Posts

Showing posts from June, 2017

आप पार्टी दिल्ली के लोगों के सामने दोबारा चुनाव में जाने से घबरा रही है- अजय माकन

Image
भारतीय निर्वाचन आयोग ने आप पार्टी के विधायकों की ऑफिस ऑफ प्रोफिट को लेकर चुनाव आयोग के सामने चल रही सुनवाई को निरस्त करने के आवेदन को नामंजूर किया- अजय माकन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आप पार्टी के  20  विधायकों से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा और जनता के सामने दोबारा चुनाव में जाने के लिए ललकारा। नई दिल्ली , 24  जून , 2017-  प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने भारतीय निर्वाचन आयोग के आये फैसले को सही बताया। ज्ञात हो कि आप पार्टी के विधायकां ने चुनाव आयोग से दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वारा  8.9.2016  के फैसले के बाद चुनाव आयोग के सामने मामले को खत्म करने का आवेदन किया था ,  आप पार्टी के विधायकों के उक्त आवेदन को निर्वाचन आयोग ने रद्द करते हुए अपना  40  पेज का फैसला सुनाया है। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी ,  श्री अमन पंवार और श्री चतर सिंह भी मौजूद थे। श्री माकन ने आप पार्टी के  20  विधायकों  ( चुनाव आयोग के सामने  21  विधाय

दिल्ली भाजपा ने किया आपातकाल बंदियों का अभिनन्दन

Image
मेरी दृढ़ धारणा है कि आपातकाल में बंदी रहे लोकतंत्र सेनानियों को भी वही सम्मान मिलना चाहिये जो स्वतंत्रता सेनानियों को मिलता है-मनोज तिवारी हम आपातकाल बंदियों के लिए इससे अधिक कोई सम्मान नहीं हो सकता कि स्वयं प्रधानमंत्री ने आपातकाल दिवस के दिन हमारे लोकतंत्र के लिए किये कार्य का अभिनन्दन किया है-डाॅ. मल्होत्रा नई दिल्ली, 25 जून।  दिल्ली भाजपा कार्यालय में आज भूतपूर्व महापौर श्री महेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी ने आपातकाल के दौरान बंदी बनाये गये व्यक्तियों का अभिनन्दन किया।  औपचारिक कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व उपस्थित आपालकाल बंदियों ने एक प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार से अनुरोध किया कि दिल्ली के आपालकाल बंदियों को भी उसी तरह सम्मानित किया जाये जिस तरह मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी एवं पूर्व सांसद डाॅ. विजय कुमार मल्होत्रा ने प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन की उपस्थिति में आपातकाल बंदियों एवं अन्य कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन कर सम्बोधित किया।  प्रसिद्ध कवि श्री गजेन्द्र सोलंकी ने आप

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एम्स के 7 हज़ार करोड़ के घोटाले को दबाया, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी दी क्लीन चिट

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित केंद्र सरकार आख़िर क्यों दबा रही है एम्स का 7 हज़ार करोड़ का घोटाला: AAP बीजेपी सरकार के घोटालों को दबाकर बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के पीछे पड़ी हैं केंद्र सरकार की एजेंसियां : AAP बीजेपी शासित केंद्र सरकार के घोटालों को तो दबाया जा रहा है और केंद्र सरकार की एजेंसियां बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के पीछे पड़ी हैं। एम्स के 7 हज़ार करोड़ के घोटाले के आरोप झेल रहे एम्स के उपनिदेशक विनीत चौधरी को बड़ी ही चालाकी से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा बचा ले गए और उन्हें क्लीन चिट दे दी। गज़ब की बात यह है कि इस घोटाले के मामले में क्लीन चिट देने में प्रधानमंत्री कार्यालय का भी योगदान रहा। इस घोटाले के आरोप झेल रहे अफ़सर विनीत चौधरी को ना केवल बचाया गया है बल्कि इस मामले की जांच खोलने वाले अफ़सर एम्स के पूर्व सीवीओ संजीव चतुर्वेदी को इस जांच से अलग किया गया और उन्हें नौकरी में भी परेशान किया गया। इस मुद्दे पर पार्टी कार्यालय में प्रैस कॉंफ्रेंस करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘ये पूरा देश देख

पूर्वी दिल्ली में मोदी फेस्ट का शुभारंभ

Image
मोदी सरकार जनहित में अविस्मरणीय कार्य कर रही है - महेश गिरी केंद्र सरकार की नीतियों से जनता जागरूक हो एवं लाभ उठाएं- महेश गिरी नई दिल्ली  22  जून , 2017  भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद पूर्वी दिल्ली ने अपने संसदीय क्षेत्र में आज मोदी फेस्ट कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम  22  जून से  25  जून तक चलेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष अभय वर्मा मोदी फेस्ट कार्यक्रम के समन्वयक है। कार्यक्रम में विधायक ओ पी शर्मा भी उपस्थित रहे।  सांसद महेश गिरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार सर्वप्रिय ओर आशावादी सरकार है। हमारे पास एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सभी वर्गों के लिए आर्थिक विकास के अवसर प्रदान करने में विश्वास रखते हैं। आज हम उन लोगों के चेहरे पर भी आशा और प्रगति की मुस्कान देख सकते हैं।   प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस विकास की इस धारा ओर प्रगति के पथ पर हमारे प्रधानमंत्री हर नागरिक को शामिल करने के लिए प्रयासरत है। सांसद ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम सभी केंद्र सरकार की नीतियों व उपलब्धियों

शहरी विकास मंत्री ने चैथे चरण के मेट्रो कार्य को तेज करने के दिये निर्देश

Image
केन्द्रीय मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने सांसद रमेश बिधूड़ी की मांग पर मेट्रो की ऐयरोसिटी तुगलकाबाद लाइन को जैतपुर तक एवं डिफेंस कालोनी से साकेत लाइन को इग्नू तक विस्तारित करने की दी स्वीकृति  नई दिल्ली, 20 जून।   दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने आज केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेकैंया नायडू से मिलकर उन्हें दिल्ली में मेट्रो के चैथे चरण के कार्य में लगातार हो रहे विलम्ब और दिल्ली मेट्रो की ऐयरोसिटी से तुगलकाबाद तक स्वीकृत लाइन के जैतपुर तक और डिफेंस कालोनी से साकेत तक स्वीकृत लाइन के इग्नू तक विस्तार की जनता की मांग से अवगत कराया।  श्री बिधूड़ी ने श्री वेंकैया नायडू को अवगत कराया कि दिल्ली सरकार गत 2 वर्ष से मेट्रो के चैथे चरण के विस्तार की स्वीकृति को रोके रही और अंततः जब जन दबाव के चलते सशर्त सहमति दी भी तो आर्थिक संसाधनों में अपने हिस्से पर कोई स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं दिखाई जिसके कारण कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है। साथ ही श्री बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली के लोगों की दो स्वीकृत लाइनों में विस्तार की मांग की ओर भी श्री वेंकैया नायडू का ध्यान आकृष्ट किया और कह

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को भ्रष्टाचार के विरूद्ध योद्धा के रूप में प्रस्तुत करते रहे हैं

Image
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को भ्रष्टाचार के विरूद्ध योद्धा के रूप में प्रस्तुत करते रहे हैं पर आज जब उनके साथियों और खुद उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं तो वह जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर बचने का जो प्रयास कर रहे हैं वह उनके दोहरे चरित्र का प्रमाण है - मनोज तिवारी      नई दिल्ली, 19 जून।   दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी एवं केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक मर्यादाओं का पूरी तरह हृास कर दिया है। श्री तिवारी ने कहा है कि यूं तो लम्बे समय से अरविंद केजरीवाल सरकार और उसके मंत्रियों विशेषकर सतेन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं पर आज सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ के बाद जिस तरह की प्रतिक्रियायें सत्ताधारी दल ने दी हैं वह इनके अराजक स्वभाव का प्रतीक हैं।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को भ्रष्टाचार के विरूद्ध योद्धा के रूप में प्रस्तुत करते रहे हैं पर आज जब उनके साथियों और खुद उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं तो वह जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर बचने का जो प्र

झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर आप नेता सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही है CBI

सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ CBI के आरोप पूरी तरह से काल्पिक, वास्तिवकता और तथ्यों से उनका कोई लेना-देना नहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भाजपा शासित केंद्र सरकार की CBI ने झूठे और तथ्यहीन आरोपों के आधार पर मुकदमे बनाए हैं और इन्हीं झूठे मुकदमों के आधार पर सत्येंद्र जैन पर रेड़ की है। सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ CBI के आरोप पूरी तरह से काल्पनिक हैं जिनका वास्तविकता और तथ्यों से कोई लेना-देना नहीं है। सीबीआई के आरोपों में झूठे और ऐसे व्यक्तियों का ज़िक्र किया गया है कि जिनका इस दुनिया में कोई अस्तित्व ही नहीं है, झूठे गवाहों के आधार पर सीबीआई भारतीय जनता पार्टी के तोते के रुप में आम आदमी पार्टी के नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के पीछे पड़ी है। यह पहली बार नहीं है जब सीबीआई आम आदमी पार्टी के नेताओं के पीछे पड़ी है, साल 2015 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ़्तर पर सीबीआई ने छापा मारा था जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को बुरी तरह से तलाड़ा था, पिछले ही हफ़्ते दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई पहुंच गई थी। आम आदमी पार्टी के खिलाफ़ भारतीय जनता पा

AAP ने आयोजित किया राष्ट्रीय किसान सम्मेलन, 20 राज्यों के किसान प्रतिनिधियों ने की शिरक़त

किसानों के अधिकारों को लेकर आम आदमी पार्टी लड़ेगी देशव्यापी लड़ाई, 26 नम्बर को दिल्ली में होगी विशाल किसान रैली शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित कॉस्टीट्यूशनल क्लब में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें देशभर के 20 राज्यों के किसान प्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी, किसान नेता और पार्टी के अन्य नेताओं ने शिरक़त की। इस सम्मेलन के दूसरे सत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी किसान प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं पर बात की। आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में देशभर के किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और अलग-अलग प्रस्ताव पेश किए गए, एक व्यापक चर्चा और मंथन के बाद फ़ैसला लिया गया कि आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों और उनके अधिकारों की लड़ाई को पूरे देश में लड़ेगी और इस आंदोलन को देश के कोने-कोने तक ले जाया जाएगा। किसानों की मांगों को लेकर सितम्बर-अक्टूबर-नवम्बर महीने के दौरान पार्टी पूरे देश में किसान अधिकार यात्रा का आयोजन करेगी और किसानों की मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जि

आंगनवाड़ी या अन्य सेवाओं में धांधली की बात को स्वीकार रहे हैं तब फिर जनता के करोड़ों रूपये फर्जी विज्ञापन बाजी पर बर्बाद क्यों करे-मनोज तिवारी

दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री केजरीवाल से जानना चाहती है कि आज जब वह स्वयं अस्पतालों, आंगनवाड़ी या अन्य सेवाओं में धांधली की बात को स्वीकार रहे हैं तब फिर जनता के करोड़ों रूपये फर्जी विज्ञापन बाजी पर बर्बाद क्यों करे-मनोज तिवारी उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने सूचना निदेशक श्री सारंगी को हटाने की सिफारिश केवल फेसबुक लाइव मुद्दे पर नहीं बल्कि बोर्ड परीक्षाओं के आंकड़ों की बाजीगरी से भरे विज्ञापन जारी करने से इंकार करने पर की है-मनोज तिवारी नई दिल्ली, 17 जून।   दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार के झूठे तिलस्म अब बिखरने लगे हैं।  अभी कुछ दिन पहले तक मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कार्यों के बड़े-बड़े दावे करते थे पर निगम चुनाव की हार के बाद से वह अब नित नये ड्रामे कर जनता को फिर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।   श्री तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां दवाइयों की उपलब्धता न होने की बात खुद ही कह रहे हैं तो आज आंगनवाड़ी के निरीक्षणों में भी उन्हें कमियां नजर आ रही हैं।  अभी कुछ दिन पूर्व तक केजरीवाल सरकार बड़े-बड़े विज्ञापनों मे

दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का समारोह सम्पन्न

Image
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समता एवं अन्त्योदय के संदेशों से प्रेरित है-मनोज तिवारी नई दिल्ली, 16 जून।   दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज नई दिल्ली के सिविक सेन्टर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन वर्ष के सफल शासन एवं हाल ही में सम्पन्न निगम चुनावांे में विजयी अनुसूचित जाति पार्षदों के अभिनन्दन हेतु एक समारोह का आयोजन किया। मोर्चा अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू, उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के सदस्य श्री रमेश कुमार ने सम्बोध्ेिात किया।  प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, एन.डी.एम.सी. सदस्या डाॅ. अनिता आर्य, प्रदेश मंत्री श्री राजेश लावड़िया एवं श्रीमती मीनाक्षी आदि उपस्थित थे।  उपस्थित मोर्चा कार्यकर्ताओं में श्री आर एस पुनिया, श्री लाजपत राय, श्री राहुल गौतम, सुश्री ममता ढीका, सुश्री भारती आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बन

दिल्ली सरकार और निगम सरकार की लड़ाई को सुलझाने में दिल्ली के उपराज्यपाल को दोनो सरकारों को बैठाकर जल्द से जल्द उनके झगड़े को सुलझाए- अजय माकन

Image
दिल्ली सरकार और भाजपा शासित निगम सरकारों की आपसी लड़ाई में निगम की महत्वपूर्ण कमेटियां जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य ,  मलेरिया तथा बाढ़ की रोकथाम ,  शिक्षा ,  ग्रामीण क्षेत्र की कमेटी ,  महिला कल्याण ,  वर्क्स कमेटी ,  नियुक्ति कमेटी आदि कमेटियां निगम में सरकार बनने के  2  महीने के बाद भी नही बनाई गई हैं- अजय माकन आप पार्टी की दिल्ली सरकार जल्द से जल्द निगम में एल्डरमेन की नियुक्ति करना चाहती है क्योंकि एल्डरमेन को वार्ड कमेटियों के गठन में वोट देने का अधिकार होता है। दूसरी ओर भाजपा शासित निगम सरकार चाहती है कि इन कमेटियों के गठन से पहले एल्डरमेन की नियुक्ति न हो- अजय माकन नई दिल्ली , 16  जून , -  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा शासित निगम सरकारों की आपसी लड़ाई में निगम की महत्वपूर्ण कमेटियां जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य ,  मलेरिया तथा बाढ़ की रोकथाम ,  शिक्षा ,  ग्रामीण क्षेत्र की कमेटी ,  महिला कल्याण ,  वर्क्स कमेटी ,  नियुक्ति कमेटी आदि कमेटियां निगम में सरकार बनने के  2  महीने के बाद भी नही बनाई गई हैं। मलेर

दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का ‘सबका साथ सबका विकास’ कार्यक्रम सम्पन्न

Image
भाजपा सांसद, विधायक एवं पार्षद सघनता से कार्य कर जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायें क्योंकि सरकार योजना बना सकती है पर सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य की पूर्ति जनप्रतिनिधियों के हाथों में है-सुषमा स्वराज मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है देश-विदेश में भारतीयों का स्वाभिमान ऊंचा करना ओर हमारे लिये यह गर्व का विषय है कि आज भारत वैश्विक एजेंडा तय करता है - सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य सिंहासन पर बने रहना नहीं बल्कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ना और देश की नई छवि बनाना है - मनोज तिवारी श्रीमती सुषमा स्वराज ने विदेशों में बसे भारतीयों को एक नई आशा की किरण दी है और विदेशों में बसे भारतीय उन्हें अपने अभिभावक के रूप में देखते हैं-रमेश बिधूड़ी मोदी सरकार का ध्येय गरीब का उत्थान है और दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेशन की सुविधा सरकार के नागरिकों पर विश्वास का प्रतीक बनकर उभरी है - श्याम जाजूू नई दिल्ली, 12 जून।   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के विकासोन्मुख सफल तीन वर्ष पूरे होने पर दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम आज नई दिल्ली के

21वीं सदी के अंत तक भारत आर्थिक महाशक्ति बनकर एशिया का नेतृत्व करेगा-अर्जुन मेघवाल

Image
दिल्ली भाजपा जिला इकाइयों ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन सफल वर्ष पूरे होने पर सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम आयोजित किया   स्टार्ट अप स्कीम से भारतीय युवा उद्यमी शीघ्र ही बड़ी संख्या में रोजगार देने वाले बनेंगे-मनोज तिवारी भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने मोदी सरकार की कौशल विकास योजना की प्रशंसा की   नई दिल्ली, 10 जून।    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के विकासोन्मुख सफल तीन वर्ष पूरे होने पर दिल्ली भाजपा के उत्तर पश्चिम, केशवपुरम और चांदनी चैक जिला इकाइयों में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।     अलीपुर में आयोजित उत्तर पश्चिम जिला के कार्यक्रम को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, सांसद डाॅ. उदित राज, नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता ने सम्बोधित किया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री नीलदमन खत्री ने की।     यहां दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी विधायक संदीप कुमार द्वारा खड़े किये गये विवाद की पार्टी द्वारा गहन ज

कांग्रेस कार्यकर्ता श्री राहुल गांधी जी द्वारा किसानों की शुरु की गई लड़ाई में साथ हैं, किसानों की लड़ाई को श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ाऐंगे- अजय माकन

Image
कांग्रेस सरकार ने किसानों पर बढ़ते बौझ को कम करने के लिए  70000  करोड़ के किसानों के कर्ज को माफ किया था। परंतु मोदी सरकार ने  70  रुपये भी किसानों के कर्ज के रुप में माफ नही किए,  कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने किसानों ,  दलितो ,  मजदूरों तथा कमजोर वर्ग के लोगों की लड़ाई हमेशा संसद व सड़क पर लड़ी है-: अजय माकन   नई दिल्ली , 9  जून  2017-   दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश के मन्दसोर जिले में किसानों के नरसंहार तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के बवाना गांव में आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान अपनी वाजिब मांगों को लेकर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे परंतु भाजपा शासित राज्य सरकार ने निहत्थे किसानों पर गोलियां बरसाई जिससे पांच किसानों की मृत्यु हो गई और जब कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी इन किसानों के घर अपनी संवेदना जताने गए तो पुलिस ने श्री राहुल गांधी को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया ,  जो कि सरासर लोकतंत्र की हत्या है।  श्री माकन ने कहा कि यह राहुल गा