भाजपा बैठक में वैट दरों में वृद्धि के विरूद्ध प्रस्ताव पारित
केजरीवाल सरकार बताये कि कौन से जनता डाॅयलाॅग में वैट दरें बढ़ाने के सुझाव आये-सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, 30 जून। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली सरकार द्वारा विधानसभा में पैट्रोलियम पदार्थों सहित 11 आवश्यक वस्तुओं पर वैट कर में वृद्धि के प्रस्ताव और दिल्ली के मंत्री श्री सतेन्द्र जैन द्वारा दिये गये बयान की हम पैट्रोल एवं डीलज पर टैक्स बढ़ा सकते हैं कि कड़ी निंदा की है।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने अपने बजट के बारे में यह प्रचारित किया है कि हमनें बजट दिल्ली की जनता से डाॅयलाॅग के बाद बनाया है ऐसे में दिल्ली की जनता, दिल्ली के व्यापारी और भाजपा यह जानना चाहते हैं कि सरकार बताये कि कौन से डाॅयलाॅग में जनता ने पैट्रोलियम पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं पर वैट कर बढ़ाने का सुझाव दिया है ?
स्मरणीय है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पैट्रोल और डीजल के दाम देश में सबसे कम हैं और उपलब्धता सबसे अच्छी क्योंकि जहां राजधानी होने के कारण केन्द्र सरकारों ने पैट्रोलियम पदार्थों की स्वच्छ उपलब्धता सुनिश्चित की वहीं दिल्ली की सरकारों ने वैट या बिक्री कर दरों को कम रखा जिसके चलते दिल्ली के बोडरों के समीप डीजल की बिक्री बढ़ने से राजस्व भी बढ़ता रहा।
प्रदेश भाजपा की बैठक में आज एक प्रस्ताव पारित कर सरकार द्वारा पैट्रोलियम पदार्थों के वैट दरों पर प्रस्तावित वृद्धि का विरोध किया गया और कहा कि ऐसी किसी भी वृद्धि से आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के दाम बढ़ेंगे और भजापा इसका कड़ा विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरेगी।
Comments
Post a Comment