केजरीवाल का ट्वीट कि वे अगले विधानसभा सत्र में लोकपाल बिल लाना चाहते हैं उनके लोकपाल की नियुक्ति के प्रति गैरजिम्मेदाना और टालू रवैये को दर्शाता है -विजेन्द्र गुप्ता
नई दिल्ली, 29 सितम्बर। नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का आज जनलोकपाल बिल पर किया गया ट्वीट उनके गैरजिम्मेदाराना और टालू रवैये को दर्शाता है । उनका यह कहना कि यह बिल लगभग तैयार है और आप सरकार संभवतः विधानसभा के अब आगामी सत्र में इसको सदन के पटल पर ला सकती है, उनका लोकायुक्त के प्रति हल्केपन को दर्शाता है । जो व्यक्ति पिछले आठ महीनों में लोकायुक्त को सदन में नहीं ला सका वह आज बिल संभवतः विधान सभा में लाने की बात कर रहा है । ऐसा प्रतीत होता है कि मान्य मुख्यमंत्री लोकायुक्त के विषय पर मान्य उच्च न्यायालय के आदेशों की अनदेखी कर लोकायुक्त को नियुक्त न करने का मार्ग खोज रहे हैं ।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह जवाब देना होगा कि यदि वह भ्रष्टाचार के विरूद्ध थे तो उन्होंने लोकायुक्त की नियुक्ति में इतना विलम्ब क्यों किया ? दोहरा बोलने वाले केजरीवाल अब यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोकायुक्त का पद कभी भी न भरा जा सके ।
आप सरकार व संगठन ने बिना किसी शर्म व झिझक के अभी तक अपने भ्रष्ट मंत्रियों व विधायकों का बचाव किया है । जब प्याज का घोटाला उजागर हुआ तब केजरीवाल ने दखल नहीं दी । सरकार का वर्तमान व्यवहार यह प्रदर्शित करता है कि वह भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही में कतई गम्भीर नहीं है । भ्रष्टाचार के विरू द्ध लड़ाई तो चुनावी स्टंट प्रतीत होती है ।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह जवाब देना होगा कि यदि वह भ्रष्टाचार के विरूद्ध थे तो उन्होंने लोकायुक्त की नियुक्ति में इतना विलम्ब क्यों किया ? दोहरा बोलने वाले केजरीवाल अब यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोकायुक्त का पद कभी भी न भरा जा सके ।
आप सरकार व संगठन ने बिना किसी शर्म व झिझक के अभी तक अपने भ्रष्ट मंत्रियों व विधायकों का बचाव किया है । जब प्याज का घोटाला उजागर हुआ तब केजरीवाल ने दखल नहीं दी । सरकार का वर्तमान व्यवहार यह प्रदर्शित करता है कि वह भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही में कतई गम्भीर नहीं है । भ्रष्टाचार के विरू द्ध लड़ाई तो चुनावी स्टंट प्रतीत होती है ।
Comments
Post a Comment