी सरकार बनाने और दिल्ली के सर्वांगीण विकास तथा दिल्ली को वल्र्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाने के लिये चुनाव लड़ रही है।  दूसरी तरफ आआपा झूठे वायदे और अफवाहों को आधार बनाकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का कुप्रयास कर रही है। दिल्ली भजापा द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आज केन्द्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसलिए आआपा एवं उसके संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल से 5 सवाल पूछ रही है क्योंकि वह लगातार दिल्ली की जनता को गुमराह करने वाला भ्रामक अभियान चला रहे हैं पर जनता या किसी भी राजनैतिक दल के सीधे प्रश्न का उत्तर नहीं देते हैं।  उन्होंने कहा कि इसमें कुछ सवाल पुराने हो सकते हैं लेकिन अभी तक इनका उत्तर आआपा ने नहीं दिया इसलिए उनको पूछना आवश्यक है। प्रश्न-1 वैट की रेड, व्यापारी परेशान:  आआपा ने बार बार यह दावा किया है कि वह दिल्ली के व्यापारियों की शुभचिंतक है और यह दिखाने का प्रयास किया है कि 49 दिनों की सरकार दिल्ली के व्यापारियों के लिए स्मरणीय थी परन्तु सच्चाई इसके विपरीत है।  दिल्ली

भाजपा ने कुमार विश्वास द्वारा डाॅ. बेदी के अपमान की कड़ी निंदा

नई दिल्ली, 30 जनवरी।   दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने मुंडका में एक चुनावी सभा में श्री कुमार विश्वास द्वारा अपने भाषण में एक वरिष्ठ महिला और भाजपा नेता डाॅ. किरण बेदी के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कड़ी निंदा की है। श्री कपूर ने कहा है कि एक वरिष्ठ महिला डाॅ. किरण बेदी के लिये अपमानजनक शब्द “क्या आपको उनके बेडरूम में सोना है“ इस्तेमाल कर श्री विश्वास और आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया है कि इन्होंने राजनीति का स्तर कितना गिरा दिया है। आश्चर्य का विषय है कि श्री विश्वास ने यह शब्द एक ऐसी महिला के लिये उपयोग किये हैं जिनके साथ उन्होंने वर्षों काम किया। यह दिखाता है कि उनकी पार्टी में महिलाओं का कितना सम्मान है। पार्टी ने इस बयान पर शिकायत भी दर्ज कराई है। न्यूजपेपर का लिंक निम्नलिखित हैः- http://economictimes.indiatimes.com/articleshow/46051376.cms

दिल्ली और भारत के विकास के लिए भाजपा को वोट दें - शिवराज सिंह चैहान

Image
नई दिल्ली, 30 जनवरी।   आज तालकटोरा स्टेडियम में मध्यप्रदेश मित्र मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्री प्रभात झा, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री थावर चंद गहलोत तथा मध्य प्रदेश के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री नरोत्त मिश्रा, श्री राजेन्द्र शुक्ला एवं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, संगठन महामंत्री श्री विजय शर्मा उपस्थित थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार हो, दिल्ली के नगर निकाय या आने वाली भाजपा सरकार हम दिल्ली के नागरिकों से जो वायदे करते हैं उन्हें पूरा करते हैं और करेंगे।  जबकि दिल्ली में एक राजनैतिक दल है और उसके नेता हैं जो सिर्फ स्वपन बेचने का धंधा करते हैं। हमें विश्वास है कि 7 फरवरी को दिल्ली की जनता स्वच्छ, स्थायी भाजपा सरकार को चुनेगी और अराजकता के प्रतिकों को पूरी तरह से नकार देगी। सम्मेलन को संबोधित करत

Congress Leaders Join BJP

राजनीतिक और सामाजिक सभी क्षेत्रों में लोग भाजपा नेतृत्व की ओर विकास की उम्मीद से देख रहे हैं नई दिल्ली, 30 जनवरी।   भाजपा चुनाव प्रचार को आज नया बल मिला जब दिल्ली के अलग अलग कौनों से तीन महत्वपूर्ण पूर्व कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं महामंत्री श्री रमेश बिधड़ी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री उपाध्याय ने कहा कि आज पुनः स्थापित हो रहा है कि राजनीतिक और सामाजिक सभी क्षेत्रों में लोग भाजपा नेतृत्व की ओर विकास की उम्मीद से देख रहे हैं और इसमें अपना सहयोग दे रहे हैं।  उन्होंने आज पार्टी में सम्मिलित का स्वागत किया। श्री चांद राम रांगी ऽ पूर्व पार्षद निलौठी (मुण्डका), नांगलोई क्षेत्र के वरिष्ठ पूर्व कांग्रेस एवं सामाजिक नेता। मेजर रजनीश पंवार ऽ दिल्ली के पूर्व सांसद चै. दलीप सिंह के पौत्र एवं पूर्व महापौर श्रीमती जयश्री पंवार के सुपुत्र मेजर रजनीश पंवार उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और अपने परिवार की परम्पराओं के अनुरूप सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। श्री अजीत सिंह बब्बा ऽ लाजपत नगर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस ने

मोदी सरकार के आने के बाद दिल्ली की जनता को मिली है भारी राहत - वेंकैया नायडू

Image
नई दिल्ली 30 जनवरी।  दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने केन्द्र सरकार द्वारा विगत 8 माह में दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए किये गये कार्यों की चर्चा की।  श्री नायडू ने कहा कि दिल्ली का विकास केन्द्र की नीतियों से सीधा-सीधा जुड़ा है।  श्री नरेन्द्र मोदी सरकार दिल्ली में एक नियोजित विकास देगी।  उसी के साथ हमनें प्रयास किया है कि दिल्ली की आधी आबादी जो अनधिकृत कालोनियों, झुग्गी बस्तियों और पुनर्वास बस्तियों में रहती है को एक स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित आवास दिया जा सके। श्री नायडू ने कहा कि हमनें जिन मुख्य बिन्दुओं पर काम शुरू किया है वह हैं। 1 बड़ी संख्या में अनधिकृत कालोनियों के नियमितिकरण के संबंध में ‘पुनरीक्षित विनियम 2007’ को संशोधित करने के लिए केन्द्रीय मंत्रीमंडल का निर्णय। ऽ नियमितिकरण हेतु विचार किये जाने के लिए कट आफ तारीख 31 मार्च, 2002 से बढ़कार 1 जून, 2014 कर दी गई है।  यह दिल्ली के गरीबों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय है क्योंकि इन कालोनियों में लगभग 60 लाख लोग रहते हैं। ऽ नियमितिकरण के लिए आव

भारतीय जनता पार्टी का AAP से 5 सवाल

Image
नई दिल्ली, 30 जनवरी।   भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में एक सर्वांगीण विकास वाली स्थायी सरकार बनाने और दिल्ली को वल्र्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाने के लिये चुनाव लड़ रही है लेकिन दूसरी तरफ आआपा झूठे वायदे और अफवाहों को आधार बनाकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का कुप्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी इसलिए आआपा एवं उसके संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल से 5 सवाल पूछ रही है।  इसमें कुछ सवाल पुराने हो सकते हैं लेकिन अभी तक इनका उत्तर आआपा ने नहीं दिया इसलिए उनको पूछना आवश्यक है। 1. आआपा नेता श्री प्रशांत भूषण कहते हैं कि कश्मीर को पाकिस्तान के साथ जाने देना चाहिए।  आआपा नेता श्री योगेन्द्र यादव कहते हैं कि धारा 370 देश के अन्य राज्यों में भी लागू होनी चाहिए।  आआपा नेता श्री केजरीवाल इस्पेक्टर श्री मोहन चन्द शर्मा की शहादत पर सवाल खड़े करते हैं ठीक उसी तरह जैसे गिलानी ने कर्नल एम एन राय की शहादत का अपमान किया है।  आखिर आआपा नेता अलगाववादियों की भाषा क्यों बोलते हैं ? क्या यही कारण है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुबई से आआपा के समर्थन में फोन कैम्पेनिंग की जा रही है ? 2. आआपा दूसरे दलों के

दिल्ली के विभिन्न न्यायालयों और पुलिस थाने में अरविन्द केजरीवाल के विरूद्ध कई आपराधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं

नई दिल्ली, 29 जनवरी।   दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली के विभिन्न न्यायालयों में श्री अरविन्द केजरीवाल के विरूद्ध कई आपराधिक शिकायतें दर्ज कराई गई हैं जिसके साथ सब्जी मंडी पुलिस थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई गई। विभिन्न न्यायालों में दर्ज कराई गई शिकायतों का विवरण: 1. तारीख 29 जनवरी, 2015 को दर्ज कराई गई शिकायत श्री प्रोमेश कुमार बनाम श्री अरविन्द केजरीवाल है जिसकी सुनवाई सीएमएम रोहिणी में 31 जनवरी, 2015 को होगी। 2. तारीख 29 जनवरी, 2015 को दर्ज कराई गई शिकायत श्री अरूण कुमार बनाम श्री अरविन्द केजरीवाल है जिसकी सुनवाई सीएमएम नार्थ तीस हजारी में शीघ्र ही होगी। 3. तारीख 29 जनवरी, 2015 को दर्ज कराई गई शिकायत श्री इक्रांत कुमार बनाम श्री अरविन्द केजरीवाल है जिसकी सुनवाई सीएमएम तीस हजारी में 31 जनवरी, 2015 को होगी। 4. आईपीसी की धारा 107, 171-बी, 171-ई के अधीन अपराध के लिए श्री अरविन्द केजरीवाल के विरूद्ध डीडी नं.-468 के अधीन सब्जी मंडी पुलिस थाने में आज दिनांक 29 जनवरी, 2015 को शिकायत दर्ज कराई गई।

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी से पूछे 5 सवाल

Image
नई दिल्ली, 29 जनवरी।   भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में एक सर्वांगीण विकास वाली स्थायी सरकार बनाने और दिल्ली को वल्र्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाने के लिये चुनाव लड़ रही है लेकिन दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी झूठे वायदे और अफवाहों को आधार बनाकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का कुप्रयास कर रही है। इसलिये भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी एवं उसके संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल से 5 सवाल पूछ रही है। 1. श्री अरविन्द केजरीवाल ने 2 दिसम्बर, 2013 को कहा था कि वह कांग्रेस के साथ किसी प्रकार का टाइ अप नहीं करेंगे लेकिन 23 दिसम्बर, 2013 को उन्होंने कांग्रेस का साथ लिया और दिल्ली में सरकार बनाई।  ऐसा उन्होंने क्यो ंकिया ? 2. श्री केजरीवाल ने कहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे और उनके भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेज भी सार्वजनिक करेंगे।  किन्तु श्री केजरीवाल ने न तो एफआईआर दर्ज कराई और न ही उनके भ्रष्टाचार से संबंधित कोई भी दस्तावेज सार्वजनिक किये।  ऐसा क्यों ? 3. श्री केजरीवाल ने यह भी कहा था कि मैं आम आदमी की तरह ही दिखना चाहता हूँ।  7 जून, 2013 को श

Traffic Advisory for Beating Retreat Ceremony 2015

Delhi Traffic Police has made elaborate arrangements for Beating Retreat Ceremony at Vijay Chowk and illumination of Rashtrapati Bhawan, North Block, South Block, Parliament House and India Gate, as a part of the Republic Day Celebrations, 2015.  The following traffic diversions have been planned for 29 th January – 2015.  These diversions will remain in force from 1600 hours to 2130 hours. 1.       Vijay Chowk will remain closed for general traffic. 2.       Traffic will not be allowed on the following stretches:- (a)      Rafi Marg between R/A Sunehri Masjid and R/A Krishi Bhawan. (b)     Raisina Road from R/A Krishi Bhawan towards Vijay Chowk. (c)        Beyond R/A Dalhousie Road, R/A Krishna Menon Marg and R/A Sunehri Masjid towards Vijay Chowk. (d)        On Rajpath between Vijay Chowk and “C” – Hexagon which will be totally pedestrianised. 3.       Parking will be available for those coming to see illumination behind the water channels between Rafi Marg and

Gang of Robbers Busted in South West Delhi

On the night between 27/28.01.2015, the PCR staff have busted a gang of robbers namely Baljit Singh aged 40 years, Suraj Sharma aged 25 years and two juveniles and recovered one Audi car No. DL 4CA 2565, one Ritz car No. DL 4CS 2005 and one motor cycle No. DL 4SC 4347 from their possession. Both the cars were robbed from the area of South West District whereas motor cycle was stolen from PS Ranhola, West District. One country made pistol has also been recovered from their possession. Profile of the accused 1)             Baljit Singh aged 40 years, s/o Swaran Singh r/o H.No. U-86, Jain Colony, Uttam Nagar, New Delhi. 2)             Suraj Sharma aged 25 years, s/o Ramesh, r/o Raja Puri, Budh Bazaar, Bindapur, New Delhi. 3)             Two juveniles On the night between 26/27.1.2015, PCR staff were on patrolling duty in the jurisdiction of South West District, Delhi. At 2345 hours, one Shashank Gupta, s/o Rajeshwar Gupta, r/o 12/16 Shakti Nagar has reported at PS Se

Accused of Stealing 4 Branded Phones Arrested in New Delhi

On 22.01.2015, a complaint was received from one Ms Sujata Tamang that her mobile phone has been stolen from “Burger King” in E-Block Connaught Place.  Keeping in view the increasing incidents of mobile thefts and snatching, SHO Connaught Place Mukesh Walia deputed several teams in civil cloths in market areas including Janpath, Palika and Connaught Place.  During this process CCTV footage was also checked and accused persons were noticed committing the theft. SHO Connaught Place Mukesh Walia analyzed the CCTV footage and took picture of accused on his mobile phone. The picture of the suspect was circulated to all the beat staff of Police Station Connaught Place through “WhatsApp.”  Accordingly beat constable Ravinder No. 7126/ND succeeded to apprehend accused Sagar S/o Vijay R/o H.No. 6649, Gali No. 15, Hanuman Mandir, Navi Karim, New Delhi.  He is being rewarded.  Recently Spl. CP/L&O also directed that Police officers must take the aid of technology including “WhatsApp.” Acc

Huge Recovery Made in Fake Website Case of PMAY

A team of officers of Crime Branch led by ACP KPS Malhotra, and consisting of Inspr Kulbir Singh, SIs Ritesh Kumar, Mandeep, Vishal Choudhary, Kuldeep, ASI Manoj, HCs Jai Parkash, Satish, Dinesh, Cts Lalaram, Vivek Tomar, Shailender, Ravi, Jitender and Sachin under the close supervision of DCP Bhisham Singh and overall guidance of Addl.CP Ashok Chand, had arrested Sudipto Chatterjee and Snehangshu Jana in fake PMAY website case. Further meticulous investigation led to working out of a sensational and highlighted case of cheating in which Sudipta Chatterjee had cheated a businessman of Rs.3.20 crore by posing himself as an IAS officer in PSEB (Public State Enterprises Board). A case vide FIR No. 5/13 PS CID, Assam, Guwahati was already registered in this regard and huge recovery has been effected in this case. In the PMAY case, Sudipta Chatterjee was taken on police remand and subjected to intensive and scientific interrogation. Search was conducted at Kolkata for affecting recove

आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बसपा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Image
नई दिल्ली 27 जनवरी।  आज भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय मंे आयोजित पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय की उपस्थिति में बदरपुर से पूर्व पार्षद श्री महेश अवाना, श्री आत्मा राम पंचाल एवं श्री विमल कश्यप के अतिरिक्त उत्तरी दिल्ली में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकत्र्ता श्री हरीश वत्स एवं श्री रतन लाल भल्ला और श्री भुवन शर्मा के नेतृत्व में शकूर बस्ती के लगभग 200 आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर श्री सतीश उपाध्याय ने उनका भाजपा परिवार में स्वागत करते हुये कहा कि आज दिल्ली की जनता एक सुनिश्चित विकास एवं सुरक्षित दिल्ली के लिए भाजपा से जुड़ रही है और उसकी का परिणाम है विभिन्न राजनैतिक विचारधाराओं के लोग नितचिंतन कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे से जुड़ रहे हैं। श्री महेश अवाना -- पूर्व पार्षद बदरपुर एवं चेयरमैन मध्य जोन, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम।  2013 से आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे पर वहां आंतरिक लोकतंत्र की कमी मानते हुये भाजपा में शामिल हुये। श्री आत्मा राम पंचाल -- कांग्रेस एवं बसपा से 2007 एवं 2012 से न

अरविन्द केजरीवाल के अनर्गल प्रचार के विरूद्ध भाजपा पहुंची चुनाव आयोग - डाॅ. किरण बेदी ने दिया कानूनी नोटिस

Image
नई दिल्ली, 27 जनवरी।  दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मसला उठाते हुये मांग की है कि चुनाव आयोग उन पर सख्त कार्रवाई करें। श्री उपाध्याय ने आयोग से कहा है कि जिस प्रकार श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी चुनाव आयोग की बार-बार चेतावनी के बाद भी दिल्ली की जनता को पैसे के लेने-देने का बयान दे रहे हैं या जिस तरह उन्होंने पहले श्री जगदीश मुखी और अब डाॅ. किरण बेदी के चित्र का दुरूपयोग किया है यह दर्शाता है कि वह किसी कानून का कोई सम्मान नहीं करते और अराजकता में ही विश्वास करते हैं।  श्री उपाध्याय ने चुनाव आयोग के समझ यह मुख्य बिन्दु आज रखे हैं:- -- ओपीनियन पोल दिल्ली में थ्रीव्हीलर (आॅटो) के पीछे लगाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन क्योंकि चुनाव घोषणा के बाद यह नहीं किया जा सकता। -- एफएम रेडियो कैम्पेन में 2013 के शपथ ग्रहण की आवाज को चलाना कानूनों का उल्लंघन। -- दिल्ली की जनता को बार बार कहना कि पैसे किसी से भी ले लो पर वोट मुझे दो भी आदर्श

मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता आगामी 7 फरवरी को कमल का बटन दबाकर विकास और सुशासन को चुनेगी-किरण बेदी

Image
नई दिल्ली, 27 जनवरी।  भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अनिल जैन ने आज प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष घोषणा की कि दिल्ली में भाजपा के चुनाव प्रचार के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 जनवरी को सीबीडी ग्राउंड, पूर्वी दिल्ली, 1 फरवरी को द्वारका, 3 फरवरी को रोहिणी एवं 4 फरवरी को अम्बेडकर नगर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार डाॅ. किरण बेदी के चुनाव क्षेत्र कृष्णा नगर में सांसद श्री सतपाल महाराज, केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन एवं सांसद श्री महेश गिरी ने जनसभा को सम्बोधित किया।  श्री सतपाल महाराज ने कहा कि देश आज एक परिवर्तन की राजनीति देख रहा है जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा पा राजनेता जनसेवक के रूप में परिवर्तित हो रहे हैं।  उन्होंने कृष्णा नगर की जनता से अपील की कि वह राजनीति में परिवर्तन की प्रतीक डाॅ. किरण बेदी को अपना पूर्ण समर्थन दें ताकि वे दिल्ली को राष्ट्र के विकास कार्यक्रम से जोड़ सकें। डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि कृष्णा नगर की जनता ने विगत दो दशक में भाजपा पर असीम विश्वास रखा है और हमनें विपक्ष में रहत

डाॅ. हर्ष वर्धन ने डाॅ. किरण बेदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

अपने रोड शो में डाॅ. किरण बेदी ने कहा कि दिल्ली की जनता को भाजपा में पूरी आस्था है और हम दिल्ली को एक बेहतर शहर बनायेंगे नई दिल्ली, 24 जनवरी।  केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन ने आज सांसद श्री महेश गिरी की उपस्थिति में कृष्णा नगर में डाॅ. किरण बेदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती कल्पना जैन, श्री जय गोपाल वर्मा और जिला अध्यक्ष डाॅ. कंवर सैन तथा सैकड़ों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुये डाॅ. हर्ष वर्धन ने कहा कि इस क्षेत्र का मैं दो दशकों से भी अधिक समय से विधायक रहा हूँ और मुझे इस क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास है कि इस बार वे डाॅ. किरण बेदी को रिकार्ड बहुमत से विजयी बनायेंगे। श्री महेश गिरी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से डाॅ. बेदी के उम्मीदवार बनने से इस क्षेत्र के आसपास की सभी सीटों पर भाजपा को जीत हासिल होगी। डाॅ. बेदी ने कार्यकत्र्ताओं और क्षेत्र के लोगांे को आश्वासन दिया कि हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं।  इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह का एक दिन पार्टी कार्यकत्र्ताओं से मिलने के लिए सचिवालय में रखा जायेगा। इसके बाद ड

श्री अमित शाह ने पीएम पिक्स सेल्फी स्टोर का उद्घाटन किया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकत्र्ताओं को आगाह किया कि वे इस बार चुनाव में सावधान रहें क्योंकि हमें ऐसी पार्टी के साथ मुकाबला करना पड़ रहा है जो झूठ का कारखाना है नई दिल्ली, 24 जनवरी।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर पश्चिमी संसदीय क्षेत्र के बूथ संयोजकों के सम्मेलन को सम्बोधित किया।  जिसमें पन्ना प्रमुखों ने भी भाग लिया।  सांसद डाॅ. उदित राज और श्री विजय गोयल, 10 विधानसभा क्षेत्रों के सभी भाजपा उम्मीदवार तथा दोनों जिला अध्यक्ष श्री जयेन्द्र डबास और श्री विनोद सहरावत उपस्थित थे। श्री अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता श्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं का यह कहकर बार बार अपमान किया कि सभी अन्य दलों से पैसें लें किन्तु वोट ‘आप’ को ही दें।  इस कथन का यह अर्थ है कि दिल्ली के लोग वोट देने के लिए पैसे लेते हैं जिससे कि उनकी भावनाओं को ठेस लगी है। श्री शाह ने कार्यकत्र्ताओं से अपील की वे इस बार सावधान रहें क्योंकि इस बार हमारा ऐसी पार्टी से मुकाबला है जो झूठ बेचने में माहिर है और उसका नेता झूठ का कारखाना चलाता है। श्री शाह ने आ

डाॅ. किरण बेदी ने लिया अटल जी एवं आडवाणी जी का आशीष, कल करेंगी रोड शो

Image
नई दिल्ली, 23 जनवरी।  विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतर्गत आज विभिन्न उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालयों के उदघाटन हुये।  नई दिल्ली से प्रत्याशी सुश्री नूपुर शर्मा के कार्यालय का उद्घाटन बी डी मार्ग पर हुआ तो शालीमार बाग से प्रत्याशी श्रीमती रेखा गुप्ता ने शालीमार गांव एवं पुलिस क्वार्टर में जनसंपर्क किया। भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार डाॅ. किरण बेदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस अवसर पर श्री आडवाणी ने कहा कि आपकी अगुवाई मंे दिल्ली विजय अवश्य होगी और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप दिल्ली को नई दिशा देंगी। डाॅ. किरण बेदी ने आज कृष्णा नगर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंर्पक किया।  उनके साथ जिला अध्यक्ष डाॅ. कंवर सैन, मंडल अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी जनसंपर्क पदयात्रा मंे सम्मिलित थे।  शनिवार 24 जनवरी को प्रातः 11.15 बजे डाॅ. बेदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एच-1 ब्लाक, कृष्णा नगर में होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्य