Posts

Showing posts from February, 2016

किसानों और आम नागरिकों के हितों को पोशित करने वाला बजट - विजेन्द्र गुप्ता

यह बजट अर्थव्यवस्था तथा विकास की दर को गति देने में समर्थ  वित्तमंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा आज प्रस्तुत किया गया वर्श 2016-17 के बजट का स्वागत करते हुये विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह बजट 125 करोड़ भारतवासियों का अपना बजट है जिसमें उनकी आकांक्षाओं और भारत के विकास मार्ग को प्रतिपादित किया गया है । उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों और समाज के सबसे निचले स्तर पर रहने वाले देषवासियों पर फोकस करता है । सड़कों के आधारभूत ढांचे के विकास पर बल देने से ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों की प्रगति में विषेश योगदान मिलेगा । इसमें वित्तमंत्री ने वित्तीय बुद्धिमत्ता और सूझबूझ दिखाई है उससे भारत की अर्थव्यवस्था को स्वस्थ बनाने में तथा विकास की दर को गति देने में भरपूर सहायता मिलेगी । श्री गुप्ता ने कहा कि बजट समाज कल्याण तथा किसान व निर्धन वर्ग के नागरिकों के हितों को प्रोत्साहित करने वाला है । इस बजट में किसानों, उनकी आय तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा आधारभूत ढांचे पर विषेश ध्यान दिया गया है । मनरेगा योजना में अब तक का सबसे अधिक बजट आवंटित किया गया है । इसमें रा

BLIND MURDER CASE SOLVED WITHIN 24 HOURS BY THE POLICE OF PS JAFFARPUR, SOUTH-WEST DISTRICT, NEW DELHI.

INCIDENT On the complaint of one Pardeep  Kumar s/o Rohtash r/o VPO Dhansa, New Delhi a case vide FIR No. 35/16 dt. 28/02/16 U/S 302 IPC was registered at P.S. Jaffarpur Kalan in which he mentioned his cousin namely Ganesh informed him that he received information from one Krishan @ Leela r/o village Galibpur that his father Rohtash was lying injured in accidental condition at village Galibpur. On receipt of this information he along with his relative reached at spot and found that his father is lying on the road in injured condition. He along with his cousin took his father to RTRM hospital and there doctor informed that injuries on the body are gunshot and declared Rohtash dead. There was no clue about the culprit/accused who has committed the crime. It was a totally blank case. TEAM & INVESTIGATION A team under the supervision of Sh.Rajender Bhatia, ACP/Najafgarh, consisting of Inspr. Sudhir Gulia SHO/JPK, Insp. Puran Chand ATO/JPK, Inspr./Spl.Staff Ramesh Kumar, SI Nave

DREADED AND NOTORIOUS GANGSTER NAKUL WITH SOPHIISTICATED PISTOL WITH AMMUNITION WANTED IN MURDER OF RETIRED POLICE OFFICER NABBED BY P.S. CHHAWALA, SOUTH-WEST DISTRICT, NEW DELHI

The sleuths of PS CHHAWALA, SWD have arrested a dreaded and notorious gangster namely Nakul S/o Ajeet Singh @ Chiku R/o VPO Ghumanhera, Delhi Aged – 21years of Naveen Khati gang involved in more than 4 cases of Attempt to murder and Arms Act   etc. .   After coming out from jail he was informed by the Gang leader Naveen Khati that Mehtab, family member of dreaded gangster Ravinder @ Bholu R/o Village Mitroan is to be eliminated as being the sole person doing pairvi of all the cases. INCIDENT :             On 23 / 12/ 15 accused  Nakul along with Rajesh Khote, Sajjan @ Lala, Neeraj @ Chotee, Baboo Gurjar and Sunil hatched a conspiracy and reached on two motorcycle at village Mitroan to eliminate Mehtab who retired from Delhi Police at the rank of Head Constable and his brother namely Baba. They formed two groups and while one of the group fired indiscriminately & Kelled Mehtab at the spot at village Mitroan & others groups stayed at Mandir to kill Baba, but Baba was no

एफआईआर दर्ज न करने पर थानेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी -पुलिस उपायुक्त

रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक संवाद रोहिणी क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाये दिल्ली पुलिस: जनता की सुरक्षा हेतु कोई भी कदम उठाने से नहीं चूकेंगे- विजेन्द्र गुप्ता नई दिल्ली, 28 फरवरी। नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि स्थानीय नागरिकों, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर रोहिणी को अपराधमुक्त क्षेत्र  बनाया जायेगा । इसके लिए वे किसी भी स्तर तक जायेंगे । इस हेतु आज रोहिणी में आयोजित पुलिस-पब्लिक संवाद में गंभीर विमर्ष हुआ । श्री गुप्ता ने उपस्थित नागरिकों और आवासीय कल्याण समितियों के लोगों से कहा कि पुलिस को हर हाल में किसी भी नागरिक द्वारा सूचना देने पर एफआईआर दर्ज करनी होगी । उन्होंने अपराध समाप्त करने और पुलिस की चैकस व्यवस्था करने का निष्चित रोड मैप बनाकर लागू करने की बात संवाद में उपस्थित पुलिस उपायुक्त से कही । रोहिणी की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने, नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करने और इलाके को अपराधमुक्त बनाने के लिए रोहिणी के विधायक श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आषीर्वाद हाॅल , सैक्टर-13, रोहिणी में पुलिस-पब्लिक संवाद का आयोजन किया था । इसमें क्षेत्र के पुलि

दिल्ली कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती समारोह मनाया।

नई दिल्ली, 27 फरवरी, 2016 - हजारों की संख्या में मौजूद दलित व अन्य वर्ग के लोगों की मौजूदगी में आज पटपड़गंज जिला अनुसूचित विभाग ने भारत रत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती समारोह त्रिलोकपुरी के ब्लाक 10 के वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति के चैयरमेन श्री शिवराम सिंह ने व संयोजक श्रीमती बीना बालगुहेर ने की। डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं वर्ष जयंती समरोह की कड़ी में यह कार्यक्रम पटपड़गंज जिला के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित किया गया।  समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कु0 शैल्जा के अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति के चैयरमेन श्री शिवराम सिंह, पूर्व विधायक श्री अमरीश गौतम, मालाराम गंगवाल, वीर सिंह धींगान, राजेश लिलोथिया, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, निगम पार्षद राजीव वर्मा,गुरमीत कौर, अंजना पारचा और रिंकू, अनिरुद्ध लाल, राजेश चैहान, राम किशन मावी व कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती बीना बालगुहेर मौजूद थी। हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कुमारी शैल्जा ने कहा कि डा0 भीम

रेल बजट क्रांतिकारी और विकासोन्मुख - विजेन्द्र गुप्ता

नयी रिंग रेल चलने से दिल्ली के करोड़ों लोगों को कम पैसे, कम समय में गंतव्य तक पहुँचने की राह आसान होगी  नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने रेल बजट को विकासोन्मुख बताते हुए कहा है कि यह बजट भारतीय रेल परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगा । उन्होंने दिल्ली में रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेल बनाने के फैसले का स्वागत किया है । नये बनने वाले रिंग रेल के 21 स्टेषनों से दिल्ली के सभी क्षेत्रों की जनता को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा । वे कम पैसे और कम समय में अपने गंतव्य तक जा सकेंगे । रिंग रेल से दिल्ली के प्रदूशण स्तर भारी गिरावट आयेगी और लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । उन्होंने कहा कि रेलमंत्री का यह संकल्प कि वर्श 2020 तक हर यात्री को कंफर्म टिकट उपलब्ध करा दिया जायेगा, से रेलमंत्री की दूरदृश्टि और यात्रियों को सुविधायें देने की भावना का पता लगता है । यात्री किराया तथा माल भाड़े में कोई वृद्धि न करके रेलमंत्री ने महँगाई के जमाने में भारतवासियों को बड़ी राहत दी है । श्री गुप्ता ने कहा कि रेलवे के इतिहास में पहली बार चार नये प्रकार की रेल - तेजस, उदय, हमसफर और अंत्योदय की घोशण

SATTA RACKET BUSTED 08 PERSONS ARRESTED AND RECOVERED STAKE MONEY RS. 12,750/-.

On 24.02.2016, a team of Sub-Division Seemapuri of North East District  has conducted raids in the area of PS Nand Nagri & Seemapuri, arrested 08 persons and recovered stake money Rs. 12,750/-. BRIEF FACTS On the direction of Sh. Hareshwar V. Swami, ACP/Seemapuri, a team comprising Inspr. Tarkeshwar, SHO/Nand Nagri, Inspr. C. R. Meena, SHO/Seemapuri, SI Gopal Singh, DHG/Ct. Dharmender and DHG/Ct. Amit was constituted and the team has conducted raid in the area of PS Nand Nagri and arrested 08 persons found indulging in satta activities and recovered stake money Rs. 12,750/- from them. RECOVERY 1.    Rs. 12,750/-.

 Dedicated “Cyber Team” in every Police Station of Delhi

In view of the spurt in cybercrimes in recent years, dedicated investigating teams referred to as “Cyber Teams” have been constituted in all the Police Stations of Delhi. The Police Station Cyber Teams will each comprise of 2 Sub- Inspectors and 2 lower subordinates, who shall work under the supervision of Inspector (Investigation) of the Police Station. In addition to it, a specialized and dedicated “District Cyber Cell” has also been established in all the districts of Delhi to aid and assist the PS Cyber Teams. The District Cyber Cell will be equipped with all the latest gadgets needed for forensic analysis of Hard Disks and Mobile phones. The PS Cyber Teams will investigate all the complaints/cases related to social networking sites, hacking/unauthorized access into emails, complaints related to 419/cheating scams and complaints related to unauthorized online transaction through debit/credit cards. For successful & effective functioning of Police Station Cyber Teams, intens

 MASTERMIND OF THE SENSATIONAL BLIND MURDER CASE ARRESTED.

     HIS TWO ASSOCIATES HAD ALREADY BEEN ARRESTED.  On 16.02.2016, with the arrest of two accused persons namely Pankaj @ Yogesh @ Yogi s/o Mahavir Singh r/o H.No.203, Vill. Neelwal, PO Tikri Kalan, Delhi and Sonu @ Manoj @ Chiku s/o Suresh Kumar r/o H.No.619, P-Block, MD Road, Gopal Nagar, Najafgarh, Delhi Crime Branch had worked out a brutal, sensational blind murder case of a youth. The mastermind of the case Parvez Alam, who was absconding and was continuously changing his hideout, has been arrested. INCIDENT : -         On 04.02.2016, a headless and nude dead body of a youth was found in the area of PS Kanjhawla, Delhi and a case vide FIR No.56/16 u/s 302/201 IPC was registered in this regard. TEAM, INFORMATION & OPERATION : -         Keeping in view the gruesome murder and sensitivity of the case, a dedicated team of AHTU led by ACP Rakesh Dixit comprising of Inspr. Kishore Pandey, ASIs Ramesh Kaushik, Nazir Hussain, HCs Gajender, Manjeet and Ct. Ashok was consti

विधान सभा ने आज पूरा किया आम आदमी पार्टी का काला वर्श -विजेन्द्र गुप्ता

जनतांत्रिक मूल्यों तथा संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियाॅं उड़ाईं गईं आज विधान सभा का एक वर्श का कार्यकाल पूरा होने पर नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने इस समय को “काला वर्श“ करार दिया ।  उन्होंने कहा कि जब से विधान सभा का गठन हुआ है तब से वैधानिक दृश्टि से यह सबसे खराब समय रहा है । उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ने एक स्वतंत्र एथारिटी के रूप में कार्य न करके सत्तापक्ष की कठपुतली के रूप में काम किया है । उन्होंने कहा कि संख्या के आधार पर आम आदमी पार्टी ने अनेकों बार विपक्ष के गणतांत्रिक अधिकारों का हनन किया । समय समय पर सत्तापक्ष ने विपक्ष की आवाज दबाई तथा उन्हें जनहित के मुद्दे नहीं उठाने दिये । समय समय पर उनके माइक बंद किये गये और उन्हें सदन से बाहर निकालने के आदेष दिये गये । इसमें मार्षलों का भी भरपूर उपयोग कर विपक्ष के माननीय सदस्यों का अनादर किया गया । गणतंात्रिक मूल्यों, संवेैधानिक संस्थानों तथा प्राधिकारियों की अवमानना व अवमूल्यन किया गया । सभी कायदे कानून तथा संवैधानिक प्रावधान तोड़े गये । नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने भाजपा विधायक श्री ओमप्रकाष षर्मा की स

सर्वोच्च न्यायालय की फटकार से दिल्ली सरकार सबक ले - विजेन्द्र गुप्ता

दिल्ली की दो करोड़ जनता के लिए सरकार पानी के वैकल्पिक स्थायी उपाय करे नई दिल्ली, 23 फरवरी। नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली के अभूतपूर्व जल संकट के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताते हुये भविश्य के लिए ऐसी आपात स्थिति में दिल्ली की दो करोड़ जनता के हित के लिए जल के स्थायी वैकल्पिक उपाय करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय में जल संकट की सुनवाई करते हुये मुख्य न्यायाधीष की बेंच ने दिल्ली सरकार को सिर्फ इसलिए कड़ी फटकार लगायी क्योंकि यह सरकार हर संकट का राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है भले ही दिल्ली की जनता भूखांे मरे या बंूद बूंद पानी को तरसे। श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री से  कहा है कि दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोग गत् तीन दिन से पानी के अभूतपूर्व संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में जबकि दिल्ली सरकार को जनता की मुसीबत दूर करने के लिए सभी कार्य छोड़कर युद्धस्तर पर पानी के वैकल्पिक प्रबंध करने चाहिये थे, आपकी सरकार ने अपनी आदत के कारण जल संकट का ठीकरा केंद्र सरकार और न्यायपालिका पर फोड़ कर बंूद-बंूद पानी के लिए तरस रही दिल्ली की जनता को अपनी सस्ती राजनीति का खि

दिल्ली में उत्पन्न जल संकट केजरीवाल सरकार की लापरवाही का नतीजा, उच्चतम न्यायालय की फटकार इसका प्रमाण - सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली, 22 फरवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि हरियाणा में चल रहे आंदोलन के कारण दिल्ली में उत्पन्न हुये जल संकट ने एक बार फिर स्थापित किया कि अरविन्द केजरीवाल सरकार पूरी तरह गैर जिम्मेदार सरकार है।  अनुभवहीनता एवं अतिउत्साह यह दोनों इस सरकार के हर निर्णय में झलकते रहे हैं पर जिस तरह केजरीवाल सरकार ने जल संकट के इस मामले में बचकाना तरीके से काम किया है उससे जहां दिल्ली की जनता को भारी तकलीफ हुई है वहीं प्रशासकीय फजीहत भी हुई है।  सरकार ने जल संकट पर अपनी कोई प्रशासकीय जिम्मेदारी पूरी नहीं की और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिल्ली में काल्पनिक आतंक दर्शाने की कोशिश की।  वहीं इस सरकार के अधिकारियों और विधायकों ने स्वयं सरकार की घोषणाओं को धता बताई। श्री उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जल संकट को हल करने के लिए न तो हरियाणा सरकार से मुनक नहर या अन्य स्रोत्रों से मिलने वाले जल सप्लाई को जारी रखने के लिए सम्कर्प किया, न ही उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड सरकार से बात कर वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बीते शु

NOTORIOUS CRIMINAL APPREHENDED RED-HANDED WITH LOADED COUNTRY MADE PISTOL

In a daring effort by Staff of Police Station Mahindra Park, North West District has arrested a notorious criminal with a loaded country made pistol vide case FIR No.111/2016 dated 21.02.2016 U/S 25/54/59 Arms Act P.S. Mahindra Park, Delhi. BRIEF FACTS On 21.02.2016, a PCR Call regarding quarrel at J-Block, Jhangir Puri, Delhi was received in PS Mahindra Park vide DD No. 25-A.  It was marked to HC Rameshwar Rana No. 348/NW who immediately rushed to the spot with Ct. Ajeet No.2760/NW.  As soon as the police party reached the place of occurrence, one person was seen running from the spot after seeing the Police.  Sensing something fishy, he was apprehended by the police party after a hot chase.  He was thoroughly searched.  During his personal search, one loaded country made pistol was recovered from his possession.  The accused identified as Vinod@Panchi S/o Lt. Sh. Roshan Lal R/o I-902, Jahangir Puri, Delhi, was arrested.  He is a BC of PS Mahendra Park and had been previously i

जल संकट पर केजरीवाल अपील केवल नौटंकी- सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली, 21 फरवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से कहा है कि या तो वह दिल्ली के जल संकट पर नौटंकीबाजी के बयान देना बंद करें और या फिर अपनी सचिव सुश्री अस्वती को निलम्बित करें जिन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को उनके निवास 33 राजपुर रोड पर पूरा पानी का टैंकर क्स् 1 त् 3455 भेजने का दबाव डाला।  संबंधित जल बोर्ड अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो।

नजफगढ, करोलबाग, केशवपुरम एवं शाहदरा जिलों में जनस्वाभिमान अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुये

नई दिल्ली, 20 फरवरी।  भारतीय जनता पार्टी के जनस्वाभिमान अभियान के अंतर्गत आज तीसरे दिन भाजपा नजफगढ़ जिला अध्यक्ष श्री सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोटला विहार रोड, शनि बाजार उत्तम नगर, कांगनहेड़ी, नगल सकरावती, अर्जुन पार्क से नंगली डेयरी, भारत विहार शनिबाजार, मटियाला रोड द्वारका में पदयात्रा एवं तिरंगा रैलियां निकाली गईं।  इस अवसर पर श्री पवन शर्मा, श्री राजेश गहलोट, श्री जे पी शर्मा, श्री रमेश शोखंदा, श्री कृष्ण गोदारा, श्री कृष्ण गहलोत, श्री संजय सिंह, श्री अजीत सिंह खड़खड़ी, ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को राष्ट्र सम्मान की शपथ दिलाई। करोल बाग जिला अध्यक्ष श्री राजन तिवारी के नेतृत्व में टैंक रोड, कीकड़वाला चैक, शिव पार्क पंजाबी बस्ती, बलजीत नगर, जखीरा झुग्गी, राजेन्द्र नगर मार्किट, पूसा मदर डेयरी और चाणक्पुरी में राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह, श्री योगेन्द्र चांदोलिया, श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री आदेश गुप्ता एवं श्री तेजराम फोर के साथ सैकड़ों स्थानीय लोगों ने जे.एन.यू. में पिछले दिनों लगने वाले देशद्रोही नारों के विरोध में जनसभायें की और आतंकवाद और देशद्रोहियों के पुतले दहन किये

दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस प्रेस विज्ञप्ति

नई दिल्ली, 19 फरवरी, 2016 - दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती बरखा सिंह ने आज माननीय कोर्ट के उस फैंसले का स्वागत किया है जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने श्रीमती बरखा सिंह पूर्व चैयरपरसन दिल्ली महिला आयोग पर मान हानि का दावा किया था। कोर्ट ने कुमार विश्वास द्वारा दाखिल केस को खारिज कर दिया।   श्रीमती बरखा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता ने आलीशा खान ने आप पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कुमार विश्वास पर छेड़छाड़ आरोप लगाए थे। पीडि़त महिला ने दिल्ली महिला आयोग में आकर अपनी शिकायत दर्ज की। जिस दौरान शिकायत दर्ज की गई उस समय मैं स्वयं दिल्ली महिला आयोग के चैयरपरसन के पद पर आसीन थी।        श्रीमती बरखा सिंह ने कहा कि पीडि़त महिला को न्याय दिलाने व उसका घर बसाया जा सके तो महिला आयोग चैयरपरसन होने के नाते श्री कुमार विश्वास को एक नोटिस भिजवाया कि यदि कुमार विश्वास महिला आयोग में आकर अपना पक्ष रखें व कह दें कि मेरा इससे कोई संबध नही है तो इस पीडि़त महिला को सम्मान मिलेगा और यह अपना घर बसा सकती है।        श्रीमती बरखा सिंह ने कहा कि आप नेता कुमार व

केजरीवाल अपनी सरकार के बोर्ड के भ्रश्टाचार पर आॅंख मूंद कर बैठै रहे - विजेन्द्र गुप्ता

घोटालों और भ्रश्टाचार का गढ़ है दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, सर्तकता विभाग तथा जाॅंच कमेटी की रिपोर्ट दबाई गई,  पैसा लेकर अयोग्य उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप दिया जा रहा था  नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आज कहा कि भ्रश्टाचार निरोधक षाखा द्वारा आज दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज करना तथा तदोपरांत उनके कार्यालय में छापा मारना इस बात का जीता जागता सबूत है कि किस प्रकार केजरीवाल सरकार अपनी नाक के नीचे चलने वाले भ्रश्टाचार पर आॅंखें मूॅंदे बैठी रही है ।  सरकार के संज्ञान में भर्ती में चल रही धांधली को अनेक बार उसके संज्ञान में लाया गया और उसने सतर्कता विभाग में इस मामले को जांच के लिये भेजा भी । इसके उपरांत सर्तकता विभाग ने जब सारे मामले में भंयकर अनियमितताऐं और भ्रश्टाचार पाया, तब उप मुख्यमंत्री श्री सिसोदिया ने एक जाॅंच समिति का गठन किया । इस जाॅंच समिति ने भी भ्रश्टाचार तथा अनियमितताओं के भारी आरोप पाये । परंतु सरकार ने सर्तकता विभाग तथा जाॅंच समिति दोनों की ही सिफारिषों को अनदेखा करते हुये भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी । श्री गुप्ता ने

भाजपा आचरण समिति की सिफारिषों को लीक किये जाने, श्री ओमप्रकाष की मानहानि करने और विधानसभा के विषेशाधिकारों के हनन को लेकर न्यायालय जायेगी - विजेन्द्र गुप्ता

नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आज भाजपा विधायक श्री ओमप्रकाष षर्मा की सदस्यता को रद्द किये जाने की दिल्ली विधानसभा की आचरण समिति की सिफारिष के लीक होने को चुनौती देते हुये कहा कि इस सारे मामले में विधानसभा के विषेशाधिकारों का हनन हुआ है । यह रिपोट्र सदन में रखे जाने तक गुप्त रखी जाती है । यह तो आप सरकार ही बतायेगी कि उसने इस प्रक्रिया को क्यों नही अपनाया । श्री गुप्ता ने अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल से मांग करी कि वे एक जाॅच कमेटी बैठायें ताकि यह पता लगाये कि किन हालात में और किसने एक गुप्त रिपोर्ट को लीक किया है । जो भी दोशी पाया जाये उसके विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिये । श्री गुप्ता ने कहा कि इसके साथ ही साथ दिल्ली सरकार जो अपने मंत्रियों के रिष्वत लेते हुये पकड़े जाने और विधायकों को न्यायालय द्वारा अपराधी घोशित करने पर भी संज्ञान नहीं लेती है उसने श्री षर्मा को विधानसभा में तथाकथित दुराचरण के लिये निलंबित करने की सिफारिष करी है । श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा श्री षर्मा की मानहानि किये जाने, विधान सभा के विषेशाधिकारों के हनन करने तथा आचरण समिति की गैरकानूनी सिफारिषों के वि

SEMINAR ON ANTI-HUMAN TRAFFICKING (DELHI POLICE WEEK CELEBRATION)

On the occasion of Delhi Police Week celebration, the North-West District organized a seminar on Anti Human Trafficking at Laxmi Bai College, Ashok Vihar, Delhi today i.e. 18.02.2016.           The programme was organized in association with “Rescue Foundation” and “STOP” (STOP Trafficking and Oppression of Children and Women). Principals/Teachers of Colleges/Schools, representative of NGO’s, around 1000 girl students of college and eminent citizens of North-West District attended the programme. The undersigned, DCP/Crime Dr. Rajiv Sharma, Ms. Amrutha Guguloth IPS, Addl. DCP, North-West District and ACsP/SHOs of North-West District were also present on this occasion.            The distinguished speakers gave insightful lecture touching upon various aspects of human trafficking & tactics adopted by traffickers to entice innocent/poor girls/women and legal aspects to deal with this menace. Power point presentations were also shown. While responding to the queries of th