Posts

Showing posts from April, 2019

आम आदमी पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया

नई दिल्ली 25 अप्रैल 2019: बृहस्पतिवार को एक प्रेस वार्ता के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय एवं पार्टी के सातों लोकसभा सीटों से प्रत्याशियों की मौजूदगी में अपना 2019 लोकसभा चुनाव हेतु दिल्ली के लिए बनाया गया घोषणा पत्र जारी किया। प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के नेतृत्व में मेनिफेस्टो बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर मनोज कुमार, आईआईटियन सीमा जोशी, जाकिर हुसैन कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मण यादव, विवेकानंद कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सीपी कपूर, दिल्ली विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर मनोज गुप्ता शामिल थे। इन सभी लोगों के सहयोग से यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 का यह चुनाव किसी एक पार्टी के घोषणा पत्र का चुनाव नहीं है। 2019 का यह चुनाव भारत को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव भारत के जन

भाजपा के धोखे का जवाब 23 मई को जनता देगी : उदित राज

Image
दिल्ली में सातों सीट कांग्रेस जीतेगी : उदित राज उत्तर-पश्चिम सीट में भाजपा की जमानत जब्त होगी : उदित राज नई दिल्ली, 26 अप्रैल 2019, भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ साधने वाले सांसद उदित राज ने अपने पांच साल के कामों कालेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि उन्होने पांच साल में जितना काम किया, उससे ज्यादा दिल्ली के किसी भी सांसद ने नही किया है और यदि कोईइसका सबूत देखना चाहे तो सांसद निधि की सरकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकता है | उदित राज ने बताया कि उन्होंने कुल 26.41 करोंड रुपयेकेवल सांसद निधि के ही खर्च किये, इसके अतिरिक्त केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से भी हजारों करोंड रुपयों का काम कराया है | डॉ. उदित राज ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि “मैंने सांसद निधि के माध्यम से 150 ओपन जिम, दो बड़े रेलवे स्टेशनों कासुन्दरीकरण, किराड़ी विधानसभा में पार्क का निर्माण, सांसद आदर्श ग्राम जौंती में मिनी स्टेडियम, पार्कों में हजारों बेंचो, संसदीय क्षेत्र के 37 गाँवों में52 नए बस शेल्टर लगवाये, चार मेट्रो स्टेशनों(पीतमपुरा, रोहिणी ईस्ट, रोहिणी वेस्ट और रिठाला मेट्रो) पर

केजरीवालके साम्प्रदायिक और भड़काऊ बयानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग!

Image
पूर्व सांसद श्री संदीप दीक्षित के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवालके साम्प्रदायिक और भड़काऊ बयानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग है नई दिल्ली, 26 अप्रैल, 2019 - दिल्ली के पूर्व सांसद श्री संदीप दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के मुख्य चुनावअधिकारी से उनके कश्मीरी गेट कार्यालय पर मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के साम्प्रदायिक और भड़काऊबयानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करी, जिसके द्वारा मुख्यमंत्री केजरीवाल मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए साम्प्रदायिक रास्ता अपना रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में श्री संदीप दीक्षित के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री श्री मंगतराम सिंघल, श्री रमाकांत गोस्वामी, प्रदेश प्रवक्ता श्री जितेन्द्र कुमार कोछड़ और पूर्वप्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती ओनिका मेहरोत्रा शामिल थी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में मुख्य चुनाव अधिकारी का ध्यान मुख्य

देश को मोदी जी की जरूरत है और मैं उनके सिपाही के रूप में देश सेवा के लिए आगे बढ़ रहा हूँ - हंसराज हंस

Image
दिल्ली के लोग फिर से पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार मोदी जी को देगें तो पाकिस्तान के आंतकी शिविरों में मातम मनाया जायेगा - जयभान सिंह पवैया हम सभी को मिलकर फैसला करना है कि आने वाले पांच साल हमको राष्ट्रवादी सोच वाले विकास पुरूष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहिये या फिर जाति धर्म के नाम पर सत्ता के लालच में बनने वाला अवसरवादी गठबंधन की सरकार चाहिए - जयभान सिंह पवैया दिल्ली की सभी सातों सीटे भाजपा जीते और मोदी है तो मुमकिन है यह नारा लोगों के बीच पहुंचाकर विजय पताका लहरानी है - विजय गोयल     नई दिल्ली, 26 अप्रैल।   भारतीय जनता पार्टी के उत्तर-पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार श्री हंसराज हंस ने आज सेक्टर-7 रोहिणी में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधवत् पूजा के साथ किया। इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव सह-प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया, केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री नीलदमन खत्री, श्री मनोज शौकीन लोकप्रिय गायक दलेर मेंहदी, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सभी निगम पार्षद, पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी एवं सैकड़ो का
Image
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती शीला दीक्षित को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया गया है, कल मंगलवार दिनांक 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे डी.सी. आफिस नन्द नगरी में रिटर्निग आफीसर के कार्यालय में अपना नामांकन भरेगी। मैं स्वयं पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा करके मतदाताओं से मिलेगी और उन्हें दिल्ली में कांग्रेस सरकार द्वारा 15 वर्षों के शासन काल की उपलब्धियों के बारे में मतदाताओं को बताउॅगी। -शीला दीक्षित   नई दिल्ली, 22 अप्रैल, 2019 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती शीला दीक्षित को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया गया है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा में श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर पूर्ण बहुमत से बिना किसी रुकावट के जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आने वाले दिनों कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार हेतू अलग से समय न

मनोज तिवारी ने नामांकन से पहले रोड शो किया, कार्यकर्ताओं ने भरी विजय की हुंकार

Image
आज भारत विश्व में कीर्तिमान की ऊंचाइयों को छू रहा है लेकिन शिखर अभी शेष है  आज देश को फिर से मोदी की जरूरत है-मनोज तिवारी केंद्र सरकार ने गाँव, गरीब, किसान, मजदूर को विकास में साझीदार बनाया तो संसाधनों पर भी  समाज के हर वर्ग को समान हिस्सेदार बनाया-मनोज तिवारी देश के विकास, स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के लिए केंद्र में पुनः  श्री नरेन्द्र मोदी की  सरकार का होना जरूरी है-विजय गोयल चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को जो वादे किए थे उसमें से एक भी वादे को पूरा नहीं किया-विजेन्द्र गुप्ता नई दिल्ली, 22 अप्रैल। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मौजूदा सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज रोड शो कर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री मनोज तिवारी ने प्रातः 9.30 बजे यमुना विहारी स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर हवन पूजन कर रोड शो शुभारंभ किया और सी ब्लॉक यमुना विहार कावड़ मंदिर गोकुलपुरी, गोकलपुर चैक, अशोक नगर, नंद नगरी, गगन सिनेमा होते हुए नंद नगरी स्थित डीसी कार्यालय पर पहुँचे, जहां उन्होंने न

ज्यादती करने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है: शीला दीक्षित

मायापुरी के स्क्रैप व्यापारियों पर दिल्ली पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और ज्यादती करने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। - शीला दीक्षित चुनाव आयोग को चुनावी माहौल में व्यापारियों पर इस प्रकार की बर्बरतापूर्ण कार्यवाहियों का संज्ञान लेते हुए इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। - शीला दीक्षित नई दिल्ली, 15 अप्रैल, 2019 :  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती शीला दीक्षित ने मायापुरी क्षेत्र में स्क्रैप व्यापारियों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज और ज्यादती पर केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए क्षेत्र के व्यापारियों के साथ कांग्रेस पार्टी के समर्थन और सहयोग की बात कही। श्रीमती शीला दीक्षित आज मायापुरी के व्यापारियों के बीच पहुंचना चाहती थीं मगर पुलिस द्वारा शान्ति और कानून व्यवस्था का हवाला दिये जाने पर उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित करते हुए कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें विशेषतः पूर्व सांसद, श्री महाबल मिश्रा, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार ए

भाजपा का एक और षड्यंत्र हुआ बेनकाब चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाताओं के वोटर कार्ड कूड़ेदान में डलवाए

नई दिल्ली 15 अप्रैल 2019, एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा ने कहा कि जैसा कि सभी को पता है कि भाजपा ने दिल्ली से एक षड्यंत्र के तहत 30 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवा दिए, और जनता से उनके वोट देने के संवैधानिक अधिकार को छीन लिया।  जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को इस षड्यंत्र के बारे में पता चला तो उन्होंने पूरी दिल्ली के अंदर वोट जोड़ो अभियान के नाम से एक मुहिम चलाई। इस मुहिम के तहत दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के अंदर हमने हर वार्ड के अंदर दोबारा से काटे गए नामों को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कैंप का आयोजन किया। अकेले बदरपुर विधानसभा के अंदर ही 5 से अधिक वोट जोड़ो कैंप लगाए गए। बदरपुर विधानसभा में आयोजित इस कैंप के माध्यम से हजारों लोगों ने अपना वोट बनवाया। हमने इन कैंपों में एकत्रित की गई सारी जानकारी को चुनाव आयोग को दी, और हमारी जानकारियों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने इन सभी लोगों का पहचान पत्र बनाया। हमें जनता के बीच से इस तरह की खबरें सुनने को मिली कि अभी तक उनमे से बहुत सारे लोगों को उनके पहचान पत्र दि

भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया फैसला, अरविंद केजरीवाल का मेगा पीटीएम रद्द-मनोज तिवारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पर पूर्ण विश्वास है कि निष्पक्ष चुनाव कराने में बाधा बन रही  केजरीवाल सरकार की कोई भी ऐसी कोशिश सफल नहीं होगी-मनोज तिवारी मेगा पीटीएम का आयोजन करने वाली टीम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भरी हुई थी, जिसका प्रयोजन अभिभावों को गुमराह करना था-मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी की इस मीटिंग में दिल्ली सरकार के भवन, फर्नीचर और व्यवस्था का  भारी भरकम खर्च सरकारी खजाने का दुरूपयोग था-मनोज तिवारी नई दिल्ली, 19 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 20 अप्रैल, 2019 को केजरीवाल सरकार द्वारा आयोजित होने वाली मेगा पीटीएम (पैरेंट्स टीचर मीटिंग) को रद्द कर दिया है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के फैसले का स्वागत करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि अभिभावकों को गुमहराह करके अरविन्द केजरीवाल आदर्श आचार संहित का उल्लंघन कर रहे थे। हमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी पर पूर्ण विश्वास है कि निष्पक्ष चुनाव कराने में बाधा बन रही केजरीवाल सरकार की कोई भी ऐसी कोशिश सफल नहीं होगी। श्री तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार अरविंद केजरीव