दिल्ली में अजब मुख्यमंत्री है, संकट के समय कभी विपासना चले जाते हैं तो कभी उपासना!
नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली में आज जो दुर्गति वर्षा उपरान्त देखी गई उसके लिए दिल्ली सरकार का जल बोर्ड पूरी तरह जिम्मेदार है। खेद का विषय है कि दिल्ली में जब भी कोई संकट आता है दिल्ली के मुख्यमंत्री अदृश्य हो जाते हैं चाहे वह पिछले वर्ष सफाई कर्मियों की हड़ताल का समय हो, मई में हुई पेयजल संकट या इस वर्ष लगातार चल रहा जल भराव संकट। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अजब मुख्यमंत्री है जो संकट के समय कभी विपासना पर चले जाते हैं तो कभी उपासना पर, जिस सबके चलते दिल्ली की जनता अपने को बेबस पाती है। श्री उपाध्याय ने कहा कि मौसम की प्रारम्भिक वर्षा में इस प्रकार की स्थिति बनना सामान्य बात हो सकती है पर मौसम के अंतिम चरण में जो स्थिति आज दिल्ली में बनी वह पूरी तरह लापरवाही का मामला है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि जल बोर्ड ने प्रारम्भिक अनुभवों से कुछ नहीं सीखा और आज जैसे ही भारी वर्षा हुई तो दिल्ली जलमगन हो गई। दिल्ली में सबसे विकट स्थिति फ्लाइओवरों और अंडरपास के निकट देखी गई और इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड के जल निकासी पम्प से ...