उदित राज ने शुरू की तिरंगा यात्रा

नई-दिल्ली :  पूरे राष्ट्र में राष्ट्रवादिता की भावना उजागर करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आहवान पर और उतरी-पश्चिमी लोकसभा के सांसद डा0 उदित राज के नेतृत्व में दिल्ली में तिरंगा यात्रा की शुरूआत मुण्डका विधानसभा के सावदा जे.जे कालोनी से शुरूआत की गई। 
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला बाहरी दिल्ली के जिला अध्यक्ष जयेन्द्र डबास ने की। जिसमें सांसद डा0 उदित राज जी का पगडी बांधकर स्वागत किया और साथ ही साथ उतरी-पश्चिमी लोकसभा के सांसद डा0 उदित राज ने पार्क में ध्वजारोहन करते हुए झण्डे को सलामी दीतत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और गाजे बाजे तथा गगन चुम्बी अवाज भारत माता की जयवन्दे मातरम्आदि नारो के साथ तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया गयाजिसके बाद तिरंगा यात्रा की शुरुवात सावदा जे.जे कालोनी से घेवरारसूल पुरभाग्य विहारमीर विहारमदनपुर डबासरामा विहारसुखबीर नगरजैन नगरकरालाआन्नदपुर धामशिव विहारकंझावलालाडपुरजौन्तीगढी रिढालानिजाम पुरटीकरी कलामुण्डकाराजधानी पार्कजे.जे कालोनी न0-2 नागंलोईराजेन्द्रा पार्कनजफगढ रोड होते हुए चन्द्र विहार में सम्नन्न हुई। तिंरगा यात्रा के दौरान उल्लेखनीय बात यह रही कि पूरी यात्रा के दौरान देश भक्ति कें गानो से आकाश गूज रहा था और नौजवान बच्चे अपने वाहनो पर भारत मातावन्दे मातरम्कश्मीर हो या गोहाटी अपना देश अपनी माटी के नारे लगा रहे थे। क्षेत्र के सभी गणमान्य सज्जन तिरंगा यात्रा को देखने के लिए जन सैलाब उमड पडा और सांसद का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा था

अपने संबोधन में जनता का आभार व्यक्त करते हुए सांसद डा0 उदित राज ने जनता को संबोधित करते हुए कहाकि माननीय नरेन्द्र मोदी जी केवल अच्छे नेतृत्वकर्ता ही नही बल्कि एक बहुत बड़े विचारक है द्य शायद इसलिए वह छोटे से छोटे मुद्दे को एक मिशन का रूप देने में सफल रहते है द्य इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री को इस प्रकार से लोगों में लोकप्रियता पाते हुए नही देखा द्य प्रधानमंत्री ने इससे पहले स्वच्छता मिशनमन की बातविकास पर्व जैसे कई मिशनों के माध्यम से जनता को जोड़ने में सफल रहे है और उन्होंने युवा शक्ति में एक मजबूती पैदा की है द्य मुझे पूरा विश्वास है इस नई पहल तिरंगा यात्रा “ को भी उतनी ही सफलता मिलेगी और यह भी एक मिशन की तरह ही कार्यान्वित किया जायेगा द्य इस यात्रा का मुख्य उदेश्य जनता को शहीदों की कुर्बानी से याद दिलाना और और जनता का ध्यान सरकार की 2 वर्षों की उपलब्धियों की ओर ले जाना हैएंव आम जनता और उनके क्षेत्र के नेताओं के बीच में विश्वास बढेगा द्य
सभी वर्गो के समुदायो की तिरंगा यात्रा के लोग परम्परागत् ढंग से यात्रा में सम्मलित कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रहे थे। इस तरह की तिंरगा यात्राएं 14 अगस्त को मंगोलपुरीसुल्तानपुरीकिराडीनांगलोई विधानसभाओ में भी आयोजित की जाएगी। इस यात्रा में अजाद सिहंजिला महांमत्री देवेन्द्र दहियाजिला मंत्रीवरूण सैनीसिनियर सिटिजन प्रकोष्ठ अध्यक्ष जयकिशन भारद्धाज, , डा0 रविन्द्र डबासदिपक माथुरआन्नद गर्ग मुण्डका विधानसभा के अंतर्गत सभी मण्डल अध्यक्ष मा0 ओमवीर शौकिनसुमेर मलिकबलबीर शर्मानरेश माथुरतथा अमित चौहानजितेन्द्रआशिष डबासप्रशांत माथुर आदि सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा समपन्न हुई।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED