केजरीवाल नौटंकीबाज नं. 1
- अधिकारियों के ट्रांस्फर पर विलाप का कारण योजनाओं के क्रियान्वयन से नहीं पंजाब-गोवा के सपनों केे आर्थिक साधन जुटाने से जुड़ा-सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज उस स्तर तक गिर गये हैं जहां हम उन्हें सिर्फ नौटंकीबाज नं. 1 कह सकते हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी लोकतांत्रिक सरकार में योजनाओं की कल्पना भी राजनीतिक व्यक्ति करते हैं और उनके क्रियान्वयन को सुनिश्चित भी राजनीतिक व्यक्ति करते हैं। सच तो यह है कि अधिकारी तो अक्सर नियमों का हवाला देकर योजनाओं में बाधायें उत्पन्न करते हैं। आज तक देश में यही शिकायत रही है कि बाबू सरकारों की योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंचने देते। केजरीवाल सरकार पहली सरकार है जो 24 घंटे अपने पसंसीदा बाबुओं के लिए लड़ती है, जो बाद में भ्रष्ट साबित होते हैं जैसे राजेन्द्र कुमार एवं डाॅ. नावलेन्द्र सिंह।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को अधिकारियों को नियुक्त करते वक्त यह अच्छी तरह मालूम था कि वह अपात्र अधिकारियों को नियुक्त कर रहे हैं पर 67 सीटों का अहंकार उनको सच को स्वीकार नहीं करने दे रहा। अधिकारियों के ट्रांस्फर पर उनका विलाप योजनाओं के क्रियान्वयन से नहीं बल्कि इसलिए है क्योंकि पी.डब्ल्यू.डी. में नियुक्त अपात्र अधिकारी उनके पंजाब और गोवा के सपनों के लिये आर्थिक साधन जुुटाने में मदद कर रहा था।
Comments
Post a Comment