तीन दुखद दुर्घटनाओं ने साबित किया यह आपकी सरकार नहीं हत्यारी सरकार है
उत्तम नगर में हुई दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार, डी.एस.आई.आई.डी.सी. एवं जल बोर्ड अधिकारियों, जल मंत्री कपिल मिश्रा एवं विधायक नरेश बाल्यान पर लापरवाही का आपराधिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये-सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि खुद को आपकी सरकार कह कर प्रचारित करने वाली केजरीवाल सरकार आज जनता की अदालत में हत्यारी सरकार के रूप में खड़ी नजर आ रही है। यह एक ऐसी सरकार है जिसकी आपराधिक लापरवाही अनेक निर्दोष लोगों की मृत्यु का कारण बन रही है। अनेक जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों, नेताओं की आपराधिक लापरवाही या सांठगांठ के चलते दिल्ली में तीन दुखद घटनायें हुईं हैं और इन पर दिल्ली सरकार के मंत्रियों विशेषकर मंत्री सतेन्द्र जैन की प्रतिक्रियाओं ने दिल्ली को शर्मसार किया है। पत्रकार सम्मेलन में मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर भी उपस्थित थे।
श्री सतीश उपाध्याय ने आज मकान गिरने के कारण मारे गये व्यक्तियों और मोटर साइकल सवार प्रवीण कुमार जिसकी सड़क पर हुये गड्ढ़े में गिरन के कारण मौत हुई है के परिवारजनों से मिले। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक श्री पवन शर्मा, पार्षद श्री कृष्ण गहलोत, श्री सतेन्द्र सिंह और श्री जयवीर राणा भी श्री उपाध्याय के साथ मौजूद थे।
श्री उपाध्याय ने कहा कि तीन दुखद घटनायें इस सरकार और इसके मुखिया अरविन्द केजरीवाल की आपराधिक लापरवाही को दर्शाती हैं जिसके चलते पांच निर्दोष लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि आज उत्तम नगर के मोहन गार्डन में मकान गिरने की जो घटना हुई है जिसमें तीन लोगों की जान चली गई उसके लिए दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा, विधायक नरेश बाल्यान, स्थानीय जल बोर्ड अधिकारी और वहां सीवर डालने का कार्य कर रही सरकारी संस्था डी.एस.आई.आई.डी.सी. के अधिकारियों की लापरवाही जिम्मेदार है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि इसी तरह कल वसंत कुंज में एक गड्ढे में मोटर साइकिल फसने के कारण एक निर्दोष व्यक्ति की मृत्यु के लिए भी दिल्ली सरकार का पी.डब्ल्यू.डी. विभाग की लापरवाही जिम्मेदार है। श्री उपाध्याय ने कहा कि श्रीमती सोनी मिश्रा की आत्महत्या में भी मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित पार्टी नेताओं की लापरवाही पूरी तरह दोषी थी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तम नगर में सीवर लाइन डालने के मामले में लापरवाही के चलते लगभग 20 से अधिक मकानों में पानी के भराव की घटना की पूरी विस्तृत जानकारी दिल्ली सरकार के जल मंत्री कपिल मिश्रा एवं स्थानीय विधायक नरेश बाल्यान को थी पर उन्होंने कभी भी कोई ठोस प्रयास इस समस्या के निराकरण का नहीं किया जबकि स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के संज्ञान में भी यह मामला अनेक बार लाया था। अंततः आज वह दुखद घटना हुई जिसकी होने की संभावना से नागरिकों ने पूरी सरकार को बार-बार अवगत कराया था।
इसी तरह वसंत कुंज के उस गड्ढे जिसमें फसने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हुई उसकी पूरी जानकारी पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों को काफी दिनों से थी पर किसी ने उसको भरवाने पर ध्यान नहीं दिया परिणाम सबके सामने है।
श्रीमती सोनी मिश्रा की आत्महत्या की घटना जिसमें नरेला के विधायक शरद चैहान और अन्य आम आदमी पार्टी नेताओं की भूमिका की पूर्व जानकारी मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित पूर्वी आम आदमी पार्टी को विगत 6 महीनों से थी। मुख्यमंत्री सहित सभी पार्टी नेताओं ने श्रीमती सोनी मिश्रा की किसी गुहार का कोई संज्ञान नहीं लिया अंततः उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। श्री उपाध्याय ने कहा है कि ये तीनों घटनायें आम आदमी पार्टी के नेताओं और सरकार की आपराधिक लापरवाही की घोतक है और इन घटनाओं पर आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रियों की प्रतिक्रिया ने दिल्ली की जनता को शर्मसार किया है।
दिल्ली भाजपा उत्तम नगर एवं वसंत कुंज की घटनाओं पर मंत्री सतेन्द्र जैन की प्रतिक्रिया की कड़ी भत्र्सना की हैं। पार्टी अध्यक्ष ने कहा है कि जो मकान गिरा उसमें रहने वाले अपने पड़ोसियों के साथ पिछले तीन माह से जल भराव की शिकायत लेकर सरकार के हर मंत्री पर जा रहे थे और आज जिस बेशर्मी से मंत्री सतेन्द्र जैन ने दुर्घटना को नकारना चाहा, साथ ही जिस तरह उन्होंने वसंत कुंज की घटना की जिम्मेदारी पुलिस पर डालने का प्रयास किया यह उनकी असंवेदनशीलता का प्रमाण है। उनकी असंवेदनशीलता बिल्कुल अपने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप पांडे जैसी है जिन्होंने श्रीमती सोनी मिश्रा को उनके जीवनकाल में परेशान कर रहे नेताओं से समझौता करने की सलाह दी थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा मांग करती है कि आज उत्तम नगर में हुई दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार, डी.एस.आई.आई.डी.सी. एवं जल बोर्ड अधिकारियों, जल मंत्री कपिल मिश्रा एवं विधायक नरेश बाल्यान पर लापरवाही का आपराधिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये।
Comments
Post a Comment