विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे शिक्षकों को नहीं, अहंकार में डूबे केजरीवाल सरकार के मंत्रियों को विपासना ध्यान की जरूरत - सतीश उपाध्याय
नई दिल्ली, 14 अप्रैल। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया द्वारा दिल्ली के अध्यपकों को व्यक्तित्व उभारने के लिये विपासना करने जाने की सलाह की कड़ी भत्र्सना करते हुये कहा है कि दिल्ली के स्कूल शिक्षकों को नहीं बल्कि सरकार के मंत्रियों को अपने बढ़ते अहंकार को काबू करने के लिये विपासना ध्यान के लिये जाना चाहिये।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षक अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं। शिक्षकों को वेतनमान एवं सम्मान दोनों को लेकर परेशानियां हैं पर न तो 15 साल दिल्ली में रही कांग्रेस सरकार ने, न पिछले 2 वर्ष में दूसरी बार सत्ता में आयी आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षकों के लिये कुछ करने का प्रयास किया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि नियमित शिक्षकों की मांगे हों या गेस्ट शिक्षकों के नियमितिकरण का मसला, केजरीवाल सरकार सभी पर लापरवाही बरत रही है और अब श्री सिसोदिया का विपासना ध्यान करने का यह सुझाव शिक्षकों से एक भद्दा मजाक है।
Comments
Post a Comment