दिल्ली कांग्रेस यह शपथ लेती है कि दिल्ली में लैंडफिल (कूड़े के बड़े-बडे ढेर) समाप्त करेगी


कांग्रेस पार्टी रिहायशी क्षेत्रों के लिए निगम के द्वारा छोटे-छोटे कम्पोस्ट प्लांट लगाऐगी, कूड़े को अलग करने के लिए रिहायशी क्षेत्रों में जहां से कूड़ा उठाया जाता हैवहां पर लोगों को बच्चों के द्वारा संवेदनशील बनाया जायेगा तथा बहुत अच्छा काम करने वाले निगम वार्ड को प्रोत्साहित करके इंसेन्टीव दिये जाऐंगे तथा प्रापर्टी टैक्स में भी छूट दी जायेगी। व्यवसायिक इंकाइयों को ‘‘साईट गारबेज डिस्पोजल सिस्टम लगाये जाने पर एफएआर में इंसेन्टीव दिया जायेगा। कांग्रेस के निगम की सता में आने पर निगम के सफाई कर्मचारियों को तीन महीने के अंदर पक्का करके उनके बकाया एरियर अदा कर दिए जाऐगे।

नई दिल्ली, 26, मार्च 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘‘क्लीन दिल्लीब्रीथ दिल्ली’’ को लेकर एक सफाई व्यवस्था के मूल समाधान को लेकर एक रोड़मेप कंस्टीट्यूशन क्लब में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयराम रमेश तथा दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने जारी किया। आज का यह रोड़मेप कांग्रेस के विज़न डाक्यूमेन्ट की श्रंखला में दूसरा दस्तावेज था जो कि लोगों के सुझावों के लिए प्रस्तुत किया गया है। आज के इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रभारी श्री पीसी चाकोसचिव श्री कुलजीत नागर भी उपस्थित थे

ड्राफ्ट रोड़ मेप सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट के उपर तैयार किए रोड़ मेप की कापी सलंग्न है।
ड्राफ्ट रोड़ मेप के मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं:-

1. कांग्रेस पार्टी की निगम सरकारें सफाई व अन्य कार्यक्रमों में नागरिकों की भागीदारी के साथ सरकार चलाऐगी। प्रत्येक वार्ड को मानसून से पहले निश्चित पौधे लगाने होंगे और जिस वार्ड ने ऐसा नही किया तो उसपर जुर्माना लगाकर उचित कार्यवाही की जायेगी। कांग्रेस के शासन में प्रत्येक निगम सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट रुल्स 2016 का पालन करेगी और अच्छी आदतों (good practices) को लेकर वेस्ट मेनेजमेन्ट 5-आर का अनुसरण करेंगे। जिसमें कि रिडयूसरियूसरिकवररिसाईकिल तथा रिमेन्यूफैक्चर। नेशनल ग्रीन टिव्यूनल के द्वारा पॉलिथीन बेग पर लगाए गए प्रतिबंध का पालन दिल्ली में पूरी तरह से किया जायेगा। दो वर्षों में व्यापक जागरुकता कार्यक्रम के तहत घरों से निकलने वाले कचरे को 100 प्रतिशत अलग-अलग करके एकत्रित करने का कार्यक्रम चलाया जायेगा। सभी सड़कां पर तीनों निगम भारी भीड़ वाली जगहों पर प्रत्येक 750 मीटर पर नीले व हरे कूडेदान लगाऐगी। दिल्ली नगर निगम एक ऐसी कार्य योजना बनाऐगी जिसके तहत बायोडिग्रेबल वेस्ट को ट्रांसपोर्ट के द्वारा उठाकर उस क्षेत्र में लगाई गई कम्पोस्ट मशीन तक पहुचाया जायेगा।  सफाई कर्मचारियों को उचित व समान अनुपात में पारदर्शी तरीके से सभी वार्डों में लगाया जायेगा। सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन व एरियर दिए जायेंगे, सभी सफाई कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण व संसाधन दिए जायेगे जिससे कि सफाई व्यवस्था अच्छी तरह हो सके, सभी रिहायशी क्षेत्रों में छोटे कम्पोस्ट पलाट लगाए जाऐंगे। रिहायशी क्षेत्रों में कूड़े को एकत्रित करने के समय ही अलग-अलग किये जाने को लेकर बच्चों के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जायेगा और जो वार्ड जितना अच्छा काम करेंगे उनको इंसेन्टीव दिया जायेगा तथा प्रोपर्टी टैक्स में छूट दी जायेगा। जो ग्रुप हाउसिंग सोसायटीअस्पताल तथा मॉल इत्यादि में वेस्ट मेनेजमेन्ट को खुद ब खुद लागू करके जिसमें 0 वेस्ट डिस्चार्ज होगा उनको इसेन्टिव देकर प्रापर्टी टैक्स में छूट दी जायेगी।

श्री अजय माकन ने सोलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट के ड्राफट रोड मेप की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार किया गया यह  रोडमेप  तीनो निगमों के 9000 मीट्रिक टन से उपर निकलने वाले कूड़े का समाधान है। दिल्ली पोलूशन कंटोल कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी नगर निगम4200 टनदक्षिणी नगर निगम 2850 टन तथा पूर्वी नगर निगम में 2200 टन कूड़ा प्रतिदिन निकलता है। जिसमें तकरीबन 40 प्रतिशत कूड़ा नरेलाबवानाभलस्वाओखला तथा गाजीपुर की लैंडफिल साईट पर डाला जाता है। उन्होंने कहा कि यह लैंडफिल साईट वहां के आसपास के रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए वर्तमान और आने वाले समय में बहुत अधिक खतरा हैखासकर बच्चों के लिए। उन्होंने कहा कि घटिया कूड़ा प्रबंधन के कारण पिछले कुछ वर्षो से दिल्ली में महामारियां फैली है।

श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस शार्ट टर्म गेन के लिए झूठे वायदों में नही पड़ना चाहती बल्कि सच्चे समाधान देकर दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनानी चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में विश्वस्तरीय अच्छी आदतों को लागू किया जायेगां। ताकि दिल्ली विश्वस्तरीय शहर बन सके । उन्होंने कहा कि ‘‘हमारा काम है समस्याओं का समाधान करनान कि सिर्फ झूठे वायदे करना जैसा कि केजरीवाल कर रहे है। यदि निगमों की कार्यशैली में पारदर्शिता आ जाए तो निगम आत्म निर्भर बन सकते हैं।

श्री माकन ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने पहले निगमों को किस प्रकार से आत्मनिर्भर बनाया जाये उसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्री पी.चिदंबरम व श्री ज्योतिरादित्या सिंधिया ने एक रोडमेप 6 मार्च को जारी किया था। अगला रोड़मेप निगमों में प्राथमिक शिक्षा व प्राथमिक स्वास्थ्य पर जल्द ही जारी किया जायेगा।

पूर्व पर्यावरण मंत्री श्री जयराम रमेश ने कहा कि 2011 में जिस समय यूपीए की सरकार केन्द्र में थी उस समय निर्मल भारत अभियान की शुरुआत की गई थी ताकि पूरे देश को खुले में शौच (defecation) से मुक्त कराया जा सके और परिणाम स्वरुप सिक्किमकेरल तथा हिमाचल प्रदेश ने अपने आपको खुले में शौच करने के मुक्त राज्य बना लिया था।  भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान भी यूपीए सरकार के निर्मल भारत अभियान का ही विस्तार है।

श्री जयराम रमेश ने कहा कि जब तक तीनों निगम पूरी तरह आत्मनिर्भर नही हो जातीजैसा कि कांग्रेस के रोड़मेप में बताया गयातब तक सारी योजनाऐं केवल पेपर पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार ही एक ऐसी सरकार है जिसने डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए केन्द्र द्वारा दी गई राशि को खर्च नही किया है।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled