पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम आजादी 70 साल ... जरा याद करो कुर्बानी के अंतर्गत दिल्ली भाजपा ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया
नई दिल्ली, देश की आजादी के 70वें साल में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम आजादी 70 साल ... जरा याद करो कुर्बानी के अंतर्गत आज दिल्ली भाजपा ने सीताराम बाजार, लाल किला और नई दिल्ली स्थित ट्रांस्पोर्ट भवन के समीप स्मरण कार्यक्रम किये। दिल्ली भाजपा नेता श्री आशीष सूद, श्री अभय वर्मा, श्री महेन्द्र गुप्ता, श्री सुमन कुमार गुप्ता, श्री आतिफ रशीद और श्री सुरेश शर्मा आयोजन समिति में थे।
केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार स्थित श्रीमती कमला नेहरू के जन्म स्थान पर गये। दोनों नेताओें ने उस हवेली के बाहर जहां श्रीमती कमला नेहरू का जन्म हुआ था, श्री मोती लाल नेहरू और श्रीमती कमला नेहरू के चित्रों पर माल्यार्पण किया।
अन्य कार्यक्रम में जिसका लाल किले के लाहोर गेट के बाहर आयोजन किया गया, राव इन्द्रजीत सिंह और श्री शाहनवाज हुसैन ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के विशेष रूप से लगाये गये चित्र पर माल्यार्पण कियां
इस अवसर पर बोलते हुये राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि बहादुरशाह जफर ने 1857 में शुरू हुये भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में न केवल समर्थन दिया बल्कि स्वयं उसमें भाग लिया। देश हमेशा ही बहादुरशाह जफर का ऋणी रहेगा जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए न केवल अंग्रेजों से युद्ध किया बल्कि अपने पुत्रों का भी बलिदान दिया।
बाद में राव इन्द्रजीत सिंह और श्री शाहनवाज हुसैन ने स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री फखरूद्दीन अली की मजार पर गये और पुष्प चादर चढ़ाई।
इस अवसर पर बोलते हुये श्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि श्री फखरूद्दीन अली अहमद ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वह शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। वह बहु आयामी प्रतिभा के धनी थे जिनका साहित्य में भी उतना योगदान था जितना राजनीति में।
Comments
Post a Comment