प्रदेश भाजपा कार्यालय में भूकम्प पीडि़तों के लिये हुई प्रार्थना सभा
आपदा की घड़ी में नेपालवासियों के लिये दिल्ली भाजपा ने 5 लाख रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये
भूकम्प के कारण मृत एवं प्रभावित लोगों के लिये एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में जंतर मंतर पर मृत किसान श्री गजेन्द्र सिंह को भी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रार्थना सभा में एकत्र कार्यकर्ताओं ने विनाशकारी भूकंप में मृत लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुये प्रभावित लोगों के लिये राहत कार्य में सहयोग देने का संकल्प लिया। मृतकों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
इस अवसर पर बोलते हुये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह एक बेहद दुखद क्षण है जब हमारे पड़ोसी मित्र देश नेपाल एवं भारत के पूर्वी राज्यों पर ऐसी प्राकृतिक विपदा आई है और प्रत्येक भारतवासी इस आपदा की घड़ी में नेपालवासियों एवं प्रभावित देशवासियों के साथ खड़ा है। श्री उपाध्याय ने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं दिल्लीवासियों से राहत कार्य में सहयोग की अपील करते हुये दिल्ली भाजपा की ओर से 5 लाख रूपये प्रधानमंत्री राहतकोष में भूकम्प पीडि़तों की सहायतार्थ देने की घोषणा की। दिल्ली भाजपा 5 ट्रक चावल एवं दाल तुरंत भूकम्प पीडि़तों की सहायतार्थ नेपाल भेजेगी।
सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने भूकम्प में मृत लोगों एवं किसान श्री गजेन्द्र सिंह की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुये श्रृद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा भूकम्प पीडि़तों के लिये अपना पूर्ण सहयोग देगी और मृत गजेन्द्र सिंह के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिये कार्य करती रहेगी।
प्रार्थना सभा में भाजपा नेता श्री विजय शर्मा, विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री मांगे राम गर्ग, प्रो. जगदीश मुखी, श्री सुभाष आर्य, श्री योगेन्द्र चांदोलिया एवं श्रीमती मीनाक्षी, श्री मूलचंद चावला, श्री रामभज, श्री मेवाराम आर्य, श्री पृथ्वीराज साहनी सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।
प्रदेश भाजपा द्वारा किसान श्री गजेन्द्र सिंह की स्मृति में आयोजित कैंडल मार्च आज भूकम्प त्रास्दी में मृत लोगों के सम्मानार्थ स्थगित कर उनको भी श्रृद्धाजंलि प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा में दी गई।
Comments
Post a Comment