बीजेपी बौखलाती रहेगी, हम खुलासे करते रहेंगे

भाजपा के पूर्व विधायक और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर बौखलाहट में प्रेस वार्ता के माध्यम से आप पार्टी विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह पर उलटे सीधे आरोप लगाकर अपनी लगातार हो रही हार को भुलाने में लगे हुए हैं।


भाजपा सरकार जब जब सत्ता में आयी है हमेशा ईमानदार सरकारी कर्मचारी, आम आदमी और मेहनत और सच्चाई के रास्ते पर चलने वालों के लिए बुरा समय ही लेकर आई है। करण सिंह तंवर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से झूटी डिग्री, 420सी, मार पीट, जबरन वसूली और जैसे कितने आरोप आप विधायक पर लगा दिए पर मैं इन सबका खंडन करता हूँ । जहाँ तक फर्जी डिग्री का मामला है तो मैं पहले ही साफ़ कर चुका हूँ कि मैंने सिक्किम यूनिवर्सिटी नहीं EIILM  यूनिवर्सिटी जो सिक्किम के अधीन आती है वहां से वर्ष 2009-2011 तक पत्राचार से बी.ए. में स्नातक किया है जो रेगुलर प्रोग्राम नहीं है और करण सिंह तंवर द्वारा गलत यूनिवर्सिटी में आरटीआई लगाकर मीडिया को भ्रमित करने की चाल है।



जो भी कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं मैं उनका सम्मान करता हूँ और उसमें पूरा सहयोग रहेगा I दरअसल बार-बार मुह की खाने की वजह से करण सिंह तंवर बौखला गए हैं क्योंकि हमने समय-समय पर उनके द्वारा एनडीएमसी उपाध्यक्ष पद पर बैठकर किये जाने वाले गैरकानूनी कामों का खुलासा किया है फिर चाहे वो अपने ही महकमे के ईमानदार अफसर श्री एमएम खान के हत्या के षड्यंत्र में संघिघत भूमिका रही है जिसके अनेकों सबूत सामने भी आएं  या नई दिल्ली  नगर पालिका परिषद् के क्षेत्र में  रेहड़ी पटरी वालों से उगाही के लिए परेशान करने की बात हो। तथा मिलट्री की जमीन कब्जा करने वाले व् एक नजफ़गढ़ में एक सैनिक की जमीन पर कब्जा करके स्कूल का निर्माण करने जोकि कोर्ट ने खाली कराने की बात की गयी है I
   
दूसरी तरफ  पंजाब में आने वाली आप की आंधी का आभास बीजेपी को हो गया है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री और उनके विधायको पर बीजेपी के हमले तेज हो गए हैं और बौखलाहट में ओछी राजनीती पर उतर आये हैं। और लोकतंत्र के ढांचे पर हमला कर रहें हैं जनता इसका जवाब चुनाव में देगी I

हम इन बेकार के आरोपो से डरकर बैठने वालों में से नहीं है बल्कि इन आरोपों से भाजपा  हमें और मजबूती से भविष्य में जनता के हित में भाजपा के घोटालो को उजागर करने का हौंसला और भी मजबूत कर रही है । मैं  1999  कारगिल युद्ध  तथा 26 / 11 मुम्बई ताज होटल हमले में जाबांज सैनिक के रूप में पकिस्तान कि गोलियों को झेलने वाला तथा देश के दुश्मनो को मौत के घाट उतारकर  पाकिस्तान के इरादों को निश्तेनाबूद करने वाला हिंदुस्तान की सेना का सैनिक हूँ जोकि देश कि सरहदों  से पर बहार के दुश्मनो से निपटना तथा देश के अंदर भ्रष्ट ध्रूत व झूठे बेईमान हत्यारे नेताओं से निपटना मेरी ट्रेनिंग तथा 14  वर्ष की भारतीय सेना की नोकरी तथा देश की सेवा का हिस्सा रहा है I

मैं माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी के इन झूठे आरोपों जोकि पिछले 2 वर्षों से लगातार मुझपर लगाएं जा रहे है जिसमें मैं इनकी घोर निंदा करता हूँ , माननीय प्रधान मंत्री जी को इस तरह के घिनोने काम करते समय शर्म नहीं आ रही ,एक देश के सैनिक के खिलाफ जिसने 26 /11 के हमले में अपनी जान पर खेलते हुए 625 देशवासियों को होटल से ज़िंदा निकाला तथा 2 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा उस समय मोदी जी व् उनकी पुलिस क्या कर रही थी  ? उस दौरान मेरी डिग्रियों की जांच नहीं की गयी , अब मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूँ की उनके अपने चहती मंत्री  श्रीमती स्मृति जुबेन ईरानी व् प्रधान मंत्री जी आपकी स्वयं की डिग्रियां कहाँ है ?

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED