दिल्ली भाजपा ने डूसू चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए छात्रों को बधाई दी है
नई दिल्ली, 11 सितम्बर || दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छात्रों द्वारा किये गये आज शांतिपूर्ण मतदान के लिए बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली के विभिन्न प्रातः कालीन कालेजों में कालेज यूनियनों के अब तक आये चुनाव परिणामों में ए.बी.वी.पी. से संबंधित छात्र नेताओं की विजय छात्रों का एक स्वस्थ्य निर्णय दर्शाता है।
भाजपा ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस चुनाव में सी.वाई.एस.एस. एवं एन.एस.यू.आई. द्वारा किये गये भारी धन-बल उपयोग की जांच करवाये।
उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली के विभिन्न प्रातः कालीन कालेजों में कालेज यूनियनों के अब तक आये चुनाव परिणामों में ए.बी.वी.पी. से संबंधित छात्र नेताओं की विजय छात्रों का एक स्वस्थ्य निर्णय दर्शाता है।
भाजपा ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस चुनाव में सी.वाई.एस.एस. एवं एन.एस.यू.आई. द्वारा किये गये भारी धन-बल उपयोग की जांच करवाये।
Comments
Post a Comment