पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी द्वारा आयोजित खिचड़ी पुर में स्वच्छता अभियान

नई दिल्ली 15 दिसम्बर 2015। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की ओर अग्रसर सांसद महेश गिरी ने आज पटपड़गंज विधानसभा स्थित 6 ब्लाक केन्द्रीय विद्यालय खिचड़ी पुर में साफ-सफाई का अभियान किया। सफाई अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निगम पार्षद देवेन्द्र कुमार ने की।
6 ब्लाक खिचड़ी पुर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में लगभग 200 बच्चों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने 6,7,8 ब्लाक, पुर्नवास कालोनी, खिचड़ी पुर गांव तथा धोबी बस्ती झुग्गी में जागरूकता रैली निकाली। बच्चे ‘‘जन जीवन का विकास करें, स्वच्छ भारत का विकास करें’’ ‘‘जन-जन का आज का नारा, स्वच्छ भारत लक्ष्य हमारा है’’ ‘‘गलियों में ना मैदानों में, कूड़ा कूड़ेदानों’’ आदि प्रेरणादायक नारों का उद्घोषण करते हुए गलियों तथा मोहल्लों से गुजरे। सभी लोगों ने घरों से निकलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। रैली के अंत में सभी बच्चों ने स्वच्छता भारत-स्वस्थ भारत जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
खिचड़ी पुर निवासी व स्कुल प्रशासन काफी समय से डीडीए की भूमि पर पड़े कूड़े के अम्बार व सीवर के पानी के रिसाव से परेशान थी। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सारा का सारा कृड़ा वहां से हटाया गया। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता विभाग तथा दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सांसद कार्यालय पदाधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गये की इस विषय में जल्द कार्यवाही करें तथा भविष्य में दुबारा इस प्रकार की कोई परेशानी स्कूल व क्षेत्रीय निवासियों को न होने दे। क्षेत्रीय निवासियों ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा की क्षेत्र में इस तरह के अभियान होते रहने चाहिए।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्रीं प्रदीप डेढ़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, नीता खुराना, प्रधानाचार्या केन्द्रीय विद्यालय,  के.डी. श्रीवास्तव, केवी टीजीटी अध्यापक, एस.के. सिंह, विज्ञान अध्यापक व अन्य 15 केन्द्रीय विद्यालय अध्यापक तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता, सांसद कार्यालय पदाधिकारी व सैकड़ो क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Two Gangsters Including Kingpin Shiva Suri and His Associate Avdesh @ Gabbar Arrested

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED