विज्ञापनों पर धन के दुरूपयोग को लेकर सी.ए.जी. रिपोर्ट को विधानसभा पटल पर रखने की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन
पार्टी इस मामले को लोकायुक्त के समक्ष और जनता के बीच ले जाकर केरजीवाल सरकार को वक्तव्य जारी करने के लिए बाध्य करेगी
नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने केजरीवाल सरकार द्वारा अपने लिए राजनीतिक रूप से नुकसान दायक सी.ए.जी. रिपोर्ट को दबाये जाने के विरोध में विधानसभा के निकट प्रदर्शन किया। लगभग 1000 प्रदर्शनकारियों ने चंदगीराम अखाडे के समीप से विधानसभा की ओर मार्च प्रारम्भ किया जिसको पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूर भारी बेरीकेड लगाकर रोका।
जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने बेरीकेड तोड़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग किया एवं पानी की बौछार छोड़कर तितरबितर किया और प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय सहित 150 कार्यकत्र्ताओं को गिरफ्तार कर मोरिस नगर स्थित आॅपरेशन सेल थाने ले गई जहां लगभग 2 घंटे तक हिरासत में रखा गया। गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों में प्रमुख थे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, भाजपा नेता श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री आशीष सूद, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री अभय वर्मा, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री सुमन कुमार गुप्ता, श्री अनिल गुप्ता, श्री विजय पंडित, श्री राजकुमार बल्लन, श्री सुरेश शर्मा, श्री संजीव शर्मा, श्री सतेन्द्र सिंह, श्री जयेन्द्र डबास एवं श्री राजकुमार ग्रोवर आदि।
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह एवं निगम नेता श्री सुभाष आर्य, श्री संजय जैन, श्री विजय प्रकाश पाण्डेय, श्री प्रवेश वाही, पूर्व विधायक श्री साहब सिंह चैहान, श्री मोहन सिंह बिष्ट एवं श्री सुभाष सचदेवा ने भी प्रदर्शन में भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुये श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि सी.ए.जी. की रिपोर्ट ने भी वही कहा है जो भाजपा लगातार कहती रही है कि केजरीवाल सरकार अपने महिमामंडन के लिए जनता के पैसे का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा है कि आज हमनें इसके संबंध में उपराज्यपाल को एक ज्ञापन भी दिया है और यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को चेतावनी है कि वह अब जनता के पैसे का दुरूपयोग बंद करें। उन्होंने कहा कि भाजपा अब इस मामले को न्यायालय में ले जाने पर भी विचार कर रही है पर उससे पहले हम इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने के लिए काम करेंगे।
श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सी.ए.जी. रिपोर्ट में विज्ञापन मुद्दे पर भाजपा के रूख की पुष्टि की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में सी.ए.जी. रिपोर्ट के अस्तित्व को नकार कर विधानसभा की अवमानना की है। उन्होंने कहा कि सी.ए.जी. रिपोर्ट के आधार पर अब हम लोकायुक्त के समक्ष जनता के पैसे के इस व्यापक दुरूपयोग को उठायेंगे। सरदार आर पी सिंह ने कहा कि आज सी.ए.जी. रिपोर्ट के सामने आने के बाद केजरीवाल सरकार को विज्ञापन जारी करने खासकर अन्य राज्यों में विज्ञापन जारी करने का कोई नैतिक या प्रशासनिक अधिकार नहीं रह गया है। उन्होंने मांग की कि केजरीवाल सरकार सी.ए.जी. रिपोर्ट पर अपना वक्तव्य रखे।
Comments
Post a Comment