भाजपा विज्ञापनों के मामले की अधिवक्ताओं से करा रही है जांच
बिजली पानी में भारी कटौती, बिजली बिलों में 6 प्रतिशत वृद्धि और सत्ताधारी दल के प्रचार के लिए सरकारी खजाने के दुरूपयोग के विरोध में दिल्ली भाजपा का 23 जून को विधानसभा पर रोष प्रदर्शन
सबको मुफ्त पानी और आधे दाम पर बिजली के नाम पर सत्ता में आई सरकार आते ही अपने वायदे से मुकरी और आधे दाम की जगह सीमित उपभोक्ताओं को सब्सिडी देकर चुप हो गई। दिल्ली सरकार ने गर्मियों के लिए आवश्यक समर एक्शन प्लान पर भी काम नहीं किया जिसके चलते आज दिल्लीवासी बिजली और पानी की भारी कटौती का सामना कर रहे हैं। अम्बानी और टाटा की निजी बिजली कम्पनियों से दिल्ली सरकार की सांठगांठ के चलते दिल्ली में सभी उपभोक्ताओं पर बिजली बिलों में 6 प्रतिशत अतिक्ति वृद्धि का भार आ पड़ा है।
फरवरी में सत्ता में आई दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद भी स्कूलों के प्रवेश नियमों पर ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा दिल्ली में हजारों छात्र अब भोग रहे हैं। दिल्ली सरकार के अस्पतालों का सेवास्तर पूरी तरह खत्म हो चुका है जिसके चलते आम नागरिक महंगे निजी अस्पतालों की शरण में जाने को बाध्य है।
दिल्ली भाजपा के महामंत्री एवं सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली सरकार की निष्क्रियता, बिजली-पानी की भारी कटौती, बिजली दरों में 6 प्रतिशत की वृद्धि और सरकारी पैसे के निजी महिमामंडन के विज्ञापनों पर दुरूपयोग के विरोध में मंगलवार 23 जून को दिल्ली भाजपा के कार्यकत्र्ता विधानसभा पर रोष प्रदर्शन करेंगे।
श्री बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली सरकार जनता से संवाद के आधार पर बजट एवं अन्य सुविधायें देने का दावा करती है। हम भी दिल्ली के नागरिक हैं और हम मांग करते हैं कि या तो सरकार बिजली बिलों में 6 प्रतिशत की वृद्धि वापस ले या फिर सभी उपभोक्ताओं को 6 प्रतिशत की सब्सिडी दे।
दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता श्री हरीश खुराना ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना कर दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के महिमामंडन विज्ञापनों के मामले की दिल्ली भाजपा द्वारा अधिवक्ताओं से जांच कराई जा रही है और शीघ्र हम यह मसला उच्चतम न्यायलय के समक्ष ले जा सकते हैं।
Comments
Post a Comment