Posts

Showing posts from 2016

दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल को शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन में रखकर कार्यवाही करनी चाहिए- शर्मिष्ठा मुखर्जी

Ø उप-राज्यपाल व दिल्ली सरकार ,  दिल्ली की जनता के विकास के लिए मिल कर काम करें शर्मिष्ठा मुखर्जी नई दिल्ली , 31  दिसम्बर , 2016-  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल से शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन में जारी करने का निवेदन किया क्योंकि दिल्लीवासियों को भी शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट के बारे में जानने का पूरा अधिकार है। श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि शुंगलु कमेटी ने अपनी जांच में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की  200  फाईलों में अनियमितताएं पाई गई है ,  जिस पर नवनियुक्त उपराज्यपाल को जांच करके कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि जब शुंगलु कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पिछले दिल्ली के उपराज्यपाल डा 0  नजीब जंग को  17  नवम्बर को सौंप दी थी ,  और वे रिपोर्ट की जानकारी को रिलीज करने वाले थे ,  तो अचानक डा 0  नजीब जंग ने इस्तीफा क्यों दे दिया। श्रीमती मुखर्जी ने श्री बैजल से आशा व्यक्त की कि वे दिल्ली सरकार

दिल्ली भाजपा ने नकदी रहित अर्थव्यवस्था के प्रचार के लिए पंत मार्ग से कनाट प्लेस तक समर्थन मार्च निकाला

Image
28 नवम्बर को हर व्यक्ति नकदी रहित अर्थव्यवस्था योजना की सफलता के प्रति सशंकित था वहीं आज 28 दिसम्बर को अधिक से अधिक लोग इस योजना के लाभों को समझकर मोबाइल एप्प बैंकिंग को अपना रहे हैं-मनोज तिवारी उज्ज्वल भविषय की कामना से आज अनुसूचित जाति वर्ग आगे बढ़कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का साथ दे रहा है-उदित राज नई दिल्ली, 28 दिसम्बर।  दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नकदी रहित अर्थव्यवस्था के प्रचार के लिए पंत मार्ग से कनाट प्लेस के सेन्ट्रल पार्क तक समर्थन मार्च निकाला।  अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष श्री रमेश बाल्मीकि के संयोजन में आयोजित समर्थन मार्च का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी एवं सांसद डाॅ. उदित राज ने किया।  प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विशाखा शैलानी, श्री जय प्रकाश, श्री कुलजीत चहल, मोर्चा महामंत्री श्री मोहन लाल गिहारा, श्री परमिन्दर मांझी सहित कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।    दिल्ली भाजपा के शाहदरा एवं मयूर विहार जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलन, जिला अध्यक्षों श्री संतोष पाल एवं श्री धीरज जोशी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुये। प्रदेश भाजपा

दिल्ली कांग्रेस के दो दिवसीय भंडाफोड़ अभियान में श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदित्य बिरला व सहारा ग्रुप से 65 करोड़ लिए जाने के भ्रष्टाचार पर उनसे जवाब मांगा

Image
Ø      हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय भंडाफोड़ अभियान को तेज करते हुए आज भी पूरी दिल्ली में ब्लाक स्तर पर मेट्रो स्टेशन ,  ओवर ब्रिज तथा फ्लाई ओवरों पर नरेन्द्र मोदी द्वारा आदित्य बिरला ग्रुप व सहारा ग्रुप से  65  करोड़ रुपये लिये जाने के भ्रष्टाचार को उजागर करके जनता को जागरुक किया। Ø      दिल्ली कांग्रेस के दो दिवसीय भंडाफोड़ अभियान में श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदित्य बिरला व सहारा ग्रुप से  65  करोड़ लिए जाने के भ्रष्टाचार पर उनसे जवाब मांगा। जबकि नरेन्द्र मोदी कहते है कि  ‘‘ न खाउॅगा ,  न खाने दूगा ’’  जवाब न देने पर साफ जाहिर होता है कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त है। नई दिल्ली , 28  दिसम्बर , 2016-  कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में भंडाफोड़ अभियान के दूसरे दिन आज नरेन्द्र मोदी के द्वारा आदित्य बिरला व सहारा ग्रुप से  65  करोड़ रुपये लिए जाने के भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करते हुए जनता को जगरुकर करते हुए आज दूसरे दिन ब्लाक स्तर पर  280  जगह मुख्यतः मेट्रो स्टेशन ,  ओवर ब्रिज तथा फ्लाई ओवरों ह

दिल्ली के 280 मंडलों में 1400 से अधिक स्थानों पर 25000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी अभियानों में हिस्सा लिया

Image
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापजेयी के जन्मदिवस के अवसर पर श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता के लिये श्रमदान किया और स्वच्छता तथा नकदी रहित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये वे सुशासन सभाओं में सम्मिलित हुये नई दिल्ली, 25 दिसम्बर।   पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर आज दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी के स्वच्छता और शुचिता दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन और श्री विजय गोयल, सांसद श्री अनुराग ठाकुर, श्री महेश गिरी, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्री रमेश बिधूड़ी, डाॅ. उदित राज, श्री प्रवेश वर्मा, दिल्ली भाजपा संगठन महासचिव श्री सिद्धार्थन, नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा, श्री मांगेराम गर्ग और श्री सतीश उपाध्याय भी सुशासन और सामाजिक सहायता कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये।  दिल्ली भाजपा के 280 मंडलों से 25000 से अधिक कार्यकर्ता शहर भर में फैले 1400 स्थानों

अरविन्द केजरीवाल ने गेस्ट टीचर्स एवं सफाई कर्मचारियों सहित सभी कान्ट्रेक्ट अस्थायी कर्मचारियों से धोखा किया है और दिल्ली भाजपा उनके नियमितीकरण के लिए आंदोलन करेगी-मनोज तिवारी

Image
अरविन्द केजरीवाल ने गेस्ट टीचर्स एवं सफाई कर्मचारियों सहित सभी कान्ट्रेक्ट अस्थायी कर्मचारियों से धोखा किया है और दिल्ली भाजपा उनके नियमितीकरण के लिए आंदोलन करेगी-मनोज तिवारी नई दिल्ली, 24 दिसम्बर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा गेस्ट टीचर के कान्ट्रेक्ट को वार्षिक रूप से नवीकरण करने संबंधी मीडिया में छपे बयान की कड़ी निंदा की है। श्री तिवारी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री का गेस्ट टीचरों के संबंध में बयान उनको एक अप्रत्यक्ष धमकी है।  मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 22 दिसम्बर को छत्रसाल स्टेडियम में गेस्ट टीचर्स की बैठक बुलाई पर उनके लिए कोई ठोस घोषणा नहीं की जिससे स्तब्ध गेस्ट टीचर्स ने विरोध प्रदर्शन किया और उसके उपरान्त उपमुख्यमंत्री का बयान एक धमकी ही है। श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली सरकार एवं नगर निगमों में  कार्यरत सभी कान्ट्रेक्ट सेवा कर्मचारियों की सेवायें नियमित करना अरविन्द केजरीवाल की पार्टी का फरवरी, 2015 के चुनाव का मुख्य चुनावी वायदा था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार की

‘‘पलायन रोको एवं जवाब दो मार्च’’

Image
Ø      दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में जंतर मंतर से संसद तक  ‘‘ पलायन रोको एवं जवाब दो मार्च ’’  का आयोजन नोटबंदी के फैसले को गलत तरीके से लागू करके लाखों मजदूरों को बेरोजगार करने व उनके पलायन को रोकने के लिए व कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी से पूछे गए प्रश्न कि आदित्य बिरला ग्रुप व सहारा ग्रुप से  65  करोड़ रुपये लिए जाने के जवाब की मांग को लेकर किया गया। Ø      दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता आदित्य बिरला ग्रुप व सहारा ग्रुप द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी को दिए गए  65  करोड़ रुपये दिए जाने वाले भ्रष्टाचार के मामले को लेकर  27  व  28  दिसम्बर  2016  भंडाफोड़ अभियान के तहत ब्लाक स्तर ,  मेट्रो स्टेशन , ओवर ब्रिज तथा फ्लाई ओवरों हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर जनता को जागरुक करके यह बताऐगी कि मोदी सरकार को सत्ता में आए ढाई साल से उपर हो गया है परंतु अभी तक इसकी जांच पूरी नही हुई है। Ø      एक तरफ तो नरेन्द्र मोदी कैशलेस इकोनोमी की बात करते है ,  तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब भ

भारतीय मुसलमान उतने ही देशभक्त हैं, जितने अन्य नागरिक हैं-शहनवाज हुसैन

Image
देश के हिन्दुओं की समस्या भी गरीबी है और मुसलमानों की समस्या भी गरीबी है  तो वे आपस में न लड़ें बल्कि मिलकर गरीबी से और अशिक्षा से लड़ें-मनोज तिवारी नई दिल्ली, 20 दिसम्बर।   दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद शहनवाज हुसैन ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में मोबाइल बैंकिंग को लेकर आयोजित मुस्लिम व्यापारियां की एक विशाल कार्यशाला को सम्बोधित किया।  दिल्ली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री आतिफ रशीद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश, डिजिटल टीम संयोजक श्री सुमित भसीन, मोर्चा महामंत्री श्री मोहम्मद हारून व पदाधिकारी श्री इमरान मलिक, श्री जमालुद्दीन अंसारी, श्री बिलाल जैदी, श्री कमाल खान, श्री इरफान सलमानी के अतिरिक्त दिल्ली मीट मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहम्मद अरशद कुरैशी, श्री अब्दुल मलिक कुरैशी एवं श्री मुकीम कुरैशी उपस्थित थे।  कार्यशाला में निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादा नसीन श्री गुलाम निजाम निजामी ने श्री मनोज तिवारी, श्री सैयद शहनवाज हुसैन एवं श्री आतिफ रशीद की दस्तारबंदी

आम आदमी पार्टी विमुद्रीकरण पर लोगों को गुमराह करना बंद करे: अमन सिन्हा

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर।  भाजपा प्रवक्ता श्री अमन सिन्हा ने कहा है कि विमुद्रीकरण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कालेधन एवं भ्रष्टाचार को दूर करने के लिये उठाया एक ऐतिहासिक दूरदृष्टि कदम है जो भारत को एक आधुनिक अर्थव्यवस्था के रूप में बदल देगा। यह अत्यंत दुखद है कि आम आदमी पार्टी जो खुद को भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियानकर्ता की तरह प्रस्तुत करती थी आज भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी होकर देश की भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई में बाधायें उत्पन्न कर रही है।  आम आदमी पार्टी झूठे भ्रमक प्रचार से लोगों को विमुद्रीकरण के मुद्दे पर गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इसके बावजूद देश की जनता क्षणिक तकलीफों को सहकर भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी है।  श्री अमन सिन्हा ने कहा कि आज चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में भाजपा को मिली सफलता देशभर के लोगों का विमुद्रीकरण पर प्रधानमंत्री को समर्थन का भाग है। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर के बाद से देश में जितने भी चुनाव हुये हैं उनमें जनता ने भाजपा को सफलता दी। विमुद्रीकरण से न सिर्फ भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हुआ है बल्कि आतंकवाद, नक्सलवाद, ड्रग म

भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चे ने आयोजित की मोबाइल एप्प बैंकिंग कार्यशाला

Image
सदियों भेद-भाव को भुगतचुके अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को शिक्षा एवं स्वरोजगार के समग्र विकास के अवसर मिलना चाहिए-मनोज तिवारी भाजपा नेताओं ने युवाओं से मोबाइल एप्प बैंकिंग को लेकर  अपने परिजनो को शिक्षित करें का किया आवाह्न नई दिल्ली, 17 दिसम्बर।  दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विशेष मोबाइल एप्प बैंकिंग कार्यशाला का आयोजन किया। मोर्चा अध्यक्ष श्री रमेश बाल्मीकि के संयोजन में आयोजित कार्यशाला को प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने सम्बोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विशाखा शैलानी, प्रदेश मंत्री श्री कर्मवीर चंदेल और श्री गजेन्द्र यादव, मोर्चा प्रभारी श्री राजकुमार फुलवारिया, पूर्व विधायक श्री आशो चैहान, पार्षद श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती पूर्णिमा विद्यार्थी, श्रीमती सुदेशना जाटव एवं मोर्चा के महामंत्री श्री मोहन लाल गिहारा भी उपस्थित थे।  दिल्ली भाजपा की डिजिटल टीम ने मोबाइल एप्प बैंकिंग पर एक प्रस्तुति की। श्री श्याम जाजू ने कहा कि प्र

BJP RTI CELL ORGANISES A WORKSHOP ON DEMONETISATION

Image
New Delhi, 17 th Dec.   A workshop on the issue of demonetization was organized by RTI Cell Convener Shri Rajeshwar Nagpal at Mavalankar Hall, Rafi Marg, New Delhi. Union Minister Shri Ravi Shankar Prasad, BJP Pradesh President Shri Manoj Tiwari and Leader of Opposition in Delhi Assembly Shri Vijender Gupta were the prominent speakers in this workshop. On this occasion Shri Ravi Shankar Prasad said that in the year 1971 when Smt. Indira Gandhi was the Prime Minister of India, an expert committee had recommended for demonetization of high value notes. But Smt. Gandhi has no political will power to take decision and implement it. Today our Prime Minister Shri Narender Modi has shown political will power and implemented the decision of demonetization which will be of great help to change the country into Cashless economy like developed countries. He said that at present about 11 crores Mobile sets are being manufactured in India and our country has become a hub of Mobile set

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आम आदमी पार्टी को राउज एवेन्यू में बिना नियमों व कायदों के बंगला आंवटित करने के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा

Image
श्री अजय माकन ने बंगला नः 206 राउज़ एवेन्यू के गैर कानूनी आवंटन को लेकर सीबीआई जांच की मांग की। । पी.डब्लू.डी. को आम आदमी पार्टी को आवंटित किए गए बंगले को तुरंत प्रभाव से निरस्त करना चाहिए- अजय माकन उपराज्यपाल शुगंलु कमेटी की रिपोर्ट पर तुरंत कार्यवाही करें- अजय माकन  नई दिल्ली ,  दिसम्बर 16-दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के द्वारा राउज़ एवेन्यू के बंगला नः 206 को आम आदमी पार्टी को आवंटित किये जाने में सभी नियमों व कानूनों का उलंघन हुआ है क्योंकि यह फैंसला दिल्ली सरकार की शक्तियों में नही आता। उन्होंने कहा कि  “ भूमि “,  एक आरक्षित विषय है चाहे वो दिल्ली सरकार के पास हो या भारत सरकार के पास हो तथा दिल्ली सरकार के पास आम आदमी पार्टी को भूमि आवंटित करने का कोई अधिकार नही है उन्होंने इसको बहुत बड़ा घोटाला कहा है। दिल्ली के उपराज्यपाल डा0 नजीब जंग को आज दिनांक 16/12/2016 के पत्र मे ंश्री  अजय माकन ने कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा राउज एवेन्यू के बंगला न 206 को आम आदमी पार्टी को आवंटित किया

मोदी सरकार के नोटबंदी को गलत तरीके के लागू करने के फैंसले के कारण लोगों का विश्वास भारतीय मुद्रा तथा बैंकिंग प्रणाली से उठा है - अजय माकन

Image
मोदी सरकार संसद को इस डर से नही चलने दे रही कि यदि श्री राहुल गांधी नोटबंदी को लागू करने के गलत फैंसले के प्रभावों पर बोलेंगे तो मोदी सरकार के पास जवाब देने को नही बनेगा- अजय माकन लोग बैंक व एटीएम से अपना पैसा निकालने के लिए  2-3  दिनों तक लाइन में लगने के बाद उनको यह भरोसा नही है कि  500  रुपये भी मिल पाऐंगे- अजय माकन नोटबंदी के कारण मजदूर बेजरोगार हो गए है और वापस अपने क्षेत्रों को पलायन कर रहे है।  नई दिल्ली ,   दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि शासित पार्टी ने जब संसद को नही चलने दिया है क्योंकि मोदी सरकार इस बात से घबराई हुई है कि जब कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी संसद में नोटबंदी के गलत तरीके से लागू करने के खिलाफ बोलेंगे उस समय मोदी सरकार के पास कोई जवाब नही बनेगा।  श्री माकन ने कहा कि क्योंकि संसद देश का सर्वाच्च सदन है जिसमें देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है और जब शासित पार्टी ही नोटबंदी पर चर्चा से भाग रही है उस समय कांग्रेस हाई कंमाड से प्रेरणा लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी न