केजरीवाल सरकार ने पाठशाला की जगह दिल्ली में बारशाला खोलीं, भाजपा शीघ्र करेगी विरोध प्रदर्शन-सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली,  भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल सरकार एवं आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र आज दिल्ली और देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है।  उन्होंने कहा कि दिल्ली में 500 पाठशालायें खोलने का सपना दिखा सत्ता में आये केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को शायद एक भी नई पाठशाला आज तक नहीं दी पर सरकार ने पाठशाला की जगह दिल्ली में बारशालायें खोल डाली हैं।  उन्होंने कहा है कि जब से केजरीवाल सरकार सत्ता में आई है तब से दिल्ली में हर ओर शराब की दुकानों, नाइट क्लबों और पबों की बाढ़ आ गई है जिसका भारतीय जनता पार्टी कड़ा विरोध करती है और हम शीघ्र इनके विरूद्ध प्रदर्शन करेंगे। 

भाजपा दिल्ली प्रदेश के मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल श्री नजीब जंग को पत्र लिखकर उनका ध्यान दिल्ली में बारशाला के नाम से खुल रही सरकारी शराब के नये ठिकानों की ओर आकर्षित किया है।  यह बारशाला नई दिल्ली स्टेशन, कड़कड़डूमा, जी.के.-2, जनकपुरी सहित 6 स्थानों पर खुल चुकी हैं और दरबाजे पर लगा बोर्ड कहता है “संगत“ का समय प्रातः 11 से रात्रि 12.30 बजे तक मानो महखाने का नहीं किसी संकीर्तन का समय बता रहा हो।  भाजपा ने बारशाला नाम रखे जाने पर कड़ी आपत्ति की है क्योंकि कहीं न कहीं इससे पाठशाला का मजाक उड़ता दिखता है।

बारशाला के साथ-साथ कनाट प्लेस एवं दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में छतों पर खुले आसमान तले खुल रहे पबों और नेहरू प्लेस सोशल एवं ओडियन सोशल जैसे नामों से खुल रहे नाइट क्लबों की ओर उनका ध्यान आकर्षित करते हुये श्री प्रवीण शंकर कपूर ने मांग की है कि उपराज्यपाल अविलम्ब दिल्ली के आबकारी आयुक्त एवं पुलिस आयुक्त को निर्देश दें कि इनके लाइसेंस रद्द किये जायें।

पत्र में कहा गया है कि जहां दिल्ली में सरकारी शराब की दुकानें 10 बजे बंद हो जाती हैं वहीं इन बारशालाओं का समय रात 12.30 बजे तक रखा गया है।  इन बारशालाओं में निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के पुरूषों एवं युवाओं को देर रात तक बैठे देखा जा सकता है।  

पत्र में कहा गया है कि इसी तरह कनाट प्लेस एवं दिल्ली के अनेक माॅलों में बहुत तेजी से पबों के साथ-साथ छतों पर खुले आसमान के नीचे नाइट क्लब और नेहरू प्लेस सोशल जैसे नामों से कालोनियों में नाइट क्लब खोलने के लाइसेंस दिये जा रहे हैं जिसका भारी कुप्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है।

श्री कपूर ने कहा है कि नशे के विरूद्ध अभियान चलाने वाली केजरीवाल सरकार आज जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब है और इस सरकार की कुनीतियों के चलते युवा बहुत तेजी से नशे के शिकार हो रहे हैं।

केजरीवाल ने आज दिल्ली लौटते ही अपने और अपने सभी प्रमुख मंत्रियों के विभिन्न राज्यों में राजनीतिक पलायन की घोषणा की है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि वह विपासना पर नहीं राजनीतिक रणनीति विकास के लिए अवकाश पर गये थे: उपाध्याय

नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि आम आदमी पार्टी मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कैसी विपासना-उपासना पर गये थे वह आज उनके वापस लौटते ही स्पष्ट हो गया है।  दिल्ली में अनेक समस्यायें हैं और मुख्यमंत्री के विपासना प्रवास के दौरान दिल्ली सरकार को अपनी हठधर्मी के चलते दिल्ली उच्च नयायालय से फटकार भी लगी पर मुख्यमंत्री उस सब पर तो चुप हैं और उनका पूरा ध्यान राजनीति पर है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि जिस तरह आज दिल्ली लौटते ही अपने और अपने सभी प्रमुख मंत्रियों के विभिन्न राज्यों में राजनीतिक पलायन की घोषणा की है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि वह विपासना पर नहीं राजनीतिक रणनीति विकास के लिए अवकाश पर गये थे।

श्री उपाध्याय ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल में राज्य विशेष का प्रभारी नियुक्त होने का मतलब होता है कि वह व्यक्ति अब 24 ग् 7 उस राज्य की राजनीतिक गतिविधियों पर काम करेगा।  ऐसे में अब यह तय है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अब अपना पूरा समय पंजाब को, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन गोवा को तो जल मंत्री कपिल मिश्रा गुजरात को देंगे, दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि दिल्ली में सरकार कौन चलायेगा।   

श्री उपाध्याय ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं यह सभी मंत्री राजनीतिक अवकाश पर चले जायें यहां कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं मंत्री नियुक्त कर दें।  उन्होंने कहा कि शायद आम आदमी पार्टी की सरकार पहली सरकार होगी जिसके मंत्री राजनीतिक प्रभार भी संभालेंगे।  ज्यादातर सत्ताधारी राजनीतिक दलों में इतनी नैतिकता है कि मंत्री आदि चुनाव प्रचार में तो जाते हैं पर पार्टी संगठन के दायित्वों से अलग रहते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

milay azaadi pollution se!, milay azaadi kachre se!