Posts

Showing posts from November, 2016

सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष का पदभार संभाला

Image
दिल्ली मिनी भारत है, हमेशा सबका साथ, सबका विकास, सबका उल्लास के संकल्प के साथ काम करूंगा-मनोज तिवारी नई दिल्ली, 30 नवम्बर।  सांसद श्री मनोज तिवारी को दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद आज प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।  दिल्ली भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मनोज तिवारी को पदभार सौंपा।  इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय गोयल, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीस उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, राष्ट्रीय मंत्री श्री महेश गिरी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, श्री प्रवेश वर्मा, डाॅ. उदित राज, श्रीमती मीनाक्षी लेखी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने प्रदेश पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थित में श्री मनोज तिवारी को शुभकामनायें दी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये भाजपा के राष्ट्रीय

कांग्रेस नेतृत्व के आदेश पर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में मंडी हाउस से संसद तक जनआक्रोश मार्च में भाग लिया

Image
नोटबंदी के गलत व बिना तैयारी के लागू करने के कारण गरीब व मध्यम वर्ग को घंटों-घंटों बैंकों व एटीएम की लाईन में अपना ही पैसा लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,  जबकि कालाधन रखने वाले बड़े लोग अपने घरों में आराम से बैठे हुए है- अजय माकन दिल्ली कांग्रेस के  2  किलोमीटर लम्बे जन आक्रोश मार्च को  4  किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद पार्लियमेन्ट स्ट्रीट पर रोक दिया।   नई दिल्ली , 2 8 नवम्बर , 2016-  कांग्रेस नेतृत्व के आदेश पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में दिल्ली कांग्रेस के द्वारा जन आक्रोश दिवस पर मंडी हाउस से संसद तक कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने हाथों में थाली-कनस्तर बजाते हुए मार्च निकाला। आज का मार्च नोटबंदी के गलत व बिना तैयारी के लागू करने के खिलाफ निकाला जिसके कारण गरीब व मध्यम वर्ग को घंटों-घंटों बैंकों व एटीएम की लाईन में अपना ही पैसा लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज गरीब ,  रेहड़ी पटरी वाला ,  दिहाड़ी मजदूर व छोटे व्यापारी भूखे मरने की कगार पर पहुच गया। अन्य राज्यों से दिल्ली में जीविका कमाने

P.M.’S PATH BREAKING DECISION WILL NOW SILENT OPPOSITION PARTIES

ALL PARTIES SHOULD NOW ASK FOR INCOME DETAILS OF MPs AND MLAs AFTER DEMONETISATION Welcoming the path-breaking decision of the Prime Minister, Narender Modi directing all BJP M.P.s and M.L.As to give details of their bank accounts from 8 th November, to 31 st December. Leader of Opposition, Vijender Gupta today said that it has exposed the allegations  of opposition parties regarding depositing of huge amount of money by BJP MPs and MLAs  in their bank accounts. He dared all political parties to do the same.  It will promote transparency in public life. Leader of Opposition expressed doubts if other political parties will show political will and courage to ask their MPs and MLAs to put information about their income since demonetization.  .    Vijender Gupta said  that Aam Adami Party today  leveled ridiculous charges against BJP.   Aashutosh even went to the extent of asking for details of bank accounts of their servants also.  It only shows the extent of illogicali

श्री अजय माकन ने नोटबंदी घोटाले की जांच जेपीसी द्वारा कराने की मांग को दोहराया

Image
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार द्वारा बोले गए झूठ को उजागर करते हुए  30  पेज के दस्तावेज श्वेत पत्र  ‘‘ नोट पर चर्चा ’’  जारी किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस  28  नवम्बर , 2016  सोमवार सायं  5  बजे मंडी हाउस से संसद भवन तक थाली व कनस्तर पीटकर नोटबंदी के गलत तरीके से लागू करने के खिलाफ  मार्च का आयोजन करेगी- अजय माकन मोदी जी को नोटबंदी के कारण जनता द्वारा झेली जा रही परेशानियों के कारणों पर जानकारी देनी चाहिए-अजय माकन नई दिल्ली , 26  नवम्बर , 2016-   दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज नोटबंदी को लेकर   30  पेज के दस्तावेज श्वेत पत्र  ‘‘ नोट पर चर्चा ’’ ( हिन्दी एवं अंग्रेजी )  में जारी किया। यह दस्तावेज न सिर्फ मोदी सरकार की झूठ को उजागर करता है बल्कि नोटबंदी के पूरी तरह से फेल होने का ब्यौरा भी देता है ,  जिसमें नोटबंदी की कार्यवाही तथा इसके वर्तमान के और दूरगामी परिणामों पर भी जानकारी दी है। इस दस्तावेज में नोटबंदी को लेकर भूमिका ,  अस्पष्ट इरादे तथा त्रुटिपूर्ण स्पष्टीकरण ,  दोषपूर्ण योजना और उसक

सोमवार को खुले रहेंगे दिल्ली के सभी थोक बाजार

Image
व्यापारियों की समस्याओं को समझने के लिए दिल्ली भाजपा के नेताओं ने व्यापारियों से की सीधी बात, व्यापारियों ने सोमवार को विपक्ष के व्यापार बंद आवाह्न को नकारा नई दिल्ली, 27 नवम्बर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में आज पार्टी के पदाधिकारियों, सांसदों, निगम पार्षदों ने दिल्ली के विभिन्न बाजारों में व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मुलाकात कर नोटबंदी के बाद उनको हो रही समस्याओं को समझा।  साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किये जा रहे व्यापार बंद के आवाह्न पर ध्यान न दें।  उत्तरी दिल्ली के कुछ बाजारों में जहां सोमवार को साप्ताहिक अवकाश होता है वहां ऐसी जानकारी मिली कि कल 28 नवम्बर को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद भी दुकानदार दुकाने खोलने पर विचार कर रहे हैं।  लाजपत नगर में मयूर विहार जिला भाजपा द्वारा आयोजित एक विशाल व्यापारी सभा को सम्बोधित करते हुये श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि इस देश की खुशहाली में व्यापारियों की मेहनत का एक बड़ा योगदान है, निःसंदेह आज-कल व्यापारियों को बिक्री की गिरावटों एवं अन्य समस्याओं का सामना करना

28 नवम्बर को जन आक्रोश दिवस घोषित किया गया है, दिल्ली कांग्रेस पूरी दिल्ली के गली और कूचों तक जन आक्रोश पर कार्यक्रम करेगी

Image
Ø    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय को गलत तरीके और बिना तैयारियों के लागू करने के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय  24  अकबर रोड़ पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री निवास पर प्रदर्शन करने के लिए मार्च निकाला। Ø    जहां मोदी बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हितेषी है वहीं कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी गरीबों के सच्चे हितेषी है- अजय माकन Ø    कांग्रेस पार्टी कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में देश के मजदूर ,  किसान व गरीबों की लड़ाई लड़ने में कोई कसर नही छोड़ेगी - अजय माकन Ø    पूरा देश के मजदूर ,  किसान ,  कर्मचारी और व्यापारी नोटबंदी के गलत तरीके से  लागू करने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुच गए है तथा देश आर्थिक आपातकाल व आर्थिक अराजकता के माहौल से गुजर रहा है- अजय माकन Ø    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह बताएं कि वे किन कारणों से संसद में नोटबंदी पर बोलने से कतरा रहे हैं- अजय माकन नई दिल्ली , 23  नवम्बर , 2016:  दिल्ल
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आपराधिक मामले को स्टे करने के लिये अरविन्द केजरीवाल की याचिका अस्वीकार किया जाना राजनीतिक ब्लैकमेलरों को चेतावनी-सतीश उपाध्याय नई दिल्ली, 22 नवम्बर।   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने विरूद्ध वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा दायर आपराधिक मामले को स्टे करवाने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लगाई याचिका को अस्वीकार किये जाने का स्वागत करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि न्यायालय का यह स्पष्ट आदेश मुख्यमंत्री केजरीवाल की आरोपों की घिनौनी राजनीति के मुख पर कानूनी तमाचा है। सर्वोच्च न्यायालय ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा दायर याचिका को अस्वीकार करते हुये कहा कि देश में ऐसा कोई कानून नहीं जिसके अंतर्गत आपराधिक और सिविल मामले एक साथ न चल सकें।   श्री उपाध्याय ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय का श्री अरूण जेटली से जुड़े मामले में यह स्पष्ट आदेश अरविन्द केजरीवाल सहित उन सभी लोगों के लिए चेतावनी है जो आरोपों की राजनीति कर राजनीतिक ब्लैकमेल करते रहे हैं। भाजपा ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह डीटीसी

दिल्ली में लोगों को जीविका कमाने में मुश्किले सामने आ रही है इसलिए लोग दिल्ली से वापस जा रहे है- अजय माकन

Image
उत्तम नगर में बैंक के बाहर नोटबंदी के कारण लम्बी लाईन में खड़े हुए सतीश शर्मा की मृत्यु के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने उनके परिवार वालों से मिलकर संवदेना प्रकट की ,  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने श्री शर्मा के परिवार को  50,000  रुपये सहायता के रूप में दिए। मोदी सरकार को श्री शर्मा के परिवार को उचित मुआवजा देना चाहिए- अजय माकन नई दिल्ली , 22  नवम्बर , 2016:  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन आज  49  वर्षीय सतीश शर्मा कल सोमवार को उत्तम नगर में बैंक के बाहर घंटों खड़े होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी ,  उनके परिवार वालों से मिलने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल हरी नगर में मिले। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से श्री शर्मा के परिवार को  50,000  रुपये सहायता के रुप में दिए,  श्री माकन ने केन्द्र सरकार से यह मांग की कि श्री सतीश शर्मा के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। क्योंकि वे अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। श्री सतीश शर्मा सब्जी मंडी में थोक विक्रेता के यहां काम कर रहे थे। श्री माकन ने कहा कि श्री शर्मा की

The autocratic decision by one man to bolster his image has plummeted the whole country in to a “financial anarchy”: Ajay Maken

Image
Huge response from people to Delhi Congress-organised “Jan Aakrosh March” in all the 70 Assembly constituencies, including resettlement and unauthorized colonies, JJ clusters, rural areas and villages---Ajay Maken. Delhi Congress  to take out a march to the Prime Minister’s residence on  November 23 ,  Wednesday  at  4 p.m  to explain to him the problems being faced by the people due to the  faulty implementation of demonetization---Ajay Maken. Delhi Congress to bring out a booklet named “Note Pe Charcha” to explain to the people about the fall out of  the faulty implementation of demonetization.   NEW DELHI, Nov. 20---Delhi Congress workers, under the leadership of Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Ajay Maken, today held “Jan Aakrosh March” in each of the 70 Assembly constituencies of Delhi to protest against the messy implementation  of the demonetization process, which has brought only misery to the common people. Addressing a “Jan Aakrosh March” a