वाहन व ई-रिक्शा के दो सक्रिय चोरों की गिरफ्तारी
एएटीएस/ पश्चिमी जिला पुलिस ने दो सक्रिय वाहन व ई-रिक्शा चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, जिनसे एक चोरी की स्कुटी व पाँच चोरी की ई-रिक्शा बरामद हुई हैं ।
1.
नदीम उर्फ भीम पुत्र रहीमुद्दीन पता झुग्गी गैस गोदाम, पीवीसी मार्किट ज्वाला पुरी, दिल्ली, उम्र 28 साल, शैक्षणिक योग्यता – पाँचवी कक्षा ।
आरोपी ने ज्वाला पुरी दिल्ली से कक्षा चार तक की शिक्षा प्राप्त की । आरम्भ मे उसने आजादपुर व कमला नगर मे जुतों के शोरुम मे काम किया तथा बाद मे टैन्ट लगाने का व डीजे वाले के पास काम किया । इसी दौरान वह आपराधिक किस्म के लोगों के सम्पर्क मे आ गया तथा नशा आदि भी करने लगा ।
पिछले केसों मे संलिप्तता: -
क्रम संख्या
|
एफ आई आर संख्या
|
धारा
|
थाना
|
1.
|
247/11
|
298/307/34 भारतीय दण्ड संहिता
|
मियाँवाली नगर
|
2.
|
211/11
|
25/54/59
शस्त्र अधिनियम
|
पंजाबी बाग
|
3.
|
100/12
|
457/380/411/34 भारतीय दण्ड संहिता
|
मियाँवाली नगर
|
रामसागर उर्फ लांबा पुत्र स्वर्गीय मुलचन्द पता ऩए पुल के पास गली नम्बर दो, निहाल विहार, दिल्ली, उम्र 30 साल, काम की तलाश मे दिल्ली आ गया व सीलमपुर, आनन्द विहार घरेलु नौकर का काम किया । बाद मे महिपाल पुर मे कबाङे का भी काम किया । तीन साल पहले वह निहाल विहार मे आकर रहने लगा व रिक्शा चलाने लगा । इसी दौरान वह अपने सह-आरोपी नदीम उर्फ भीम के सम्पर्क मे आ गया व चोरी आदि की आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहा है ।
सुलझाए गए मामले: -
1.
एफआईआर संख्या
305/15, , धारा 379 भारतीय दंड संहिता, थाना विकास पुरी, दिल्ली ।
2.
एफआईआर संख्या
99/14, धारा 379 भारतीय दंड संहिता, थाना निहाल विहार, दिल्ली ।
3.
एफआईआर संख्या
1492/14, धारा
379 भारतीय दंड संहिता, थाना उत्तम नगर, दिल्ली ।
4.
एफआईआर संख्या
107/15, धारा
379 भारतीय दंड संहिता, थाना मिँयावाली नगर, दिल्ली ।
5.
एफआईआर संख्या
438/15, धारा
379 भारतीय दंड संहिता, थाना उत्तम नगर, दिल्ली ।
6.
एफआईआर संख्या
284/15, धारा
379 भारतीय दंड संहिता, थाना उत्तम नगर, दिल्ली ।
बरामदगी: -
क्रम संख्या
|
बरामदगी
|
एफआईआर संख्या,
दिनाँक, धारा
व थाना
|
1.
|
होन्डा एक्टिवा स्कुटी नम्बर DL 4S BF 9475
|
एफआईआर संख्या
305/15,
दिनाँक , धारा 379 भारतीय दंड संहिता, थाना विकास पुरी, दिल्ली
|
2.
|
ई-रिक्शा
|
एफआईआर संख्या
99/14, दिनाँक 21/02/14, धारा
379 भारतीय दंड संहिता, थाना निहाल विहार, दिल्ली
|
3.
|
ई-रिक्शा
|
एफआईआर संख्या
1492/14, दिनाँक 14/12/14, धारा
379 भारतीय दंड संहिता, थाना उत्तम नगर, दिल्ली
|
4.
|
ई-रिक्शा
|
एफआईआर संख्या
107/15, दिनाँक 13/02/15, धारा
379 भारतीय दंड संहिता, थाना मिँयावाली नगर, दिल्ली
|
5.
|
ई-रिक्शा
|
एफआईआर संख्या
438/15, दिनाँक 26/03/15, धारा
379 भारतीय दंड संहिता, थाना उत्तम नगर, दिल्ली
|
6.
|
ई-रिक्शा
|
एफआईआर संख्या
284/15, दिनाँक 26/02/15, धारा
379 भारतीय दंड संहिता, थाना उत्तम नगर, दिल्ली
|
दिनाँक 12/04/2015 को एएटीएस पश्चिम विहार मे तैनात सिपाही हरिप्रकाश को सुचना मिली थी कि दो शख्स जिनके नाम नदीम उर्फ भीम व राम सागर उर्फ लांबा है जो कि दोनो वाहन व ई-रिक्शा चोरी मे सक्रिय है, संभवतः चोरी की स्कुटी पर साँई बाबा चौक से होते हुए पीवीसी मार्किट की तरफ जाऐंगें, अगर रेड की जाए तो पकङे जा सकते हैं । सुचना तुरन्त निरिक्षक एएटीएस/ पश्चिमी जिला को बतलाई गई जिन्होने इस संबंध मे उच्च अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर, प्रधान सिपाही वेद प्रकाश व रिषी कुमार, सिपाही हरिप्रकाश, अजय व योगेश कुमार को मिलाकर एक रेडिंग पार्टी गठित की व तुरन्त कार्यवाही करने का आदेश दिया । उक्त टीम ने निरिक्षक एएटीएस/ पश्चिमी जिला व सहायक उपायुक्त पुलिस आपरेशन पश्चिमी जिला के नेतृत्व मे कार्य करते हुए समय करीब तीन बजे शाम साँई बाबा चौक के पास भैरा इन्कलेव की और से आने वाली सङक पर बैरिगेटिंग लगाकर वाहनो की चैकिंग शुरु की ।
भैरा इन्कलेव की और से दो शख्स एक ग्रे रंग की होन्डा एक्टीवा स्कुटी पर आते हुए दिखाई दिए । जो पुलिस की मौजुदगी देखकर चैकिंग से कुछ दुर पहले स्कुटी रोककर आनन-फानन मे वापस मोङने की कोशिश करने लगे । मुखबर के ईशारा पाने पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों शख्सों को स्कुटी नम्बर DL 4S BF 9475 सहित काबु किया । जिन्होने अपना नाम नदीम उर्फ भीम व रामसागर उर्फ लांबा बतलाया । जाँच पर पता चला कि यह स्कुटी थाना विकास पुरी से चोरीशुदा है । तदनुसार उक्त दोनो शख्सों को गिरफ्तार किया गया ।
Comments
Post a Comment