भाजपा धार्मिक संस्थाओं एवं एनजीओ के बीच ले जायेगी प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को

नई दिल्ली, 17 अक्टूूबर।  दिल्ली प्रदेश भाजपा की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान टोली की आज एक बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई।  पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह-प्रभारी श्री तरूण चुघ, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सिद्धार्थन, प्रदेश अभियान टोली संयोजक श्री तिलक राज कटारिया, टोली सदस्या श्रीमती विशाखा शैलानी, श्रीमती किरण चड्डा, श्रीमती कमलजीत सहरावत सहित प्रदेश एवं सभी जिलों की अभियान टोली के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।

इस अवसर पर श्री तरूण चुघ ने कहा है कि भाजपा के लिए “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान“ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक सामाजिक दायित्व का निर्वाह है। 

श्री तरूण चुघ ने कहा कि भाजपा अब विभिन्न गैर राजनैतिक संस्थाओं, सभी धार्मिक संस्थाओं और धार्मिक गुरूओं के बीच इस कार्यक्रम को ले जाकर उनको भी इस कार्यक्रम में भागीदार बनायेगी।

उन्होंने कहा कि जिला टोलियों की सदस्य संख्या जो अब तक 6 निश्चित थी अब 11 होगी और इसमें पांच नये सदस्य अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि होंगे।  आगामी 15 नवम्बर तक प्रत्येक जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए समाज की उत्कृष्ट विभूति को ब्रेड एम्बेसडर नियुक्त किया जायेगा।

प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सिद्धार्थन ने कहा कि भाजपा के जिला अभियान टोलियों पर विशेष दायित्व है कि वह महिलाओं के बीच और दिल्ली के ग्रामीण आंचलो में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जायें।  समाज के ऐसे वर्गों की पहचान की जाये जहां आज भी कन्या जन्म को लेकर जागरूकता नहीं है और उनके बीच इस अभियान को चलाया जाये।

श्री तिलक राज कटारिया ने बैठक में आये सभी प्रतिनिधियों से कहा कि हमारा दायित्व है कि त्यौहारों में विशेषकर अष्ठमी एवं नवमी पूजन के दिन विभिन्न मंदिरों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ अभियान की चर्चा जरूर हो।  

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

milay azaadi pollution se!, milay azaadi kachre se!

तीन दुखद दुर्घटनाओं ने साबित किया यह आपकी सरकार नहीं हत्यारी सरकार है