दिल्ली में राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा का स्वागत हुआ
नई दिल्ली, स्व0 राजीव गांधी के जन्मदिवस से एक दिन पूर्व राजधानी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज श्रीपेरुमबूदुर तमिलनाडू से 9 अगस्त को शुरु हुई 25वीं राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा के आगमन पर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों मे श्री अजय माकन के अलावा श्री आस्कर फर्नांडिस, श्री सुधाकर रेड्डी,श्री चतर सिंह, सतेन्द्र शर्मा श्री मदन खोरवाल, हरीकिशन जिन्दल, विरेन्द्र कसाना, नीरज बसौया, डा0ओंकार सिंह, जे.पी. पंवार आदि मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि हर वर्श श्रीपेरुमबूदूर से राजीव ज्योति सदभावना यात्रा निकाली जाती है और उसका दिल्ली में समापन होता है। आज यात्रा का स्वागत प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली में किया गया। इस मौके पर यात्रा में मौजूद 250 कार्यकर्ताओं के जत्थे का भी दिल्ली के नेताओं ने स्वागत किया। यात्रा में कांग्रेसी नेता सुधाकर रेड्डी भी शामिल थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर संसद भवन के समीप रेड क्रास रोड पर स्व0 श्री राजीव गांधी की प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया व उत्साहित नौजवानों ने उन्हें 15 फुट लम्बी माला भी पहनाई। इस मौके पर भारी संख्या में दिल्ली के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
श्री अजय माकन ने इन मौकों पर कहा कि स्व0 राजीव गांधी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता की खातिर अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में धर्म निरपेक्षता को ठेस पहुचाने वाली ताकतों का डटकर मुकाबला किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सत्ता में रहे न रहे लेकिन लोगों की सेवा का काम कांग्रेस जारी रखेगी।
Comments
Post a Comment