दिल्ली भाजपा ने आयोजित किया अल्पसंख्यक युवा सम्मेलन

प्रधानमंत्री मोदी सूफी संतों की तरह भारतवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं और इस सभागार में उपस्थित हम सबको उनके कार्यक्रमों को अंतिम भारतीय तक ले जाने का संकल्प लेना चाहिए-मुख्तार अब्बास नकवी



नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने आज प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष श्री आतिफ रशीद की अध्यक्षता में नई दिल्ली के मावलंकर हाॅल में अल्पसंख्यक युवा सम्मेलन का आयोजन किया।  सम्मेलन में बोलते हुये नेताओं ने देश के पहले शिक्षा मेंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद एवं पूर्व राष्ट्रपति श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के राष्ट्र विकास में योगदान की सराहना की।

केन्द्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अब्दुल रशीद अंसारी ने सभागार परिसर में 100 महिलाओं सहित उपस्थित लगभग 2000 प्रतिनिधियों का सम्बोधित किया।

प्रदेश भाजपा के महामंत्री संगठन श्री सिद्धार्थन, उपाध्यक्ष श्री कुलजीत चहल, मंत्री श्री गजेन्द्र यादव एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी भी सम्मेलन में सम्मिलित हुये।  इस सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी मोर्चा पदाधिकारियों की टीम के सदस्यों मोहम्मद हारून, जार्ज थामस, मोहम्मद अकबर, एडवोकेट निजामुद्दीन, खालिद कुरैशी, अंजुम खान, विलाल जैदी आदि ने वरिष्ठ कार्यकत्र्ताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री श्री नकवी एवं अन्य नेताओं का स्वागत किया।

सभागार में सबका साथ सबका विकास मोदी की पहचान, कश्मीर हो या गोहाटी अपना देश अपनी माटी एवं वंदेमातरम् जैसे नारे लगातार गूंजते रहे।

केन्द्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने युवा को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सबको प्रधानमंत्री के सबको साथ लेकर सबको विकास देने एवं देश के आर्थिक विकास को तेज करने के इरादे को सलाम करना चाहिए और अपने सहयोग से और मजबूत करना चाहिए क्योंकि यह अंत में हम सबको ही लाभ देगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले 10 साल के शासनकाल में देश ने केवल लूट एवं घोटाले देखे हैं।  वर्षों बाद मोदी सरकार ने देश को एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य प्रशासन दिया है।  इस सरकार ने दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है और आज बड़े-बड़े विकसित देश भारत को सम्मान की दृष्टि से और एक निवेश के केन्द्र के रूप में देख रहे हैं चाहे साऊदी अरब के बादशाह हों या फिर अफगानिस्तान के लोग सभी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को अपने देश के राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा है।

श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सूफी संतों की तरह भारतवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं और इस सभागार में उपस्थित हम सबको उनके कार्यक्रमों को अंतिम भारतीय तक ले जाने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी की स्टार्ट अप इंडिया, मुद्रा योजना, कौशल विकास जैसी योजनाओं सराहना करते हुये कहा कि बहुत शीघ्र इसका लाभ अल्पसंख्यक युवाओं तक सुनिश्चित करने के लिए विकास पंचायतों का आयोजन किया जायेगा।

श्री नकवी ने कहा कि यह दुख का विषय है कि जिस कश्मीर के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली के पर्व को कश्मीर में मनाया आज फिर वहां के युवाओं को गुमराह करने की कोशिश हो रही हैं।  उन्होंने कहा कि आज देश भर के अल्पसंख्यकों पर यह जिम्मेदारी है कि वह ऐसा वातावरण बनायेें जिसके चलते कश्मीरी युवा आतंक से बचें।  युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही दहशद गर्दी की दिवालिया दुकानों के घिनौने षड़यंत्र को उजागर करना होगा।

उन्होंने कहा कि जनवरी, 2014 में कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी तंत्र मंे मुसलमानों की भागीदारी 7 प्रतिशत थी जो कि आज 9 प्रतिशत है और मोदी सरकार का प्रयास है कि 2017 के अंत तक यह 11 प्रतिशत पर पहुंचे।

श्री आतिफ रशीद ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज 2000 से अधिक युवाओं के भाजपा सम्मेलन में उपस्थित होना उन राजनीतिक दलों के लिए चेतावनी है जिन्होंने मुसलमानों एवं ईसाइयों को डरा-डरा कर विकास की मुख्य धारा से दूर रखा।  उन्हें समझ लेना चाहिए कि अब देश के अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकास की रेल में सवार हो चुके हैं।

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के गठन के अभिप्राय एवं उद्देश्य यह स्पष्ट कर देते हैं कि पार्टी का गठन जात-पात एवं धर्म से ऊपर उठ सबके विकास को सुनिश्चत करना है।  उन्होंने देश की शिक्षा नीति के प्रारम्भिक स्वरूप के निर्माणकत्र्ता मौलाना आजाद की भूमिका की सराहना की और कहा कि वह सभी भारतीयों के प्रेरणा श्रोत बने।

भाजपा परिवार में आज सम्मिलित हुये 2000 से अधिक नये सक्रिय अल्पसंख्यक कार्यकत्र्ताओं का स्वागत करते हुये श्री सतीश उपाध्याय ने विश्वास दिलाया कि आपको इस परिवार में सदैव सैहार्द एवं बराबरी का स्थान मिलेगा।  उन्होंने कहा कि आइये हम बेहतर भारत एवं बेहतर दिल्ली के निर्माण में सहयोग करें।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी युवाओं विशेषकर अल्पसंख्यक युवाओं के लिये नौकरियों के सृजन के साथ उनको दस्तकारी की तालीम दिलवाने के लिए दृढ़ता से काम कर रहे।  

श्री श्याम जाजू ने कहा कि कांग्रेस सहित व सभी पार्टियां आज जनता के सामने कटघरे में हैं जिन्होंने मुसलमानों को विकास एवं शिक्षा से दूर रखा।  उन्होंने अल्पसंख्यक युवाओं से आवाह्न किया कि वह प्रधानमंत्री मोदी का विकास संदेश जनमानस के बीच लेकर जायें।  उन्होंने कहा कि आज देश के हर कौने में भाजपा की राज्यों में सरकारें हैं जो सभी को समान विकास के अवसर प्रदान कर रही हैं।  यह सरकारें भाजपा की स्वस्थ्य कार्य प्रणाली की प्रतीक हैं और अल्पसंख्यकों को भाजपा की इस विकास यात्रो में सांझीदार बनना चाहिए।  उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकत्र्ताओं से आवाहन किया कि वह अटल बीमा योजना जैसी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष श्री अब्दुल रशीद अंसारी ने भाजपा स्थापना से अब तक के अपने अनेक संस्मरणों को रखते हुये कहा कि आज गौरव महसूस होता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दुनिया भर में भारत का परचम फहराया है।  उन्होंने हाल ही के समय में अनेक अरब देशों में फसे अल्पसंख्यक भारतीय कारीगरों को राहत देने के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद किया।  

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED