जीएसटी रेट पर 18% के केप की कांग्रेस ने वकालत की है: अजय माकन
- दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जीएसटी, वैट तथा कन्वर्जन चार्ज को लेकर व्यापारियों के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया।
- दिल्ली कांग्रेस व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझावों व कमियों को सही समय पर राजनैतिक प्लेटफोर्म पर रखेगी- अजय माकन
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में दिल्ली प्रदेश ट्रेडर्स कांग्रेस ने आज व्यापारियों के लिए एक वर्कशाप का आयोजन प्रदेश कार्यालय के सभागार में किया गया जिसमें जी.एस.टी., वैट तथा कन्वर्जन चार्ज में कठिनाईयां तथा उनके मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। आज की इस वर्कशाप में दिल्ली के व्यापारी, मेनुफैक्चरर तथा ट्रेडर्स ने भाग लिया। वर्कशाप में आए व्यापारियों को जी.एस.टी. तथा वेट के विशेषज्ञ श्री अधिवक्ता सुशील वर्मा, येशु गोयल ने व्यापारियों को जी.एस.टी. की बारीकियों को समझाया तथा व्यापारियों ने इन विशेषज्ञों से अपनी शंकाओं को लेकर सवाल जवाब किये। इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रेडर्स कांग्रेस के सुशील गुप्ता, अजय अरोड़ा, अनिल कुकरेजा व मुरली मनी ने किया।
वर्कशाप में आए व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझावों तथा जी.एस.टी. और वैट में कमियों को हम सही समय पर राजनैतिक व अन्य फोरम के सामने रखेंगे ताकि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली प्रदेश ट्रेडर्स कांग्रेस दिल्ली के अन्य भागों में भी इस प्रकार की वर्कशाप का आयोजन करेगी ताकि दिल्ली के व्यापारी जी.एस.टी., वैट तथा कन्वर्जन चार्ज के मुद्दों की बारीकियों को जान सके।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने संसद में बड़ा जोर देकर कहा था कि जी.एस.टी. रेट पर संवैधानिक व कानूनी बिल के द्वारा 18% का केप लगना चाहिए ताकि जीएसटी लागू होने पर मंहगाई न बढ़े।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर वार्ड नः 271 में दिल्ली नगर निगम के चार मंजिला स्कूल की इमारत का शिलान्यास किया। शिलान्यास के मौके पर मुस्तफाबाद के पूर्व विधायक श्री हसन अहमद, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की विपक्ष की नेता श्रीमती वरयाम कौर, अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन श्री अली मेंहदी तथा वार्ड नम्बर 271 के निगम पार्षद श्री धर्मेन्द्र भैया भी मौजूद थे।
इस मौके पर बोलते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि आज दिल्ली को बहुत ज्यादा जरुरत है कि नए स्कूल बनाऐ जाए तथा दिल्ली नगर निगम व दिल्ली सरकार को इस दिशा में जितना काम करना चाहिए उसका केवल 10 प्रतिशत काम भी नही हो रहा है। आज के इस आधुनिक युग में आज भी बच्चे टैन्ट के स्कूलों में पढ रहे है और इस बात की चिंता न दिल्ली की केजरीवाल सरकार और न ही केन्द्र की मोदी सरकार को है। क्योंकि दोनो पार्टियां आपस में मिली हुई है और लोगों का ध्यान हटाने के लिए दोनो आपस में लड़ाई का नाटक करते है ताकि उनकी नाकामियां नजर अंदाज हो सके। श्री माकन ने कहा कि मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूँ कि बिजली व पानी कहां मुफ्त में मिल रहे है और दिल्ली का विकास कहां गया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने बाहर से काला धन लाकर 15-15 लाख प्रति व्यक्ति को देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूँ कि किसी भी व्यक्ति को 15लाख रुपये मिले है क्या? उन्होंने कहा कि आज कश्मीर की हालत बिगड़ रही है और मोदी जी चुप्पी लगाए बैठे है। इस अवसर पर श्री हसन अहमद ने कहा कि हम चाहे सत्ता में हो या ना हो हम लोगों की सेवा हमेशा करते रहेंगे। जिन्दा वही है जो लोगों के काम आते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जिन्दा रहेगी और लोगों की सेवा करती रहेगी।
Comments
Post a Comment