वरूणालय सहित दिल्ली भर में जल बोर्ड कार्यालयों पर प्रदर्शन
सफेद हाथी रूपी दिल्ली जल बोर्ड सिर्फ दिल्ली को पानी देने में ही असमर्थ नहीं रहा है सीवर रखरखाव में भी विफल - सतीश उपाध्याय
कार्यकत्र्ताओं ने दिल्ली में पानी की भारी किल्लत एवं लोगों को मिल रहे नजायज बिलों के विरोध में आज दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय वरूणालय सहित दिल्ली में विभिन्न जिलों के जल बोर्ड कार्यालयों पर रोष प्रदर्शन किया।
श्री सतीश उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष श्री राजन तिवारी के नेतृत्व में करोल बाग जिला भाजपा के कार्यकत्र्ता फैज़ रोड पर एकत्र हुये और वहां से जल बोर्ड मुख्यालय वरूणालय जाकर प्रात: 11 बजे प्रदर्शन किया।
श्री सतीश उपाध्याय ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनता को सुनहरे सपनों से गुमराह कर सत्ता में आई अरविन्द केजरीवाल सरकार ने सबसे पहले तो लोगों को बिजली के दाम आधे करने और सभी को पानी फ्री करने के अपने वायदों पर यू-टर्न किया और अब केवल राजनीतिक नौटंकियां करने में व्यस्त श्री केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बिजली और पानी के लिए त्रस्त कर दिया है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि पहले से अतिरिक्त कच्चा पानी हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से दिल्ली को मिल रहा है पर फिर भी सरकार दिल्ली को आवश्यकता अनुसार पानी देने में विफल रही है। बात सिर्फ पानी की कमी की नहीं है जो पानी आ रहा है वो बेहद गंदा है और फ्री पानी तो मजाक का विषय बन गया है। रोज हमारे कार्यालय में लोग शिकायतें लाते हैं कि दो कमरों के घर में रहते हैं, सिर्फ 500 लीटर की टंकी है, पानी की सप्लाई दो दिन में एक बार आती है फिर भी बिल 2000 से 2500 के आ रहे हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा कि सफेद हाथी रूपी जल बोर्ड सिर्फ दिल्ली को पानी देने में ही असमर्थ नहीं रहा है सीवर रखरखाव में भी विफल रहा है। जल बोर्ड की इस विफलता के चलते देश की राजधानी में यमुना आज सर्वाधिक दूषित हो रही है क्योंकि सरकार के सीवेज साफ करने के संयंत्र काम नहीं कर रहे हैं। जल बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते सीवरों का रख रखाव ठप्प है और छोटी-छोटी परेशानियों के चलते अफसर एवं विधायक सीवर लाइन बदलवाने के ठेके पास कर चांदी काट रहे हैं।
विधायक श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं श्री जगदीश प्रधान, निगम नेता श्री योगेन्द्र चांदोलिया,
श्री बीरेन्द्र बब्बर, प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री जय प्रकाश, श्री अभय वर्मा, श्री कुलजीत चहल, श्रीमती किरण चड़डा, श्री जयवीर राणा, श्रीमती सुधा शर्मा, श्री हरीश खुराना, श्री महेन्द्र गुप्ता, श्री हुकम सिंह चैधरी विभिन्न प्रदर्शनों में सम्मिलित हुये और कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित किया।
प्रातः 10 बजे नई दिल्ली जिला कार्यकत्र्ताओं ने ग्रीन पार्क स्थिति जल बोर्ड कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। शाहदरा जिला कार्यकत्र्ताओं ने विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलजीत चहल एवं जिला अध्यक्ष डाॅ. कंवर सैन के नेतृत्व में प्रीत विहार जल बोर्ड कार्यालय में प्रदर्शन किया। उत्तर पश्चिम जिला कार्यकत्र्ताओं ने विधायक श्री विजेन्द्र गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष श्री विनोद सहरावत के नेतृत्व में रिठाला मेट्रो स्टेशन पर, नवीन शाहदरा जिला कार्यकत्र्ताओं ने भागीरथी वाॅटर प्लांट पर, विधायक श्री जगदीश प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा एवं जिला अध्यक्ष डाॅ. अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
बाहरी दिल्ली जिला भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश एवं जिला अध्यक्ष श्री जयेन्द्र डबास के नेतृत्व में नांगलोई स्थित जल बोर्ड कार्यालय पर, चांदनी चैक जिला कार्यकत्र्ताओं ने राष्ट्रीय नेता श्री अब्दुल रशीद एवं जिला महामंत्री श्री प्रवीण जैन के नेतृत्व में बाराटूटी चैक पर, केशवपुरम जिला कार्यकत्र्ताओं ने प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में जहांगीरपुरी जल बोर्ड कार्यालय पर, उत्तर पूर्व जिला कार्याकत्र्ताओं ने खजूरी चैक जल बोर्ड कार्यालय पर, जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार बल्लन एवं पूर्व विधायक श्री साहब सिंह चैहान के नेतृत्व में, मयूर विहार जिला कार्यकत्र्ताओं ने जिला उपाध्यक्षा श्रीमती माया चैधरी के नेतृत्व में मयूर विहार जल बोर्ड कार्यालयों पर प्रदर्शन किया।
Comments
Post a Comment